भाजपा प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी मंजीत राठौड़ ने मेयर से लिया आर्शीवाद
ऋषिकेश 28 मई । – भाजपा प्रदेश के सह सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए मनजीत सिंह राठौड़ ने आज दोपहर नगर निगम महापौर से आशीर्वाद लिया।
शुक्रवार को पार्टी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी राठौड़ ने कैम्प कार्यालय में मेयर से मुलाकात की।इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो योग्यता के आधार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बड़ाने का अवसर प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि मिशन 2022 में सोशल मीडिया एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका में होगा। भाजपा शीर्ष नेतृत्व चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया का किस तरह उपयोग किया जाएगा, इसको लेकर खाका तैयार करने में जुटा है।
मेयर ने नव नियुक्त प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी मंजीत को उनके अग्रीम भविष्य की.शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोशल मीडिया की पहुंच आज हर व्यक्ति हर घर तक है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्व पर खरा उतरकर सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की उपल्धियों को जनता तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगें।
Leave a Reply