Advertisement

टोल प्लाजा के विरोध मे चल रहे ,धरने को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने दिया अपना समर्थन


 

ऋषिकेश, 29 मई ।नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध मे चल रहे धरने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया ।ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि यह टोल प्लाजा मानक के विरुद्ध बनाया जा रहा है ।

जो कि आम जनता के हितों पर कुठाराघात है, जहाँ एक ओर सरकार ने लोगो के रोजगार को छीन लिया है वही दूसरी ओर सरकार टोल प्लाजा का बोझ जनता के ऊपर डालने का काम कर रही है, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि मैं विषय में हाइवे प्राधिकरण के सचिव से वार्ता करूँगा ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला कहा कि आज धरने को चौथे दिन हो गया है परंतु शासन प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाइंदा धरना स्थल पर नही पहुंचा है यह अपने आप में निंदनीय है । जल्द ही आंदोलन को उग्र रूप से चलाने पर रणनीति बनाई जाएगी ।

धरना स्थल पर प्रधान संगठन के ज़िलाध्यक्ष सोबन कैन्तुरा, श्यामपुर न्याय पंचायत के अध्यक्ष विजयपाल जेठुरी, जयेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, उपप्रधान खैंरी रोहित नेगी, ग्रामसभा गौहरी माफ़ी प्रधान रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, खदरी ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि शांति थपलियाल, सागर गिरी प्रधान रायवाला , प्रभाकर पैन्यूली, राजेश व्यास, शीशपाल पंवार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *