ऋषिकेश /श्रीनगर 30 मई ।आज दिनांक 30 मई 2021 को सुबह 3:30 बजे के लगभग बादल फटने के कारण पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर स्थित आमसेरा का गदेरा, ग्राम बेंजवाडी में मलबे में बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आने से मोटर मार्ग पूर्णतया बंद हो गया। बादल फटने के कारण आए मलबे में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं व एक वाहन के मलबे में दबे होने की आशंका है।
उक्त सभी वाहन गदेरे के आस पास खड़े किए गए थे। बादल फटने के कारण आए मलबे से गदेरे किनारे बनी अनुज ममगाईं की गौशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है मवेशी सुरक्षित हैं। पुलिस बल व ग्रामवासी मौके पर मौजूद हैं।
Leave a Reply