ऋषिकेश, 30 मई ।उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आव्हान पर भाजपा सरकार के दौरान देशभर में बढ़ती महंगाई ओर बेरोजगारी के साथ प्रदेश की लचर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने सांकेतिक उपवास कर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में किए गए उपवास व धरने के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार के चलते लगातार देश व प्रदेश में महँगाई चरम पर है ,साथ ही स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल हो चुकी हैं । जिसके कारण आज आम जन परेशान है ।अगर जल्द ही महंगाई पर रोक ना लगाई गई व स्वास्थ्य सेवाएँ बहाल ना की गई तो शांति पूर्ण आंदोलन उग्र आंदोलन मैं बदला जायेगा। जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
उपवास करने वालों में महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, राजकुमार भतासिये , सरोज देवराडी, नन्द किशोर जाटव, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Leave a Reply