ऋषिकेश, 04 जुलाई ।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा ज्योति विशेष स्कूल मे विशिष्ट दिव्यांगजन कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 60 मानसिक दिव्यांगों को वैक्सीनेशन की पहली खुराक देकर लाभान्वित किया गया। रविवार को आयोजित
कार्यक्रम में 83 दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें दिव्यांग जनों को विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का पंजीकरण तथा कृत्रिम अंग के अतिरिक्त सहायक उपकरण का भी आंकलन किया गया ।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से डा० नीलम पयाल, राहुल सक्सेना,अंकित कुमार एवं शुभांग कृत्रिम ऑर्गेनाइजेशन से तेजस पंडित के अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समन्वयक निरुपमा सूद तथा उमेश ग्रोवर, शकीरा ना डॉ अनिल भट्ट दुर्गेश मंजू शुक्ला कुलदीप बिष्ट उपस्थित रहे।
ज्योति विशेष स्कूल के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया ज्योति विशेष स्कूल विगत 27 वर्षों से मानसिक दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण पर कार्य कर रहा है। हमारा पूर्ण प्रयास है दिव्यांग जनों को सशक्तिकरण कर उनका मार्गदर्शन करें।
वही स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश भाटिया ने कहा हमारा समस्त स्टाफ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित भावना से कार्य कर रहा है इस महामारी के समय में दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन बहुत महत्वपूर्ण है सभी को चाहिए दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन कर प्राथमिकता दें।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समन्वयक निरूपमा सूद ने उपस्थित 40 से अधिक दिव्यांग जनों के विशिष्ट पहचान पत्र पंजीकृत किए ।जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून भारत सरकार द्वारा दी जा रही उन सभी योजनाओं का लाभ विशिष्ट पहचान पत्र से दिव्यांगजन ले सकते हैं जो उनके लिए हैं।
दिव्यांगजन शिक्षा पुनर्वास व्यवसायिक प्रशिक्षण स्वरोजगार आदि से लाभान्वित किए जा रहे हैं जनपद देहरादून के दिव्यांगजन शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीनेशन से लाभान्वित होकर पुनः पुनर्वास प्रक्रिया में आएंगे। अनंत मेहरा ने बताया आगामी 10 जुलाई के बाद आईडीपीएल,बापू ग्राम में दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन से लाभान्वित किया जाएगा। ऐसे बहुत से दिव्यांगजन अभी भी वैक्सीनेशन से वंचित रहे हैं ।
हमारा उद्देश्य सभी दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन से लाभान्वित करना है। लाभान्वित दिव्यांग जनों में विष्णु सक्षम आशा नेगी अखिल मैथानी हेमंत गुरुंग रोहित गुप्ता सुमन मंगाई राकेश घोष सौरव अरुण शर्मा विकास रावत कीर्ति चौरसिया मनमोहन सिंह हिमांशु गुप्ता राहुल सैनी आंचल रावत गोपाल शर्मा मोनी ललित मोहन हिमांशु डोबरियाल धर्मेंद्र यादव अर्चना सरिता विमलेश आदि 52 दिव्यांग जनों के अतिरिक्त कुल 80 दिव्यांग जनों को अन्य रूप से लाभान्वित किया गया।
,इस अवसर पर जिला प्रशासन देहरादून के निर्देश पर दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र द्वारा श्री भरत मंदिर एजुकेशन सोसायटी की संस्था ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग जनों को वैक्सीन लगाई गई. शिविर के आयोजन में संस्था के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्या कमलेश भाटिया, शशि राणा, अनिल भट्ट, रंजन अंथवाल दुर्गेश, राहुल सक्सेना, नीलम पयाल, अंकित, विमल व सोमदत्त आदि ने सहयोग प्रदान किया.
Leave a Reply