Advertisement

चार धाम तीर्थ पुरोहित समिति हकहकूक धारी महापंचायत समिति देवस्थानम बोर्ड मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का करेगी घेराव


चार धाम तीर्थ पुरोहित समिति हक हकूक धारी महापंचायत समिति देवस्थानम बोर्ड ने पारित किए तीन प्रस्ताव,

ऋषिकेश,07 जुुलाई। चार धाम तीर्थ पुरोहित समिति हक हकूक धारी महापंचायत समिति की ऋषिकेश में आयोजित बैठक में उत्तराखंड राज्य के नए बने मुख्यमंत्री से तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बाद पारित तीन सूत्रीय प्रस्ताव मे सरकार के विरूद्ध आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया।

बुधवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित भगवान भवन में तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महापंचायत के सभी सदस्य राज्य सरकार के विरोध में उत्तराखंड के चार धामों के अलावा सभी मंदिरोंं के पुरोहित व पुजारियों से महा पंचायत के सदस्य संपर्क कर उन्हेंं आंदोलन की आगे की रणनीति से अवगत कराय ।

साथ ही उनके साथ देवस्थानम बोर्ड के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करेगें। दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि उत्तराखंंड में आगामी मानसून विधानसभा सत्र के दौरान देवस्थानम से जुड़ेे सभी तीर्थ पुरोहित केे अतिरिक्त हक हकूकधारी देहरादून में विधानसभा का घेराव करनेे के लिए बड़ी संख्या पहुंचेंगे ।

बैठक के दौरान अंतिम प्रस्ताव में सर्वसम्मति से यह भी कहा गया ,कि चारोंं धामों में महाापंचायत द्वारा दिए जा रहे धरने प्रदर्शन को पूर्वक जारी रखेंगे ,इसी के साथ अब महापंचायत जिले तहसील स्तर पर भी धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी ।इस दौरान एसडीएम व जिला अधिकारी का घेराव भी किया जाएगा। बैठक मेंं यह भी तय किया कि आंदोलन.के दौरान सरकार की बुद्धि शुद्धि यज्ञ के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सरकार के मुंडन ,तर्पण ,सांसदों व मंत्रियों केेे पुतला दहन कार्यक्रम भी किये जायेंगे ।

इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए जाएंगे बैठक में महामंत्री हरीश डिमरी, कुबेरनााथ पोस्ती, मनोज शुक्ला ,विनोद शुक्ला, नरेश आनंद ब्रह्म कमल ,केशव तिवारी प्रवक्ता ,संजीव सेमवाल ,मुकेश सेमवाल ,विपिन सेमवाल, सुरेंद्र् प्रसाद शुक्ला ,राजकुमार तिवारी, किशन बगवाड़ी लक्ष्मीनारायण जुगराण सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *