Advertisement

मुनी की रेती में 18 नवम्बर से आयोजित किया जाएगा चार दिवसीय पिरामिड ध्यान योग कुंभ


ऋषिकेश, 16 नवम्बर । पिरामिड स्पिरिचुअल सोसायटीज मूवमेन्ट द्वारा मुनी की रेती योग महोत्सव घाट पर अट्ठारह नवंबर 21 नवंबर तक चार दिवसीय छटा ध्यान कुंभ का आयोजन किया जाएगा ।

जिसकी सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है यह जानकारी संस्था की संयोजिका अलेखिया शास्त्री ने मंगलवार को मुनी की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट में पत्रकारों को देते हुए बताया कि आज कोई भी व्यक्ति चिंताओं से मुक्त नहीं है जिसे तभी मुक्ति मिल सकती है जब वह नियमित रूप से योग करेगा ।

लेकिन पिरामिड योग साधना का जो लाभ मनुष्य को मिलता है वह उसके जीवन में पूरी तरह लाभदाई होता है उनकी संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार पिरामिड ध्यान योग कराया जा रहा है जिसका लाभ अभी तक देश दुनिया के काफी संख्या में लोग उठा चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि एस एस एम के संस्थापक ब्रह्म ऋषि सुभाष पत्री ने लाखों लोगों को एक साथ जोड़ कर समग्र विश्व को एक नई दिशा दिखाए जाने का कार्य किया है। जिसमें ध्यान पिरामिड ऊर्जा, आध्यात्मिक विज्ञान और अहिंसा मुख्य स्तंभ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान को अपनाकर अपने जीवन में तन की स्वस्थता मन की शांति बुद्धि का विकास और आत्मा का अनुभव कर अपने जीवन को नई दिशा देना है।

उन्होंने बताया कि यदि कार्तिक पूर्णिमा में संगीत ध्यान, ब्रह्म ऋषि पत्रीजी बांसुरी वादन के साथ प्रात ध्यान सांस्कृतिक नृत्य और संगीत उत्सव का आध्यात्मिक ज्ञान सत्र में भाग लिया जाए तो जीवन को शांति मिलेगी। उनका कहना था कि इस वर्ष आयोजित इस महोत्सव में भी काफी संख्या में लोग प्रतिभाग कर रहे हैं ।

पत्रकार वार्ता मे सतीश अग्रवाल , अलेखिया शास्त्री, अमूल्य शास्त्री, एन एस किशोर, पी वी राजूरामास्वामी, आदि भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *