ऋषिकेश,0 8 दिसम्बर । आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के चलते महानगर कांग्रेस ऋषिकेश द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय के सामने रेलवे रोड पर आम आदमी पार्टी का पुतला जलाकर अपना विरोध और रोष प्रकट किया।

बुधवार की सुबह नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय के संचालन में आयोजित आप पार्टी का पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आप जैसी पार्टियां उत्तराखंड में अपने राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर लोगों को गुमराह कर रही है।
और वह कांग्रेस नेताओं पर हमले कर रही है । लेकिन राज्य की जनता अब ऐसी पार्टियों के झांसे में आने वाली नहीं है और वह कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनाएगी ।कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली में झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाई है और उसी पैटर्न को वह पंजाब -गोवा और देव भूमि उत्तराखंड में ही चलाना चाह रही है । लेकिन उत्तराखंड की जनता केजरीवाल जैसे झूठे नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य पर आप पार्टी की प्रभारी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से जनता काफी आहत है ।जिसका हिसाब वह विधानसभा चुनाव मे लेगी ।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मदन मोहन शर्मा, नंदकिशोर जाटव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ,अशोक शर्मा रूकम पोखरियाल, परिवार किशनपाल सिंह विवेक तिवारी आर्यन गिरी विजय पाल सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा ,चंदन सिंह पवार, राघव भटनागर ,राकेश सिंह मियां ,परमेश्वर राजभर आदि उपस्थित थे ।















Leave a Reply