Advertisement

ऋषिकेश : प्रसिद्धि प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता का हुआ अयोजन, -फैशन शो प्रतियोगिता में 70 प्रतियोगियों ने किया प्रतिभाग


ऋषिकेश,27 दिसम्बर । प्रसिद्धि प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ऋषिकेश तीर्थ नगरी में ग्रैंड फिनाले फैशन शो का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारंभ नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के आयोजक सिमरन कौर ,शशि शर्मा, नीरज त्यागी, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र सिंह द्वारा मिस्टर एंड मिसेस ऋषिकेश के चुनाव की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को विश्व पटल पर उभारने के लिए आयोजित किया गया है ।

जिस के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड स्टार जीत राय दत्त जो कि कई बॉलीवुड मूवीस म्यूजिक एल्बम बना चुके हैं। वह भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया गया, जिसमें 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में धन जोत सिंह, जी त्यागी, शुभम शर्मा, और 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में वंशिका मलिक, जानवी ,सृष्टि रतूड़ी, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। मिस ऋषिकेश में सुनाया कौर ने प्रथम भूमिका तथा अंजलि ओर करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

मिस्टर ऋषिकेश की श्रेणी में अमन प्रजापति ने प्रथम प्रणव आहूजा, अमित शर्मा,ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 30 वर्ष से अधिक उम्र के कैटेगरी में विशेष , सीनू शर्मा ने प्रथम राजकुमार ने दूसरा और अंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 30 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में मीनू ने प्रथम सुनीता ने दूसरा एवं सुशीला और कल्पना ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस शो के दौरान नीरज त्यागी, मुख्य अतिथि वैद्यनाथ शर्मा और पुष्पा शर्मा की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही, प्रतियोगिता में मुख्य जज की भूमिका रक्षिता ,सादिक कुरेशी, ज्ञाना चावला, दिव्य पांडे अंशु आहूजा मीनू डन प्रिया अहूजा शालिनी एवं मुकेश चौधरी ने निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *