अवैध संबंध के शक में पति ने दूसरी पत्नी को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार



हरिद्वार 19 जून ।  अवैध संबंध का शक जब किसी के परिवार में पैदा हो जाता है तो वह वारदातों को किस तरह अंजाम देता है। इसकी रवानगी आज लक्सर के महाराजपुर कला गांव में देखने को मिली है जिसमें एक शख्स ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक को अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर शक था।

जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के ही गांव से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।

बता दें कि लक्सर के महाराजपुर कला गांव में  सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी को भी पास के ही गांव से घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अर्जुन बताया गया है।

सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी की 2016 में धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें पत्नी को गंभीर चोटें आई थी। लेकिन इस दौरान पत्नी की बहन की 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दोस्त की हत्या वा लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



हरिद्वार 19 जून।हरिद्वार क्षेत्र के थाना बहादराबाद  में हुए हत्याकांड व लूट के मामले का एसएसपी सेन्थिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में खुलासा किया।

हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने लूट व हत्या की वारदात को कबूल कर लिया गया है। बता दें कि 15 जून को बहादराबाद पुलिस को रोहलकी अंडरपास के पास अज्ञात युवक का शव लहुलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी।
मृतक की पहचान रोहित निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई थी।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया गया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही मुखबिर की सूचना पर 18 जून को मिलिट्री ग्राउंड के पास शुभम पुत्र बाबूराम निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी, हरिद्वार को पकड़ा।

आरोपियों से सख्त रवैया अपनाते हुए  पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह मृतक रोहित का दोस्त है। उसके द्वारा रोहित से पार्टी मांगी गई थी। िजसके चलते बहादराबाद से शराब खरीदी गई जिसके पैसे रोहित ने अपनी जेब से निकालकर दिए। रोहित के पास काफी पैसे थे जिसके चलते उसे लालच आ गया और उसने रोहित के साथ शराब पीकर सत्या गैस एजेंसी के पास ले जाकर वहां मकई के खेत में उसकी गर्दन पर कैंची से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि रोहित का सामान उसने नहर में डाल दिया व उसका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल अपने दोस्त अंकुर पुत्र राकेश व मनीष पुत्र राजेश निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी, हरिद्वार को दे दिए। आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कैंची व घटना करते समय अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े और लूटे हुए 6500 सौ रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी के दोस्त अंकुर व मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने ढाई हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। साथ ही उप निरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा भी नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

गंगा उफनती हुई पहुंची खतरे के निशान पर, लोगों के घरों में 3 से 4 फुट पानी भरा



प्रशासन ने एहतियातन गंगा तट के किनारे रह रहे लोगों से घाटों को कराया खाली

ऋषिकेश,19जून । पहाड़ों में लगातार बारिश होने की वजह से गंगा का जलस्तर भयावह रूप से बढ़ रहा है। जहां देवप्रयाग -रूद्रप्रयाग और श्रीनगर में गंगा के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर दिया है। वहीं ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान तक करीब-करीब पहुंच चुका है। जिसके बाद से घाटों को खाली करवा लिया गया है। बारिश से गंगा की सहायक नदियां भी उफान भर रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश में , अलर्ट जारी कर दिया है। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला में गंगा घाट, त्रिवेणी घाट, मायाकुण्ड, चंद्रेश्वर नगर में पानी भर गया है।

गंगा नदी में ओर उसकी सभी सहायक नदियों ने अपना रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है वहीं चंद्रभागा नदी में भी जल स्तर में काफी बढ़ोतरी हो गई है जिससे चंद्रभागा के किनारे चंदेश्वर नगर स्थित वार्ड नंबर 3 में लोगों के घरों में 3 से  4 फुट  पानी भर गया है ।

जिसके कारण लोगों के घरों में रखा सभी सामान  खराब हो चुका है। प्रभावित लोगों को  प्रशासन द्वारा  धनवंतरी धर्मशाला में उनके रहने खाने का इंतजाम कर उनका वहां अस्थाई रूप से रहने का इंतजाम कर दिया गया है ।जनप्रतिनिधियों का प्रशासन से मांग है कि प्रभावित लोगों को उनके हुए  नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए ।

वहीं पार्षद रूपा देवी का कहना है कि सभी प्रभावित लोगों को हटा कर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है ।तथा गंगा तट पर आने वाले सभी व्यक्तियों को गंगा के किनारे से हटाया जा रहा है। और लोगों को अलर्ट कर सूचित किया जा रहा है कि कोई भी गंगा के किनारे ना जाए।

उधर मुनी की रेती नगर पालिका द्वारा भी पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट  किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति गंगा नदी के किनारे  पर ना जाए ।गंगा घाट पर जाने वाले सभी लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद से गंगा के घाटों से दूर हटाया जा रहा है।

शुक्रवार की रात करीब 9 बजे से त्रिवेणी घाट में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा , जो कि देखते ही देखते एक घंटे में जलस्तर चेतावनी के निशान तक पहुंच गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के संचालन में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट में अनाउंसमेंट कर घाट को खाली करवाया गया। केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शनिवार की दोपहर 11:00 बजे 339.50 पर चेतावनी का निशान होता है और 340. 50 पर खतरे का निशान होता है। जबकि अभी गंगा का जलस्तर 340. 48 पर है ,जो कि लगातार बढ़ रहा है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक ही रहेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गंगा का जल स्तर 337.50 पर रहता था।

 

त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने कहा कि जैसे ही गंगा के जलस्तर बढ़ने की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत त्रिवेणी घाट को खाली करवाया गया। साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा चंद्रेशनगर जाकर भी गंगा किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए कहा गया। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वे गंगा किनारे ना जाए।

वहीं लगातार हो रही वर्षा के कारण स्वर्ग आश्रम ,परमार्थ निकेतन, सहित राम झूला के सभी घाट गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, वहीं शनिवार की रात से लगातार हो रही वर्षा के कारण नगर के कई मोहल्ले भी जलमग्न हो गए हैं ।जिसके कारण छोटे-छोटे नाले भी जलमग्न होने के कारण उनका पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे लोगों का चलना भी दूभर हो गया है सबसे अधिक पानी क्षेत्र बाजार तिलक रोड देहरादून रोड वह रेलवे रोड पर बह रहा है जिसके कारण छोटे छोटे वाहन भी पानी में फंस जाने के कारण बंद हो गए हैं।

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचा, पुलिस ने गंगा तट के आसपास की आबादी क्षेत्रों मैं अनाउंसमेंट कर अलर्ट रहने को कहा



ऋषिकेश 18 जून । उत्तराखंड में मानसून ने अभी प्रवेश भी नहीं किया है परंतु अभी से बारिश ने पहाड़ी इलाकों में अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है । उत्तराखंड की पहाड़ियों में लगातार बारिश होने की वजह से गंगा का जलस्तर भयावह रूप से बढ़ रहा है। जहां अलकनंदा और पिंडर नदियों ने उफान लेना शुरू कर दिया है वही देवप्रयाग रूद्रप्रयाग और श्रीनगर में गंगा के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर दिया है। यहीं से नीचे उतरते ऋषिकेश में गंगा  जलस्तर चेतावनी के निशान तक करीब पहुंच चुका है।  शुक्रवार रात करीब 9 बजे त्रिवेणी घाट में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा देखते ही देखते एक घंटे में जलस्तर चेतावनी के निशान तक पहुंच गया।

गंगा में भरते हुए जलस्तर को देखते हुए किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए  ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट में अनाउंसमेंट कर घाट को खाली करवाया गया। ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के खुले प्लेटफार्म पर काफी मात्रा में भिक्षा मांगने वाले सोते हैं जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा खाली करा दिया गया है और उनके लिए उचित धर्मशाला में सोने की व्यवस्था करा दी गई है।

केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 339.50 पर चेतावनी का निशान होता है और 340. 50 पर खतरे का निशान होता है। जबकि अभी गंगा का जलस्तर 339. 20 पर है और लगातार बढ़ रहा है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे ही रहेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गंगा का जल स्तर 337.50 पर रहता है

 


यहां पर त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला केेे अनुसार त्रिवेणी घाट  पर सोनेे वाले सभी लोगो को हटाकर  उचित स्थान पर पहुंचा दिया गया है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा द्वारा चंद्रेशनगर और माइक उनकेे सभी संवेदनशील स्थान जोकि गंगा किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए कहा गया। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वे गंगा किनारे ना जाए।

भिखारी के भेष बना दिन में रेकी कर चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने के आरोप में तीन गिरफ्तार, वृद्धा की हत्या भी कबूली



हरिद्वार 18 जून। उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में बाहरी प्रदेशों से आए अपराधियों द्वारा दिन पर दिन वारदातों को अंजाम देतेेे जा रहे हैं उसी कड़ी में हरिद्वार मैं थाना कनखल  क्षेत्र स्थित मिस्सरपुर भागीरथी विहार कॉलोनी में 20 मई को हुई 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि 4 आरोपी की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। कनखल थाने में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की हुई थी।
पुलिस की जांच में आरोपियों ने कबूला की वह सभी लोग दिन में शनि दान और अन्य तरह से भीख मांगने का काम करते हैं। दिन में रेकी करने के बाद रात को डकैती और लूट की घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों को मृतक वृद्ध महिला ने कई बार दान दक्षिणा भी दी थी।

भीख मांगने के दौरान 20 मई को दिन में वृद्धा के घर में ताला लगा देख उन्होंने लूट करने की योजना बनाई और रात को ही वारदात को अंजाम दे दिया। 20 मई की रात चारों आरोपी साइकिल से वृद्धा के घर पहुँचे थे। हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि चारों आरोपी बाहर लगे कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे।

लूट के दौरान वृद्ध महिला का मुंह और हाथ-पैर बांध दिए थे। जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक जांच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपियों में सोमपाल यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। जबकि नीटू और सोनवीर लक्सर क्षेत्र के निवासी हैं। इस इस हत्याकांड में शामिल मीनू नाम का आरोपी फरार है।

कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सोनवीर और सोमपाल पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा फरार चौथे आरोपी मीनू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
वृद्ध महिला के हत्याकांड का सकुशल खुलासा करने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

हरिद्वार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए शीघ्र करें भूमि का चयन: महाराज,अधिकारियों को दिए निर्देश



हरिद्वार 18जून । पर्यटन, तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में शुकवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि चयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी  सी0 रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि चयन के लिये एक कमेटी गठित की गयी है, जिसने भूमि के लिये हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया है।
पर्यटन, तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री  सतपाल महाराज ने बैठक में बोलते हुये कहा कि हरिद्वार धर्म नगरी है। इसका बहुत बड़ा महत्व है। यहां से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रारम्भ होने से विभिन्न उद्देश्यों के लिये विश्व के कई देशों से आवा-गमन होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा यह हमारे भविष्य के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का हवाई सम्पर्क विश्व के लगभग सभी देशों से होना ही चाहिये।

इस मौके पर पर्यटन तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री  महाराज ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु जो मानक निर्धारित किये गये हैं, के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये विस्तृत विचार-विमर्श किया।  सतपाल महाराज ने बैठक में नागरिक उड्डयन एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु संभावित भूमि का मौका मुआयना करके अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि भूमि के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर प्रस्ताव आदि बनाने की आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक ज्वालापुर  सुरेश राठौर, एडीएम(वित्त एवं राजस्व)  के0के0 मिश्रा, डी0सी0 लक्सर  शैलेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम भगवानपुर  स्मृता पंवार, एस0डी0एम0 सन्तोष पाण्डे, नागरिक उड्डयन, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थेे।

महिलाओं के शोषण पर बनी शार्ट मूवी “नेहा” हुई रिलीज



समाज को महिलाओं के प्रति जागरूक करती फिल्म।

फिल्म के सभी कलाकार धर्मनगरी से लिए गए।

गणेश वैद। हरिद्वार,18जून। नवरंग एंटरटेनमेंट के सौजन्य और आर के स्टूडियो के बैनर तले बनी शॉर्ट हिंदी मूवी “नेहा” इन दिनों यू ट्यूब काफी लोकप्रिय हो रही है। समाज में महिलाओं व लड़कियों के साथ होने वाली असमाजिक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में हिमानी बिष्ट है,फिल्म का निर्माण अजय चतुर्वेदी और निर्देशन राहुल सैनी द्वारा किया गया।

यू ट्यूब पर दिखाई जाने वाली संदेश परक शॉर्ट फिल्म “नेहा” में सभी कलाकार स्थानीय है। कई टीवी चैनल्स पर एंकर रह चुकी नेहा बिष्ट ने फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है। फिल्म यूट्यूब पर आने के बाद लोगो द्वारा काफी पसंद की गई। फिल्म को देखकर लोग भावुक भी हुए।

शॉर्ट फिल्म में आए दिन लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओ के बाद परिजनों द्वारा छुपाना, उनकी पढ़ाई को रोकना, या उनकी शादी जल्दी करवाना जैसे मेन दृश्यों को फिल्माया गया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर अजय चतुर्वेदी ने शॉर्ट फिल्म की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी फिल्म का मकसद समाज में फैली उन बुराइयों को दिखाकर दूर करना है जिसमे छोटी बच्चियों,लड़कियों के साथ होने वाली शारीरिक शोषण के बाद उनके परिजनों द्वारा समाज में बदनामी के डर से ऐसी घटनाओं को दबा देना,जिससे एक ओर जहां बच्चियों की दबी प्रतिभा कोड़बा दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे असमाजिक तत्वों को बढ़ावा भी दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद इस फिल्म के माध्यम से यही संदेश देना है कि ऐसी किसी भी घटना को दबाने के बदले उनका कड़ा प्रतिरोध कर घटनाओं को रोकना है। नवरंग एंटरटेनमेंट व आरके स्टूडियो निरंतर ऐसे ही समाज की जागरूकता पर आधारित शॉर्ट फिल्म बनाता रहा है ।पूर्व में भी “कलयुगी बेटा” जैसी संदेश परक फिल्म रिलीज हो चुकी है।

फिल्म को डायरेक्शन देने वाले राहुल सैनी ने कहा कि हम निरंतर ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो समाज में जागरूकता लाएं और आगे भी हमारी ऐसी शॉर्ट फिल्म आएंगी। शॉर्ट फिल्म का टीम में हिमानी बिष्ट, रति सक्सेना, प्रवीण कपिल, रश्मि चतुर्वेदी, काव्या चतुर्वेदी, जिया चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता, दीपांकर, सोनू, सत्यम सैनी, पवन कुमार कलाकारों ने भूमिका निभाई।

ऋषिकेश आईडीपीएल कोविड केयर सेंटर में अब म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का भी उपचार किया जाएगा



ऋषिकेश ,18 जून।आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में अब म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का उपचार भी किया जाएगा। सेंटर में पहुंचने वाले म्यूकर ग्रसित रोगियों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।

गौरतलब है कि अभी तक यहां केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किए जाने की सुविधा थी। विशेषरूप से कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गए 500 बेड की सुविधा वाले इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन बीते माह 26 मई को सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा किया गया था।

एम्स निदेशक रवि कांत ने इस बाबत बताया कि म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का इलाज करने के लिए एम्स में उच्च अनुभवी चिकित्सकों की टीम और पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। महामारी को देखते हुए संस्थान तथा आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में कोविड और म्यूकर माइकोसिस के मरीजों का उपचार करना एम्स की पहली प्राथमिकता है।

जिसके तहत एम्स के कुशल चिकित्सकों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटी है। राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर के प्रभारी और एम्स के ट्राॅमा सर्जन डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस के रोगियों को कोविड केयर सेंटर की इमरजेंसी के माध्यम से तत्काल भर्ती किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सेंटर में भर्ती प्रक्रिया के लिए मरीजों को एम्स पहुंचने की आवश्यकता नहीं है।

यदि किसी मरीज के उपचार में मेजर ओटी की आवश्यकता हुई, तो उसे एम्स तक पहुंचाने के लिए सेंटर पर 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है। जो कि सभी मरीजों के लिए निःशुल्क है।डाॅ. उनियाल ने बताया कि सेंटर में मरीजों के लिए इलाज, भोजन, तमाम तरह के परीक्षण, दवा और एम्बुलेंस आदि सुविधाएं पूरे तौर से निःशुल्क रखी गई हैं।

मरीज के तीमारदार सांय 6 से 8 बजे तक रैबार’ डेस्क के माध्यम से अपने मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं से संबंधित पूछताछ हेतु 76690 62536 और 76690 62537 टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान खाक



श्रीनगर 18जून । कीर्तिनगर कोतवाली क्षे्रत्रांतर्गत मढ़ी चौरास में देर रात हुए अग्निकांड में दो दुकानों में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।

कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग ढाई बजे एसबीआई मढ़ी चौकी के समीप दो दुकानों में आग लग गई। पुलिस की सूचना पर कुछ देर में अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंंच गया। पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी।

चौकी इचार्ज चौरास टीकम सिंह चौहान ने बताया कि आग से रस्तोगी ज्वेलर्स और खरोला गिफ्ट सेंटर में रखा सामान जल गया है। इसके अलावा एक अन्य व्यापारी ने भी आग के धुएं से सामान खराब होने की शिकायत की है। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।

वाहन के गहरी खाई में गिरने से हुई एक की मौत, एक महिला समेत तीन लोग घायल



खिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना

श्रीनगर18 जून। खिर्सू-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार देर शाम एक टैक्सी वाहन 150 मीटर गहरी खाई मेंं जा गिरी। वाहन मेंं ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना मेंं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट और जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।
बृहस्पतिवार रात लगभग सवा आठ बजे पुलिस कंट्रोल रुम को कुलदीप सिंह ने सूचना दी कि चोरकंडी गांव के समीप एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली से एसएसआई रणवीर रमोला और चौकी इंचार्ज कलियासौड़ अजय कुमार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
रमोला ने बताया कि वाहन लगभग 150 मीटर नीचे गिरा हुआ था। इसमेेंं 4 लोग सवार थे। दुर्घटना में सोबत सिंह रावत (65) पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम मोल्ठा (रुद्रप्रयाग) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से 3घायलों को सड़क पर लाने के बाद अस्पताल भेजा गया। घायल वाहन चालक राकेश, गजेंद्र प्रसाद और रेखा देवी भंडई पोखरी (पौड़ी) के रहने वाले हैं। रमोला ने बताया कि वाहन चालक राकेश वाहन में ही फंस गया था।

उसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहन निकाला जा सका। उसको उपचार हेतु जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है। शेष दो बेस अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्घटना के शिकार लोग खेड़ाखाल से भंडई गांव आ रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विगत रात्रि तेज बारिश हो रही थी। धुंध भी छाई हुई थे। ऐसे में अनुमान है कि ड्राइवर ने मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया।