ऋषिकेश 7 फरवरी। नरेंद्रनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने एक न्यूज पोर्टल में स्थानीय विधायक पर मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप लगाया। जिस पर सोमवार को पालिकाध्यक्ष रतूड़ी भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने मातृ शक्ति का अपमान किया है।
सोमवार देर शाम मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मुनिकीरेती में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ओमगोपाल रावत ने एक न्यूज पोर्टल स्थानीय विधायक पर उनकी पत्नी को नौकरी दिलाने का बेतुका बयान दिया। कहा कि उनकी पत्नी एक प्राइवेट संस्था में काम करती है।
फिलहाल वे व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर है। इस तरह के बयान से कांग्रेस प्रत्याशी की ओछी राजनीति का पता चलता है। इसके अलावा मनीष डिमरी ने भी अपना पक्ष रखा। कहा योग्यता के आधार पर उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिली।
उन्होंने ओमगोपाल पर मातृ शक्ति का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो वे मानहानि का केस दर्ज करेंगे। मौके सभासद वीरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।
Leave a Reply