ऋषिकेश 7 फरवरी। आज राजकीय अस्पताल ऋषिकेश की पार्किंग में से एक स्कूटी की चोरी होने की खबर मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर नेगी पुत्र चतर सिंह निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश अपने मरीज को देखने के लिए करीब 11:00 बजे ऋषिकेश राजकीय अस्पताल मैं आए थे जहां पर उन्होंने पार्किंग में अपनी एक्टिवा स्कूटी ग्रे कलर की खड़ी की थी ।
जिसका नंबर यूके 14c 3517था। स्कूटी पार्किंग में खड़ी कर उन्होंने वहां पर स्थित पार्किंग वेंडर से उसकी रसीद संख्या 20125 भी कटाई थी परंतु जब वह मरीज को देखने के पश्चात वापस जाने के लिए पार्किंग में आए उनकी स्कूटी वहां पर नदारद थी ।
जिसकी सूचना उन्होंने वहां पर उपस्थित पार्किंग वेंडर से की तत्पश्चात पार्किंग वेंडर द्वारा रसीद के आधार पर वहां पर उपस्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सागर नेगी द्वारा चोरी की गई स्कूटी की सूचना पुलिस को दी जा रही है। समाचार प्राप्त होने तक पुलिस के पास चोरी की गई स्कूटी की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Leave a Reply