ऋषिकेश ,07 फरवरी । उत्तराखंड जन एकता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कनक धनाई ने अपने 5 साल के लिए पांच वायदों.का संकल्प पत्र जारी किया । सोमवार को अपने चुनाव कार्यालय में कनक धनाई ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि वह अगर विधानसभा में जीते तो रोजगार के क्षेत्र में एम्स जैसे संस्थान में की जा रही दलाली पर रोक लगाई जायेगी।
उसके साथ राजकीय अस्पताल में उपचार में आ रही दिक्कतो को दूर करेंगे, जलमार्ग के क्षेत्र में ऋषिकेश से हरिद्वार तक वोटिंग से आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ,जिसके अंतर्गत 5 स्टॉपेज भी बनाए जाएंगे,।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऋषिकेश में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी ,पुराने डिग्री कॉलेज में जॉब का स्नातक कोर्स शुरू किया जाएगा,।
उन्होंने अपने संकल्प पत्र में यह भी कहा कि मीरा बहन के द्वारा बसाई गई समस्त बस्तियों में लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा। औद्योगिक एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिनी सिडकुल स्थापना की जाएगी ,जिसमें मातृशक्ति के सूची के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके अलावा अनेकों कार्यों को गति दी जाएगी।
घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान प्रदेश सचिव गुरुमुख सिंह, केंद्रीय मीडिया प्रभारी गोविंद बिष्ट महिला मोर्चा के अध्यक्ष आशा सिंह संगीता रानी जिला अध्यक्ष ओम अरोड़ा शिवम प्रजापति ,अभिषेक पाल, संजय, नीलम प्रजापति, राकेश कंडवाल, दीपक चौहान ,राहुल रावत ,सोम अरोड़ा, आर्यन गिरी, दीपक चौहान ,सुरेंद्र सिंह नेगी, आदी उपस्थित थे।
Leave a Reply