बाबा केदारनाथ धाम से लौट कर आ रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 लोगों की मृत्यु का समाचार, हेलीकॉप्टर सेवा पर लगी रोक



ऋषिकेश 18 अक्टूबर। बाबा केदारनाथ से दुखद समाचार सामने आ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम से लौटते हुए गरुर  के पास हेलीकॉपर क्रैश होने की सूचना मिली है जिसमें 7 लोग सवार थे। हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है।

हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लिंचोली से टीम आधे घंटे में पहुंच जाएगी।

हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण इस प्रकार है।

01.पूर्वा रामानुज0

2.कृति ब्राड0

3.उर्वी

04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

ऋषिकेश गंगा स्नान करने आए यात्री की पांव फिसलने से लगी चोट के बाद हुई मौत



ऋषिकेश ,16 अक्टूबर ‌‌‌ । झारखंड से हरिद्वार ऋषिकेश गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन करने आए परिजनों के साथ ‌वन विभाग से अवकाश प्राप्त एक व्यक्ति की जानकी पुल के निकट गंगा स्नान करते हुए पांव फिसल जाने के परिणाम स्वरूप‌ सिर में चोट लगने से मौत हो गई।

राजकीय चिकित्सालय में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण यादव 76 वर्ष पुत्र‌‌ झम्मन यादव निवासी बारी साखी थाना गिद्धौर जिला चतरा झारखंड जो कि परिवार जनों के अतिरिक्त गांव के 70 लोगों ‌के साथ‌ बस द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए थे ,और वह रविवार की सुबह 6:00 बजे जब वह जानकी पुल के निकट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, कि अचानक उनका पांव फिसल गया। जिसके कारण उनके सिर में चोट लगी और उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय परिजन लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पुलिस को दे दी गई है, जिसने शव का‌ पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स भेज दिया है, और मामले की जांच की जा रही है। मृतक झारखंड वन विभाग वन कर्मचारी पद से अवकाश प्राप्त है।

स्कॉर्पियो गिरी गहरी खाई में,  दो लोगों की हुई मौत



 

ऋषिकेश, 16 अक्टूबर । जिला ‌टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर शनिवार की देर रात एक स्कार्पियो कार के गहरी खाई में जा गिर जाने के ‌ परिणाम स्वरूप दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग से एक स्कार्पियो संख्या UK10 8266 जो मेण्डखाल-लावणी मार्ग में गिर गई , उसमें सवार दो व्याक्तियों की मौत हो गई।

रविवार सुबह उक्त घटना की ‌सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है ।‌‌ जिसने रेस्क्यू कर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है।

ऋषिकेश: बांदीकुई ट्रेन से टकराकर महिला की श्यामपुर में हुई मौत



ऋषिकेश, 12 अक्टूबर‌ ।हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही बांदीकुई एक्सप्रेस से एक महिला की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।

बुधवार को राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही बांदीकुई ट्रेन से श्यामपुर स्थित हाट बाजार के सामने एक लगभग 34 वर्षीय महिला संतोषी पत्नी रविंद्र नौटियाल निवासी भल्ला फार्म ‌की टकरा जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई,।

जिसकी सूचना पर पहुंची आपातकालीन 108 सेवा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, जो कि मामले की जांच में जुटी है।

 वहीं राजकीय चिकित्सालय पहुंची संतोषी की बहन लक्ष्मी ने बताया कि संतोषी के पति जम्मू में फौज की सेवा दे रहे हैं और संतोषी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। 

कोलकाता से ऋषिकेश राफ्टिंग करने आए 8 पर्यटको की राफ्ट‌‌ ‌शिवपुरी में पलटी, एक की हुई मौके पर मौत जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई – खुशाल सिंह नेगी



ऋषिकेश 11 अक्टूबर । कोलकाता से परिवार के साथ ऋषिकेश राफ्टिंग करने आए आठ‌ पर्यटकों से भरी एक राफ्ट के गंगा में पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि राफ्ट के गाइड द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी शुभाशीष वर्मन 62 वर्षीय अपनी तीन बेटियों सहित 8 लोगों के साथ रेड चिल्ली कंपनी की राफ्ट द्वारा द्वारा मंगलवार की सुबह 10:30 बजे शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग के लिए निकले ही थे कि 11:15 बजे कुछ ही दूरी पर रोलर कोस्टर नामक स्थान पर राफ्ट पलट गई ,जिसके बाद राफ्ट के गाइड ने सभी 8 लोगों को बाहर निकाल लिया था ।

जिन्हें दूसरी राफ्ट के माध्यम से लाया ही जा रहा था। कि शुभाशीष की हालत बिगड़ गई जब तक उसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

यहां बताते चलें कि शुभाशीष अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के साथ राफ्टिंग करने के लिए आया था , इस ग्रुप में कुल 16 लोगों थे, जो कि दो राफ्ट के माध्यम से राफ्टिंग कर रहे थे। जिसमें से एक पर्यटक के साथ ‌‌‌‌ उक्त हादसा घट गया जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

राफ्टिंग कंपनी के संचालक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इन पर्यटकों की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी जनपद के खेल साहसिक अधिकारी खुशहाल सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे हैं जिनका कहना है कि अभी जलस्तर कम होने के कारण राफ्टिंग को खोल दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप राफ्टिंग करने वाले संख्या में ऋषिकेश पहुंच रहे थे लेकिन आज सुबह यह हादसा हो गया है जिसकी जांच कर जो भी‌ अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार



ऋषिकेश, 08 अक्टूबर । पुराने रेलवे स्टेशन के समीप सड़क दुर्घटना में कार और स्कूटी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने शनिवार को ‌उपचार के दौरान एम्स में दम तोड़ दिया है।

पुलिस ने कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मूल रूप से लुधियाना निवासी हैं, जोकि यहां अपनी बुआ के पास रह रहा था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुराना रेलवे स्टेशन के पास तहसील तिराहे से रेलवे स्टेशन की ओर आ रही, एक हरियाणा पंजीकरण नंबर की कार ने स्कूटी पर तहसील चौक की ओर जा रहे ,स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। कार का अगला पहिया, भीतर की ओर मुड़ गया, जबकि ड्राइविंग सीट व पीछे का शीशा टूट गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अंश कालरा (18 वर्ष) पुत्र राजू कालरा निवासी लुधियाना, पंजाब को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में मृतक अंश के रिश्तेदार, कोठारी मार्केट निवासी सुमित चोपड़ा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। सुमित  चोपड़ा ने बताया कि अंश कालरा के पिता लुधियाना में अपना व्यवसाय करते हैं। अंश की मां का कई वर्ष पूर्व निधन हो गया था। जिसके बाद उसकी दादी ने ही उसकी परवरिश की। बताया कि कुछ समय पूर्व दादी के निधन के बाद अंश की बुआ उसे अपने पास ऋषिकेश ले आई थी। पुलिस ने कार के चालक मोहम्मद आसिफ को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश: यूटिलिटी  रेत भरते समय खाई में गिरी,  एक की मौत,  चालक हुआ घायल



ऋषिकेश ,0 6 अक्टूबर । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील देवप्रयाग के बडिर-ससमण ग्रामीण मोटर मार्ग पर 01 यूटिलिटी  गाड़ी वाहन संख्या- UK 13 CA 0042 रेत भरते समय गाड़ी लगभग 200 मी0  गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई ,जबकि वहान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि पट्टी दोगी के कौड़ियाला क्षेत्र के संस्मण नामक स्थान पर एक यूटिलिटी गहरी खाई में गिर गई है ।जिसकी सूचना पर पहुंची टीम ने खाई से दो लोगों को बाहर निकाल लिया है।

जिसमें चालक धीरज उर्फ धीरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि उसमें सवार एक नेपाली की मौत हो गई है। जिसकी पहचान की जा रही है। घायल चालक को ऋषिकेश लाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी‌ जांच प्रारंभ कर दी है।

ऋषिकेश: एच डी आर एफ ने बैराज जलाशय से अज्ञात युवक का शव किया बरामद



ऋषिकेश ,06 अक्टूबर। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज जलाशय से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है । ढाल वाला एसडीआरएफ के स्पेक्टर कविंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बैराज जलाशय में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है।

जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जलाशय से‌ एक युवक का शव बरामद किया है ।जिसकी उम्र लगभग 30 से‌35 वर्ष के बीच बताई जा रही है जिसकी शिनाख्त के लिए शव को एम्स में रखवा दिया गया है।

50 बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने पर अभी तक 26 बारातियों की मौत की खबर, मुख्यमंत्री धामी सांसद निशंक सहित विधायक और अधिकारी गण मौके पर मौजूद, मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा



ऋषिकेश 5 अक्टूबर ।  हरिद्वार जनपद के लालढांघ से 50 बारातियों से भरी बस के अनियंत्रित होने पर खाई में गिर जाने से अभी तक 26 बारातियों की मौत की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।

हादसा मंगलवार शाम को हुआ था, लेकिन इलाका दुर्गम होने के चलते बुधवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे का कारण आधिकारिक तौर पर तो अभी नहीं पता चल सका है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से कुछ जानकारी मिल रही हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने सड़क पर सांप देखा और गाड़ी रोक दी. तभी बस वाले ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे निकल गया. आगे थोड़ी दूर जाते ही बस गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक बस में बाराती सवार थे. बस लालढंग से निकली थी और जिस प्रत्यक्षदर्शी ने ये जानकारी दी वो बस के आगे चल रही दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर है. उसने घटना को याद करते हुए बताया कि हमारी गाड़ी में दूल्हा बैठा था और हम बस के आगे चल रहे थे. तभी अचानक हमें सड़क पर सांप दिखा तो हमने गाड़ी रोक ली. वहीं बस वाले ने हमें ओवरटेक किया और आगे निकल गया. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इसके बाद वो भी बस के पीछे चल दिए, लेकिन थोड़ी दूर निकलते ही बस खाई में गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जैसे ही बस गिरी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घटनास्थल पर आस-पास के गांव वाले पहुंचे और गांव वालों ने ही फंसे हुए लोगों को शुरुआत में निकालने का काम किया. कुछ लोग सड़क पर ही गिर गए थे.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय ड्राइवर वाली साइड से कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई थी. दूल्हे की गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि शायद वो आवाज कमानी या पट्टे के टूटने की थी. इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी और उसमें 50 लोग सवार थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव जा रही थी तभी रात करीब साढ़े सात बजे के आस-पास वो दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसा सिमरी मोड़ के आस-पास हुआ. पुलिस के मुताबिक बचाव और तलाशी अभियान रातभर चला और बुधवार सुबह भी ये जारी रहा।

 सिमड़ी में हुई वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ विधायक लैंसडाउन  दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त  सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी  विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  यशवंत सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

50 बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, 8 बारातियों के मृत्यु का समाचार कई अन्य बारातियों के घायल होने की खबर



ऋषिकेश 4 अक्टूबर। आज देर शाम 7:30 बजे करीब पौड़ी जिले के लालढांग कोटद्वार से काडा तल्ला जा रही बारात की बस वीरोंखाल के सिंमडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर नयार नदी की खाई में गिर गयी। बारात की बस में क़रीब 50 बरातियों की होने की सूचना मिली है।

इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है जबकि कई अन्य जातियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।

हरिद्वार के लाल ढंग से बारात लेकर बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला जा रही थी बस ग्राम सिमरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।

यह हादसा लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर हुआ हादसा। एसडीआरएफ सतपुली से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। 

अंधेरा अधिक होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य मे बाधा पहुंच रही है जिसके कारण अभी स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही है प्रशासन और sdrf की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य मे जुटी हुई है।