प्रेमी सैन्य कर्मी की हादसे में मौत से आहत होकर अवसाद में गई शिक्षिका प्रेमिका ने पंखे से लटककर की आत्महत्या ‌‌‌‌‌ पुलिस ने मौके से किया सुसाइड नोट बरामद


ऋषिकेश 20 दिसम्बर । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेना में कार्यरत एक सैनिक की हादसे में मौत से आहत होने के बाद उसकी मंगेतर शिक्षिका ने घर के बरामदे में लगे पंखे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत‌ ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आडवाणी प्लाट क्षेत्र में रहने वाली निजी स्कूल की एक शिक्षिका 25 वर्षीय प्रियंका राणा की मां ने सूचना दी थी, कि उनकी बेटी ने घर के बाहर बरामदे में लगे पंखे पर चुन्नी से फंदा डालकर उसने उस समय आत्महत्या कर ली है, जब वह घर के बाहर लगे दरवाजे में चटकनी लगा कर दूध लेने गई थी ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से उसे पंखे से नीचे उतारा और सैन्य अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया, परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जिसके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

जिसमें प्रियंका राणा ने स्वयं को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए परिजनों से माफी मांगी है ।जिसमें लिखा है कि समझ लेना उसकी शादी हो गई है ,और वह ससुराल चली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी की शिक्षिका थी। जिसका विवाह एक सैन्य कर्मचारी से होने वाला था। लेकिन कुछ महीने पहले उसकी मौत एक हादसे में हुई थी, इसके बाद से वह अवसाद में चल रही थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां ने बताया कि प्रियंका अपने दोस्त से बहुत प्यार करती थी ,और दोनों ने ही एक साथ पढ़ाई भी की थी। जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को चाहते थे जिन्होंने नौकरी लगने के बाद शादी किए जाने का फैसला लिया था ।परिजनों को भी दोनों के संबंधों पर कोई एतराज नहीं था दोनों की सहमति के बाद दोनों की शादी तय हो गई थी, लेकिन सैन्य कर्मी की अचानक मौत के बाद शादी के अटूट बंधन में वह नहीं बन सके।

मन में प्रेमी के साथ शादी का सपना संजोए बैठी प्रियंका टूटकर अवसाद में चली गई थी ।उन्होंने बताया कि वह किसी से इस घटना के बाद बातचीत भी नहीं करती थी ,और दिन-रात प्रेमी की याद में रोती रहती थी। पुलिस ने प्रियंका राणा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *