ऋषिकेश: परिजनों की डांट से नाराज युवती ने कीटनाशक दवा पी कर आत्महत्या किए जाने का किया असफल प्रयास



ऋषिकेश, 15 सितम्बर । माता पिता की डांट से नाराज होकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार  को  न्यू जाटव बस्ती निकट मॉडल स्कूल से एक युवती के परिजन बेहोशी की हालत में एक 22 वर्षीय युवती को लेकर पहुंचे ,जिसने कीटनाशक दवा का सेवन किया था ।

परिजनों का कहना था कि युवती को किसी बात को लेकर परिजनों ने डांट दिया था ।इससे नाराज होकर युवती ने कीटनाशक दवा पी ली जिस की तबीयत खराब होने पर उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया ,जहां उसका उपचार जारी है।

उत्तराखंड: हाथी ने रोका पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला, चट्टान पर चढ़कर जान बचाई, देखें वीडियो 



ऋषिकेश /कोटद्वार 15 सितंबर। – कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एनएच 534 पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले समेत लोगों को टसकर हाथी ने रोक दिया। देखे वीडियो: 

 

हाथी के नजदीक आने पर पूर्व सीएम समेत सभी लोगों को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ गया। उन्होंने चट्टान पर चढ़कर जान बचाई। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को रास्ते से खदेड़ा।

बीते शाम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब छह बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूटे गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका रहा। कुछ देर तक पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया। हाथी को वाहन के पास आता देेख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए।
इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए।

हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने आनन-फानन हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा। पूर्व सीएम के हाईवे से गुजरने के बाद वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। दुगड्डा के रेंज अधिकारी प्रदीप डोबरियाल ने बताया कोटद्वार-दुगड्डा के बीच का इलाका शिवालिक हाथी कोरिडोर क्षेत्र में पड़ता है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मानवता हुई शर्मसार, डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 8 माह की बच्ची ने उपचार के दौरान तोडा दम मामला कोतवाली पहुंचा, जांच हुई प्रारंभ



ऋषिकेश, 14 सितम्बर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मानवता उस समय शर्मसार हो गई , जब राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों की लापरवाही के चलते 8 महीने की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई ।इसके बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई ‌‌‌है।

स्थानीय कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार की शाम को 7:00 बजे चंद्रेश्वर नगर निवासी राजू कुमार की पत्नी सीमा देवी 8 महीने की बच्ची को उल्टियां लगने के बाद राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाई थी ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुबह बच्चे के डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी। जिसके बाद सीमा देवी बुधवार की सुबह 7:00 बजे अपनी बच्ची को लेकर फिर से राजकीय चिकित्सालय आ गई, और बच्चे के डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लग गई ,‌‌जहां वह अपना नंबर आने पर 7:40 पर बाल रोग विशेषज्ञ ने जब उसे देखा तो उसकी हालत खराब हो रही थी। और बच्ची को लेकर वह तत्काल इमरजेंसी में आए ,जहां उसे भर्ती कर उपचार किया ही जा रहा था कि इस दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

जिसकी मौत के बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई ,पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस मामले में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला का कहना है, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जिनके स्तर से इस मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी। जोकि जांच करने के बाद जो भी रिपोर्ट देगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा घूमने आई वृद्ध महिला के गुमशुदा होने पर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द



ऋषिकेश 12 सितंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 बीती रात गस्त में चीता पुलिस को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश के पास एक वृद्ध महिला लावारिस अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ की उक्त महिला अहमदाबाद गुजरात से एक टूरिस्ट बस में घूमने के लिए ऋषिकेश आई थी जो कि घूमते हुए अपने साथ वालों से बिछड़ गई। जिसके पश्चात उक्त वृद्ध महिला को कोतवाली ऋषिकेश लाया गया महिला उपरोक्त अपने निवास पते या परिजनों से संपर्क हेतु कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई। वृद्ध महिला का नाम तथा हुलिया नोट कर सूचना प्रचारित प्रसारित की गई तो थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल से जानकारी प्राप्त हुई की दिनांक 11 सितंबर को उक्त महिला के चाचा तथा अन्य साथ वालों के द्वारा गुम होने के संबंध में सूचना दी गई थी।

जिसके पश्चात थाना मुनिकीरेती से उनके चाचा का फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया तो पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त वृद्ध महिला का नाम सुभद्रा बेन पत्नी  नटवर लाल प्रजापति ग्राम विरमगामना ठक्कर नगर केवड़ा चार्ली जिला अहमदाबाद गुजरात है जोकि अहमदाबाद गुजरात से एक टूरिस्ट बस में घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे।

घूमते समय उक्त वृद्ध महिला गुम हो गई। वृद्ध महिला के चाचा आज दिनांक 12 सितंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में उपस्थित हुए। उक्त वृद्ध महिला को उनके चाचा प्रहलाद बेन पुत्र विकास भाई प्रजापति निवासी जय शक्ति कॉलोनी अरबूदानगर अहमदाबाद गुजरात के सुपुर्द से कुशल किया गया।

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पार्किंग में खड़ी कार फिर से गंगा में गिरी,टला हादसा



ऋषिकेश, 11 सितम्बर  । एक बार फिर ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक लुड़कते हुए गंगा में जा गिरी।मौके पर मोजूद जल पुलिस के जवानों ने तुंरत बिना समय गवाये रस्सियों से कार को बांधकर बाहर निकाल लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर  घाट पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक चलने लगी।जब तक लोग माजरा समझ पाते, कार पार्किंग से निकलकर गंगा में पहुंच गई।राहत की बात यह रही कि गाड़ी में कोई नही था, और गंगा का जल स्तर भी कम था। जिसकी वजह से कोई हादसा नही हुआ।सूचना मिलने के बाद त्रिवेणी घाट चौकी से जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये ,और कुछ ही देर में कार को रस्सियों से बांधकर गंगा से बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि गाड़ी ऋषिकेश घूमने आये पर्यटकों की है, जो कि पार्किंग में खड़ी करने के बाद कार को न्यूटल में खड़ी कर हैंड ब्रेक लगाना भूल गए।ऐसे में कार अचानक पार्किंग से निकलकर चलते हुए गंगा तक जा पहुंची।कार को गंगा से सफलतापूर्वक निकालने वालों में जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं,अनिलपाल,मुकेश पंवार,तरेपन सिंह,विनोद सेमवाल शामिल थे।

ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रही कार ब्रह्मपुरी में खाई में गिरी, 4 की मौत 2 घायल



ऋषिकेश 9 सितंबर। ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रहे महाराष्ट्र से आए तीर्थयात्रियों की एक कार ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिर गई जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

एसडीआरएफ ढालवाला इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ ढाल वाला और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा 3 लोगों  की मौके पर ही मौत हो चुकी थीं,  चौथे ब्यक्ति को हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृतक घोषित किया। बाकी 2 घायल अवस्था में मिले हैं।

मुनी की रेती थाना अध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि सभी यात्री महाराष्ट्र मुंबई के रहने वाले थे जबकि ड्राइवर लोकल था, जो कि घायल अवस्था में है

एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायल का नाम रविंद्र चव्हाण (56 वर्ष) पुत्र महादेव चव्हाण निवासी सद्गुरु नगर, एम पोर्ट, ग्रेटर मुंबई है। बातचीत में रविंद्र चव्हाण ने बताया कि वह सभी पांच दोस्त हैं, जो यात्रा के लिए यहां आए थे, सभी महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। रविंद्र चव्हाण की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। रविंद्र के मुताबिक बाकी उसके सभी साथी की मृत्यु हो चुकी है।

घायलों का नाम पता:

  • कविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील ऊखीमठ रुद्रप्रयाग, उम्र 37 वर्ष (सरकारी अस्पताल ऋषिकेश)

  • रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, उम्र 56 वर्ष (एम्‍स ऋषिकेश)

मृतकों का नाम पता: 

  • शिवाजी बुधकर पुत्र शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई (महाराष्ट्र) उम्र 53 वर्ष

  • पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी पुत्र दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष

  • जितेश प्रकाश लोखंडे पुत्र प्रकाश लोखंडे निवासी एलबीएसएच मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र उम्र 43 वर्ष

  • धर्मराज पुत्र नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र

ऋषिकेश निवासी एसडीएम संगीत कनौजिया की ऋषिकेश एम्स में हुई मृत्यु 3 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई थी गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश 8 सितंबर। ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से एक दुखद समाचार सामने आया है जिसमें ऋषिकेश निवासी हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मृत्यु हो गई।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस बात की जानकारी दी।

इस वर्ष 26 अप्रैल को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था।

उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उनके स्वजन यही मौजूद है।

ऋषिकेश: एस.डी.आर.एफ. की टीम ने चीला बैराज नदी से किया शव बरामद, मृतक के दो परिजनों को भी नदी में फंसने पर रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया 



 

ऋषिकेश 7 सितंबर। कल देर रात एसडीआरएफ की टीम द्वारा चीला बैराज नदी से 1 शव बरामद किया है साथ ही मृतक के दो परिजनों को नदी में फंसने पर रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया है।

कल देर शाम पुलिस चौकी चीला बैराज द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि बैराज के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है तथा साथ ही 02 अन्य व्यक्ति भी वही फंसे हुए हैं।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF डीप डाइविंग/फ्लड टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के हम राह तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ  निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा बढ़ते अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट की सहायता से घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियों तथा शव को किनारे तक लाया गया जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग के माध्यम से लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द किया गया।

उक्त शव की पहचान पृथ्वीधर कोटनाला, उम्र 58, जो डिफेंस कॉलोनी देहरादून के रहने वाले थे , जोकि 03 सितम्बर को अपने बड़े भाई से मिलने गीता नगर, ऋषिकेश आये थे। परन्तु घर वापिस न लौटने व संपर्क न हो पाने के कारण परिजनों द्वारा उक्त की खोजबीन की गई।

खोजबीन के दौरान इनकी स्कूटी चीला बैराज की तरफ देखी गयी। चीला बैराज के पास ही नदी में शव दिखाई देने पर 02 परिजन नदी में उतर गए परन्तु नदी का जलस्तर बढ़ने व अंधेरा अधिक हो जाने के कारण वे दोनों भी वही फंस गए थे।

ऋषिकेश: ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, पुलिस ने किया शव बरामद



ऋषिकेश, 06 सितंबर ‌‌‌।एक अज्ञात युवक के ट्रेन से कटकर मौत हो जाने के बाद सूचना पर पहुंची रायवाला थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

थाना प्रभारी भुवन पुजारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को‌‌ रेलवे स्टेशन अधीक्षक रायवाला के स्टेशन मास्टर ने एक सूचना मैमो प्वाइंट मैन किशन पाल के माध्यम से थाना रायवाला को प्रेषित की, जिसमें मोतीचूर रायवाला के मध्य 36/2-36/3 ट्रैक‌‌ किमी‌ के मध्य एक शव पडा हुआ है।सूचना पर उच्चाधिकारीगणों अवगत कराते हुए संबंधित चीता व बीट अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।

सम्बंधित बीट अधिकारी व चीता मौके पर पंहुची, तो एक अज्ञात पुरूष जिसकी मृत्यु ट्रेन से कट कर हुई है, का शव पडा था । शव पटरी पर दो हिस्सों में कट कर पडा हुआ था ।पुलिस ने उक्त मृत शव की तलाशी ली गयी तो शव के पास से कोई भी आई डी प्रुफ बरामद नही हुआ है, जिस कारण शव की शिनाख्त नही हो पायी है ।पुलिस ने मृतक के संवंध मे जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार 72 घंटे वाद की जायेगी । उक्त मृत शरीर को मोर्चरी मे रखवा दिया गया है । जिसकी उम्र करीव 30-35 वर्ष, बताई जा रही है।

ऋषिकेश: साईं घाट से पुलिस ने किया अज्ञात वृद्ध का शव बरामद



ऋषिकेश 6 सितंबर ।कोतवाली क्षेत्र की घाट चौकी अंतर्गत आस्था पथ पर स्थित घाट के निकट  पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है घाट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना प्राप्त हुई थी साईं घाट के निकट एक अज्ञात शव पड़ा है।

जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है जिसकी उम्र लगभग 62 वर्ष बताई जा रही है पुलिस ने शिनाखत के लिए आसपास के क्षेत्र में सूचना दे दी गई है,  शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है