ऋषिकेश,18 नवम्बर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के गंगा तट पर स्थित राधा घाट चंद्रेश्वर नगर में पुलिस ने एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आसपास स्थित नर्सिंग होम से दो दिन के भीतर जन्म लेने वाले बच्चों की डिटेल हासिल कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम शीशम झाड़ी के समीप राधा घाट पर एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। यह शव पक्के घाट से मिला है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि शिशु का जन्म पिछले 48 घंटे के भीतर हुआ है। जिसे स्थानीय लोग राजकीय चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया था ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में जितने भी सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग होम हैं वहां से 48 घंटे के भीतर जन्म लेने वाले शिशुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
Leave a Reply