आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग के माध्यम से युवा मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक



ऋषिकेश, 29 जनवरी  । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने युवा मतदाताओं को मतदान किए जाने के उद्देश्य से वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।

शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान 18 वर्ष एवं 80 वर्ष के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,18 वर्ष के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान मे सभी अपनी भागीदारी जरूर दे।

क्योंकि आपके द्वारा दिया गया एक-एक बोट लोकतंत्र के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण है सभी मतदाताओं के द्वारा दिए जाने वाले एक वोट से होती सरकारों की जीत हार, अपना वोट न करे बेकार, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता , जैसे नारों की पेटिंग और चार्ट के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया ।

कार्यक्रम मे आगनवाडी कार्यकत्री रेखा पोरवाल ,गीतापाल ,कान्तीयादव ,जीनत खान, सरस्वती, रीना जोशी, मीनाक्षी वर्मा, शकुन्तला, रेखा रावत, विभा तिवाड़ी, रोशनी देवी ,अन्जू देवी, अन्नू देवी , गीता पाल ,रोमा देवी ,गीता आदेश, पूनमपाल, कृष्णा देवी ,ममता ,रोशनी पाल, सुगन्धा आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

एम्स में सेवा दे रही दोनों एंबुलेंस यूनियन मान्यता प्राप्त है इनके अलावा और कोई यूनियन नहीं है- दीपिका



एम्स में सेवा दे रही दोनों एंबुलेंस यूनियन मान्यता प्राप्त है इनके अलावा और कोई यूनियन नहीं है- दीपिका

ऋषिकेश, 12 जनवरी ।  ऋषिकेश एम्स मै सेवा दे रही दो यूनियनों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार की यह यूनियन निस्वार्थ भाव से सेवा दे रही है, वही एकजुट होकर कार्य करेगी, इनके अलावा किसी भी यूनियन को यहां मान्यता नहीं दी जाएगी।

यह निर्णय बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान लिया गया जिसमें कहा गया कि जय गुरु जी प्राइवेट एंबुलेंस ऑनर्स एम्स यूनियन के द्वारा बैठक की गई और उसमें फैसला लिया गया कि यहां पर दो यूनियन जिस तरह से चल रही हैं, उसी तरह से चलती रहेंगी। यूनियन की अध्यक्षा दीपिका अग्रवाल ने कहा कि नई यूनियन के लिए कोई स्थान नहीं है ,और हमारी यूनियन के द्वारा सदैव सेवा भाव से एंबुलेंस सर्विस का सुचारू संचालन किया जाता है ।और हमारी यूनियन रजिस्टर्ड यूनियन है, और प्रशासन के साथ मिलकर हर तरह के सहयोग से समाज की सेवा की भी करती है।और आगे भी प्रशासन के हर आदेश का पालन करेगी ,लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक लोग तीसरी यूनियन बनाने की धमकियां देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

जिससे यहां पर कई बार टकराव की स्थिति भी हुई है। यूनियन महासचिव उमा शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जैसे संस्थानों के निर्माण का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को सहायता देना है, ना कि उनको लूटना, साथ ही कुछ असामाजिक तत्व आपदा में भी अवसर को खोज रहे हैं ।जिनके मंसूबों को हमारी यूनियन पूरा नहीं होने देगी, और ना ही किसी यूनियन को गरीब और बीमार लोगों को लूटने देगी ।यदि तीसरी यूनियन का निर्माण किया जाता है, तो इससे व्यवस्थाएं पटरी से उतर जायेंगी ।जिनको भी अपनी एंबुलेंस चलानी है। वह नियमानुसार हमारी यूनियन में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस तरह से यहां पर यदि कुकुरमुत्तों की तरह यूनियने बनेंगी। तो अराजकता का माहौल बनेगा। जिससे आम जनता को भी परेशानी होगी, और शासन-प्रशासन के लिए भी सिरदर्द साबित होंगी। इसलिए हमने उप जिलाधिकारी को इन सभी समस्याओं से अवगत करा दिया है।और यदि भविष्य में इन आसामाजिक लोगों के द्वारा हमारी यूनियन को परेशान किया गया तो इससे उत्पन्न होने वाली जन समस्याओं के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर राजेश्वर ,कांति ,दीपक वैशाली ,हरजीत ,लता ,मनुज ,अनुराग नेगी ,ललित शर्मा आदि एंबुलेंस संचालक और पदाधिकारी उपस्थित थे।

आचार संहिता लगने पर मुनिकीरेती पालिका ने सरकारी संपत्तियों से हटाई प्रचार सामग्री, -उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशों पर की गई कार्रवाई



ऋषिकेश 09 january।आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद से सभी संबंधित विभाग आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की निर्वाचन तैयारियों को अमली जमा पहनाने में जुट गए हैं। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने निकाय क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों में लगे होर्डिंग्स, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया।


शनिवार दोपहर को अचार संहिता प्रभावी होने के बाद उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर की ओर से दिए निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सरकारी संपत्तियों में लगी विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को हटाया।

इस दौरान पालिकाकर्मियों ने कई जगहों से राजनीतिक पार्टियों से संबंधित फ्लैक्स, होल्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री को हटाया। उपजिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आचार संहिता के दौरान सरकारी संपत्तियों पर राजनीति दलों से संबंधित प्रचार व अन्य सामग्री लगाने पर पाबंदी रहेगी, जिसका पूर्णतया करना अनिवार्य होगा।

इस दौरान मौके पर आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में नगर क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर आदि को हटाने की करवाई प्रारम्भ की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजनकंडारी, पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे

शिक्षामित्रों और स्वच्छता कर्मियों के वेतन में सरकार का वेतन वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा -विजय सारस्वत



ऋषिकेश,06 जनवरी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने शिक्षामित्रों और स्वच्छता कर्मियों के वेतन में राज्य सरकार द्वारा 20 वर्षों के बाद की गई ₹500 की बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में यह बढ़ोतरी ना के बराबर है ।

गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन नारे दे कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सभी उत्तराखंड में होने वाली रैलियों को स्थगित कर दिया है।

जिसमें 9 जनवरी को श्रीनगर में होने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली भी शामिल है। विजय सारस्वत ने ऋषिकेश विधानसभा के विधायक को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में क्या कार्य किए गए हैं उसे लेकर से श्वेत पत्र जारी करना चाहिए उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने घोषणा पत्र में त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा लाने के साथ सड़कों के  विकास कार्य किए जाने का संकल्प लिया था लेकिन उसमें से उन्होंने कितने कार्य किए हैं ।इसे भी स्पष्ट करना चाहिए, इतना ही नहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी ऋषिकेश में कोई कार्य नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर बनन से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है ।

इसी के साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना कॉल के दौरान सरकार से मिले राशन पर अपने स्टिकर लगाकर जनता के बीच वितरित किए गए हैं जो की पूरी तरह से गलत था उन्होंने कहा कि अब चुनाव होने वाले हैं एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है लेकिन राज्य की जनता ने तय कर लिया है कि वह अब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ,शैलेंद्र बिष्ट, विमला रावत राघव भटनागर ,ललित मोहन मिश्रा ,संजय भारद्वाज ,अशोक शर्मा, सहित कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला शर्मा, कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव कमलेश शर्मा, सरोज देवरानी भी उपस्थित थे।