6 वर्षों से सरकारी आवास को ऋषिकेश पार्षद के अवैध कब्जे से विभाग ने कराया खाली -बिना बिजली पानी के कनेक्शन कर रहा था सरकारी सुविधाओं का उपभोग



विधवा के साथ मारपीट के आरोप में पिछले आठ माह से चल रहा है फरार पार्षद-

ऋषिकेश,08 मार्च ।  पिछले 6 वर्षों से सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे, नगर निगम पार्षद का आवास उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम ने पुलिस की मदद से खाली करा दिया है।

सेवा निवृत्त होने के बाद भी नगर निगम पार्षद शौकत अली सरकारी आवास पर छह साल से काबिज था। जो कि फिलहाल विधवा के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में नामजद आठ माह से फरार है। मंगलवार को विभागीय कार्रवाई के दौरान 8 जुलाई 2021 से बैराज कालोनी ऋषिकेश निवासी विधवा बबीता देवी ने उसके घर में घुसकर मारपीट और उसकी पुत्री की गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में भाजपा पार्षद शौकत अली सहित पांच लोगों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा किया गया था।

घटना के बाद से सभी लोग फरार थे। बाद में पार्षद को छोड़कर अन्य सभी लोग ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। आठ दिसंबर को न्यायालय के आदेश पर बैराज कालोनी स्थित पार्षद के सरकारी आवास सी- 24 पुलिस ने कुर्की की थी। इस घटना के बाद भाजपा संगठन की ओर से शौकत अली को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।

जल विद्युत निगम के सहायक अभियंता अतुल यादव ने बताया कि वर्ष 2016 विभाग में कार्यरत लाइनमैन शौकत अली जल विद्युत निगम से सेवानिवृत्त हो गया था। जिसके बाद सी – 24 बैराज कालोनी स्थित आवास मनोज कश्यप के नाम अलाट हो गया था।

लेकिन शौकत अली ने सरकारी आवास से अपना कब्जा नहीं छोड़ा था। बता दे कि जिस मकान में कब जाकर शौकत अली रह रहा है उसमें ना तो बिजली का और ना ही पानी का कनेक्शन है। जिस पर आज तक विजिलेंस की टीम ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि शौकत अली ने बैराज स्थित नेहरू ग्राम में अपना नया मकान बना लिया था।

विभाग को इस बात की जानकारी मिली की शौकत अली की ओर से फिर से सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया गया था आवाज को कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के यहां विभाग ने आवेदन किया था। पर उन्होंने पुलिस को विभागीय कार्रवाई में प्रयोग करने के निर्देश जारी किए थे।

सहायक अभियंता अतुल यादव एवं पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम सहित पुलिस फोर्स को लेकर बैराज कालोनी स्थित उक्त सरकारी आवास पर पहुंचे। जहां पर घर के भीतर रखा सारा सामान निकाल कर बाहर कर दिया गया। सामान की सुपुर्दगी के लिए पार्षद की पत्नी को मौके पर बुलाया गया।

यात्रा बस अड्डे पर निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का महापौर ने किया निरीक्षण कार्यदायी संस्था को दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के मेयर ने दिए निर्देश



 

 

ऋषिकेश 7 मार्च। – विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ नगरी आने वाले श्रद्वालुओं को अब यात्रा बस अड्डे पर निर्माणाधीन शौचालय का नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने सोमवार को निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए दस दिन के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने को है।तमाम आवश्यक निर्माणाधीन कार्य समय पर मुक्कमल होने बेहद आवश्यक हैं।स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों की मेयर खुद मॉनिटरिंग कर रही मेयर ने बताया कि जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यात्रा बस अड्डे पर हाईटेक शौचालय के निर्माण से यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

इस दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, पार्षद विजय बडोनी , चेतन चौहान , कमला गुनसोला , भगवती प्रसाद रतूड़ी , चरणजीत सिंह ,  तरुण लखेड़ा , विनय बलोधी , संदीप रतूड़ी , सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल , अभिषेक मल्होत्रा , सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियों को महापौर ने बैठक लेकर दी रफ्तार, कोरोना वेरिएंट के कारण पिछले 2 साल से बाधित यात्रा इस बार खुलने पर देश की निगाहें यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश पर , यात्रा की तैयारियों को मेयर ने परखा,फीडबैक लेकर दिए निर्देश



यात्रा की तैयारियों को लेकर रोड़ मैप तैयार-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 5 मार्च।  नगर निगम प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियों को रफ्तार दे दी है।महापौर अनिता ममगाईं ने निगम अधिकारियों बैठक लेकर उनसे तैयारियों का फीडबैक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार की दोपहर निगम अधिकारियों की बेठक लेते हुए महापौर ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट से देश उबर चुका है।पिछले दो सालों से कोरोना के कारण चारधाम यात्रा नहीं चल पाई ।हालांकि इस बार सब कुछ सही रहा तो पहले की तरह चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान पूरे देश की निगाहें यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश पर होगी।इसलिए हमसबको समय पर तमाम तैयारियां मुक्कमल करनी हैं।

उन्होंने साफ सफाई को लेकर सैनेट्री इंस्पेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग यहां बिल्कुल ना हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं।यहां आने वाले श्रद्वालुओं को सभी मौलिक सुविधाएं बेहतर तरीके से मिलनी चाहिए इसके लिए तमाम विभागों से आवश्यक समन्वय कायम करें।

स्वच्छता पर विशेष फोकस रहना चाहिए।नालों की नियमित सफाई के साथ दोनों टाईम कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शहर के तमाम प्रमुख क्षेत्रों में होना चाहिए।इसके अलावा पथ प्रकाश व्यवस्था को भी चाक चौबंद करने के आदेश महापौर द्वारा बैठक के दौरान दिए गये।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सफाई विभाग से सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विद्युत विभाग से लाइट इंस्पेक्टर सुंदर पंवार, विनोद पुरोहित आदि मोजूद रहे।

अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक को ऋषिकेश पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा, हीरो बनने की चाहत के चलते मुंबई जाने की फिराक में था



ऋषिकेश 3 मार्च 2022।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा  शूटिंग देखने के लिए घर से लापता 15 वर्षीय बालक को आज बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है। आज श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र चीता मोबाइल को दौरान गस्त पर एक बालक संदिग्ध/लावारिस अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। चीता मोबाइल के द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ।

उक्त बालक का नाम वैभव नौटियाल पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष है जो कि 3 दिन पूर्व अपने घर से अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था जिसके मन में हीरो बनने का भूत सवार हो चुका है। चूंकि यह लोग पहले श्यामपुर में रहते थे यह बालक मसूरी से श्यामपुर आ गया तथा यहां से ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था। जिसके पश्चात चीता पुलिस द्वारा उक्त बालक को चौकी  पर लाया गया तथा उक्त बालक के परिजनों से संपर्क किया गया जिसके पश्चात उक्त बालक के परिजन चौकी  में आए तथा उक्त बालक वैभव को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।  परिजनों के द्वारा बालक की सकुशल प्राप्त होने पर  ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई।

मुनिकीरेती नगरपालिका ने खाराश्रोत पार्किंग में स्थित अतिक्रमण पर चलाया प्रशासनिक डंडा, अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी, अतिक्रमणकारियों का समान जब्त कर हटाया अतिक्रमण



ऋषिकेश 24 फरवरी ।नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से खाराश्रोत पार्किंग में पसरे ठेलियों के अतिक्रमण को हटाया गया।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशन में गुरूवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व मे नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अतिक्रमण हटाओ टीम खाराश्रोत पार्किंग पहुंची।

अचानक से पालिका टीम को देख यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। आलम यह रहा कि अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए।

सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बीते दिन खाराश्रोत पार्किंग में पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया गया था।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरूद्ध पालिका का अभियान लगातार जारी रहेगा। मौके पर पालिका कर्मी रंजन कंडारी आदि उपस्थित थे।

फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दूध की डेयरियों में ताबड़तोड़ छापे, दूध डेरी दुकानदारों में मचा हड़कंप



 

ऋषिकेश/देहरादून 21 फरवरी। फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पिछले काफी समय से दूध घी  आदि में मिलावट की आ रही शिकायतों के चलते आज दूध की डेयरियों में छापा मारकर दूध घी मक्खन दही आदि के सैंपल लिए  गया जिनसे क्षेत्र में सभी दूध घी की डेयरियों में हड़कंप मच गया।

जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी द्वारा बताया है कि आज विभागीय टीम नेहरू कॉलोनी एवं जीएमएस रोड क्षेत्र में दूध की डेयरियों में विक्रय की जा रही दूध की गुणवत्ता की जांच हेतु पहुंची जीएमएस रोड में महादेव डेरी एवं इंदिरा नगर मार्केट में पूजा डेरी द्वारा दूध में बर्फ डाल कर दूध विक्रय किया जा रहा था जिसका नमूना क्वालिटी जांच हेतु लैब भेजा गया और दूध को डेरी स्वामी द्वारा नष्ट करा दिया गया।

सिंघल डेयरी में दूध की गुणवत्ता संदिग्ध होने के कारण नमूना क्वालिटी जांच हेतु लिए गए टीम द्वारा दूध पनीर घी मक्खन सहित 9 नमूने क्वालिटी जांच हेतु लैब में भेजे गए और लगभग 2 दर्जन से अधिक डेरी में निरीक्षण किया गया से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉक्टर पंकज पांडे के निर्देश पर फूड सेफ्टी अधिकारियों एवं एफडीए की विजिलेंस टीम सैंपलिंग की कार्रवाई 16 फरवरी से 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया है।

जिसमें अब तक दैनिक उपयोग की47 खाद्य वस्तुएं दूध पनीर घी तेल स्पाइसेज पल्स एंड सीरियल प्रोडक्ट के नमूने क्वालिटीजांच हेतु राजकीय लैब भेजे गए हैं लैब की रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगा।

संयुक्त टीम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल  आर एस रावत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी मनोज सेमवाल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल मंजू रावत रमेश सिंह योगेंद्र पांडे संजय तिवारी एवं एफडीए विजिलेंस उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी एवं संजय नेगी योगेंद्र आदि उपस्थित रहे

बाहरी शहर से ऋषिकेश ट्रेचिंग ग्राऊंड में गिराये जा रहे कूड़े पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महापौर ने किया औचक निरीक्षण, ट्रेचिंग ग्राऊंड के गेट पर सी सी टी वी लगाने के मेयर ने दिए निर्देश



ऋषिकेश 20 फरवरी।  ट्रेचिंग ग्राऊंड का महापौर अनिता ममगाई ने ओचक निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेचिंग ग्राऊंड में बाहरी क्षेत्रों से गिराये जा रहे कूड़े की शिकायत का भी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर आज दोपहर ट्रेंचिंग ग्राऊंड पहुंची और ट्रेचिंग ग्राउंड में सी सी टीवी लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने ट्रेचिंग ग्राऊंड में चल रहे कार्यों का भी बारिकी के साथ निरीक्षण किया।रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने ट्रेंचिंग ग्राऊंड में व्यवसथाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द निगम के ड्डीम प्रोजेक्ट को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।हिदायत दी कि,इस मेगा प्रोजेक्ट पर गोविंद नगर एंव शान्ति नगर ही नही बल्कि पूरे शहर की निगाह लगी हुई है।कार्य में किसी भी तरह की लेटलतीफी एवं लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा।उन्होंने बाहरी क्षेत्रों के ट्रेचिंग ग्राऊंड में गिराये जा रहे कूड़े की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए सी सी टी लगाये जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम,अजीत गोल्डी, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल ,अभिषेक मल्होत्रा, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, हरीश आनंद, अमरजीत सिंह, हिमांशु अरोड़ा, बसंती चौहान, दिलप्रीत कौर, विवेक तिवारी आदि मोजूद रहे।