ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखे वित्तीय बजट को लेकर पार्षदों व अधिकारियों के बीच हुई खींचतान -कम वसूली के लिए पार्षदों ने अधिकारियों को बताया जिम्मेदार


ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखे वित्तीय बजट को लेकर पार्षदों व अधिकारियों के बीच हुई खींचतान

-कम वसूली के लिए पार्षदों ने अधिकारियों को बताया जिम्मेदार

ऋषिकेश, 30 अप्रैल ।  ऋषिकेश नगर निगम वर्ष 2022 के लिए आयोजित बैठक में बजट को लेकर चर्चा के दौरान पार्षदों ने रखे गए प्रस्तावित बजट की अपेक्षा कम वसूली पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कम वसूली की जा रही है, जिसे लेकर अधिकारियों व पार्षदों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

शनिवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित नगर निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निगम के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने निगम का मूल बजट वित्तीय वर्ष 2022- 23 सितंबर का रखा, जिसमें बताया गया कि निगम का वार्षिक बजट 1करोड 67लाख 45हजार386 रुपए की आय हुई । जबकि वास्तविक आय 2020 -21में अनुमानित बजट आय 4 करोड़ 36लाख का रखा गया, जिसमें अपेक्षाकृत  2022 फरवरी तक 2करोड47 लाख23हजार678 रुपए की‌ होने पर

सभासद शिव कुमार गोतम ने आपत्ति जताते हुए नगर निगम की टैक्स अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए कहा की,इनकी कार्यप्रणाली से आम जनता खुश नहीं है। जो कि टैक्स वसूलने की अपेक्षा उन्हें टालने में विस्वास रखती है। जिससे ‌नगर निगम को नुकसान हो रहा है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

पार्षद विकास तेवतिया ने निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में यदि 15 दिन के अंदर रोड कटिंग का कार्य नहीं किया गया ,तो वह निगम कार्यालय के बाहर धरना देंगे ।इसी प्रकार टैक्स संबंधी कई मामलों में निगम के अधिकारियों को एक दूसरे की बगलें झांकते हुए देखा गया।

बैठक में पार्षद राकेश मींया ओर विपिन पंत निगम के ठेकेदारों की कार्यप्रणाली को गलत बताते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग की।

पार्षद गुरविंदर सिंह ने बोला कि नगर में किए गए शौचालयों , सड़कों नालियों के कार्यों मेें भारी अनियमितताएं बरती गई है

पार्षद विकास तेवतिया ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बनने के उपरांत ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को गति दी जाने के लिए एक प्रस्ताव बोर्ड की तरफ से भेजे जाने की बात भी कही

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 

तो वही पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधायक रहते हुए विधायक निधि से निगम के विभिन्न वार्ड में लाखों रुपए के कार्य किए गए हैं, ओर अगर उनसे आग्रह किया जाएगा तो वह शहरी विकास मंत्री के रूप में और भी सहयोग करेंगे।

नगर निगम महापौर ने माना की यह बड़ी दुर्भाग्यय की बात है कि उनके अधिकारियों को पता ही नहीं है कि वित्तीय वर्ष में कितनी, वसूली की जानी हैै, जो खर्च किया गया हैै वह कहां किया है, जिसके लिए वह खेद व्यक्त करती है ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

कुल मिलाकर‌ बैठक मेंं रखा गये बजट को पारित कर दिया गया ।
बैठक में बोर्ड के सभी अधिकारियों के अतिरिक्त मनीष शर्मा, विपिन पंत, शिव कुमार गौतम, गुरविंदर सिंह, राकेश मींया ,राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, भगवान सिंह पवार, अनीता रैना, अनीता तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, रीना शर्मा सहित सभी पार्षद उपस्थित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *