आई डी पी एल कोस्को इलेवन ने जीता अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता एवं उपविजेता टीम को मेयर ने किया सम्मानित


 

लक्ष्य अटल होने पर ही सफलता मिलती है विराट-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 13 मार्च। – अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आई डी पी एल कोस्को इलेवन एवं गढवाल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिससे आई डी पी की टीम ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।

फाईनल मुकाबले में77रनों की चमकदार पारी खेलने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

क्रिकेट फाईनल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं अन्य पुरुस्कार प्रदान किए।

आई डी पी एल खेल मैदान में फाईनल मुकाबले में खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करते हुए महापौर ने कहा की लक्ष्य जितना अटल होगा सफलता उतनी ही विराट मिलेगी। मोजूदा दौर में जहां एक तरफ युवा पीढ़ी मोबाईल में ही मनोरंजन के साधन तलाशने में वयस्त हैं वहीं खेलों से दूर होता जा रहा युवा नशे के गहरे समुन्दर में उतरता चला जा रहा है ।

ऐसे में खिलाड़ियों के प्रति एक अलग सम्मान जगना शुरू हो गया है।उन्होंने कहा कि खेल में हारजीत नही सिर्फ खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना आवश्यक है।खिलाड़ी हमेशा फिट ,चुस्त, स्वस्थ्य रहने के साथ मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई भी दी।

महापौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे विलास जोशी ,बेस्ट बेस्ट मैन पारस धीमान एवं बेस्ट बोलर चुने चुने गए सुमित को भी ट्रॉफी प्रदान की।

इस दौरान मुख्य आयोजक दुर्गेश पुन,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, ओम प्रकाश गुप्ता , माधवी गुप्ता, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *