सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में हुआ निधन



 

 

ऋषिकेश /मुंबई 6 फरवरी।हिंदी सिनेमा और म्यूजिक जगत को स्तब्ध करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है। लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है।

देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला से जाने जानी वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है। लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले 28 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया। हाल में उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन आज सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।
रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।

लता मंगेशकर (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर) भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है।

 

ठंड और बरसात के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक



ऋषिकेश 4 फरवरी। आंगनबाड़ी केंद्र बनखंडी चुना भट्टा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया सभी समाज के लोगों को वोट का महत्व समझाया । ठंड और बरसात के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में नहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस अवसर पर बीएलओ गीता पाल ने कहा कि नाटक ऐसा दर्पण है जिसके माध्यम से लोगों में वोट करने के लिए जागरूकता लाई जा सकती है। तथा वोट का महत्व समझाया जा सकता है ।

इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग और सहयोग किया क्षेत्र के लोगो ने भी  आंगनबाड़ियों का उत्साह बढ़ाया ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल ,रेखा ,पोरवाल ,कांति यादव, रीना जोशी, रेखा रावत ,भगवती देवी, विभा ओर  आंगनबाड़ी सहायिका आएं अंजू देवी और अन्नू गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर मदन कुमार शर्मा , रोहतास पाल , हुकुम सिंह , मदन पाल, बिना देवी ,रोशनी ,सतनाम कौर, श्यामलाल ,अमिता रोहित कुमार, विजयलक्ष्मी, ललिता , रुक्मणी ,डोली, सुषमा ,राज ,बीरी देवी आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक स्कूल खोलने के लिए किए आदेश जारी, इससे पूर्व कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल पहले ही खुल चुके



ऋषिकेश देहरादून 4 फरवरी। उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी क्लासों की पढ़ाई के लिए स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड में करोना कॉल की महामारी से प्रभावित हुए स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को आखिरकार स्कूलों के खोले जाने के आदेश से राहत मिल गई है। उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।

अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बताते चलें इससे पूर्व 31 जनवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं  शुरू कर दी गई थीं

सड़क किनारे युवक का शव बरामद, शहर में फैली सनसनी



ऋषिकेश,27 जनवरी ।ऋषिकेश कोतवाली के मायाकुंड क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद होने से शहर में सनसनी फैल गई । मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गुरुवार को मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के समीप सड़क के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके पास पहचान संबंधी कोई वस्तु नहीं मिल पाई।

आसपास के नागरिकों से भी युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है ।

प्रधानमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध गढ़वाली टोपी पहन कर आज उत्तराखंड का बढ़ाया मान, मोदी के द्वारा गढ़वाली टोपी पहनने से आने वाले समय में बन सकती है गढ़वाली टोपी फैशन का एक बड़ा सिंबल



ऋषिकेश/ देहरादून /दिल्ली 26 जनवरी । 73 वे गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध गढ़वाली टोपी पहन कर आज उत्तराखंड सहित सभी गढ़वाली और कुमाऊनी लोगों का मान सम्मान बढ़ा दिया है। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी हमेशा देश के राज्यों की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं , इस बार  गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की गढ़वाली टोपी में नजर आ रहे हैं…. ।

 

पीएम मोदी इस दौरान अलग अंदाज में नजर आए। गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने आज अपने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। पीएम मोदी की इस उत्तराखंड टोपी पर उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है।

आज प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी को पहनना अब पूरे भारत ही नहीं अपितु विश्व में भी एक ब्रांड टोपी के रूप में विख्यात हो गया है। आज पूरे विश्व और देश में प्रधानमंत्री के ड्रेस को लेकर हमेशा आकलन किया जाता है जिसमें मुख्यता उनकी पगड़ी और टोपी को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है जो कि हर बार एक फैशन सिंबल भी बन जाता है। आज प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक टोपी को पहनने से उत्तराखंड की टोपी को भी एक विशेष महत्व मिल गया है जो कि आने वाले समय में एक बड़े फैशन का सिंबल बन सकता है।

ऋषिकेश के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर आन,बान और शान के साथ लहराया तिरंगा -ऋषिकेश प्रेस क्लब ने बच्चों से करवाया ध्वजारोहण



ऋषिकेश, 26 जनवरी । प्रदेश में लागू आचार संहिता और ओमीक्रान के बड़ते प्रभाव की वजह से इस वर्ष नगर निगम प्रांगण सहित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण किया गया।

ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी अपूर्व पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में डीसी ढोडियाल, ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, ऋषिकेश प्रेस क्लब में नई परंपरा की शुरुआत करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इसी के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर शहरवासियों को अपने संदेश में सबसे पहले देश की रक्षा की खातिर प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया।उन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं के देश के प्रति अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखने की बात कही।उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना के नये वेरिएंट के चलते खतरनाक है ।प्रत्येक नागरिक को ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग सबको करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम ऐसे समय में जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस साहस और दूरदर्शिता के साथ पूरी दुनिया में इस वैश्विक महामारी की अगुवाई की है वो एक मिसाल है।देश में टीकाकरण अभियान की सफलता की वजह से ही आज ओमीक्रान के बड़ते प्रभाव के बावजूद लोगों की जिंदगी सुरक्षित बनी हुई है।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्र वान, पार्षद कमलेश जैन, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व सैनिक) ,जगत स्वरूप भटनागर,वेद प्रकाश कुलियाल आदि उपस्थित रहे। इसके प्रश्चात महापौर ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ निगम के इन्द्रमणि सभागार के बाहर भी ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में मोजूद तमाम आंदोलनकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई भी दी।

ऋषिकेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल, विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, सुदीप पंचभैया, राजेश शर्मा, सूरजमणि सिलस्वाल, राजेश रावत, बसंत कश्यप, कृष्णा रावत, हरीश भट्ट, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान के लिए किया लोगों को जागरूक



ऋषिकेश, 25 जनवरी ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाताओं सहित मलिन बस्तियों में जन जागरूकता अभियान चलाकर 10 फरवरी को मतदान किए जाने के लिए संकल्प लाए जाने के साथ जागरूक किया ।

बनखंडी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गीता पाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान चलाई गई जन जागरूकता अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक किए जाने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि पहले मतदान उसके बाद काम कर मतदाताओं कि लोकतंत्र में भूमिका के बारे में बताया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मैं होने वाले चुनाव मतदाता का अपना स्वतंत्र अधिकार है जिसका प्रयोग किया जाना जनहित में उपयोगी है ।

 

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनखंडी ,बाल्मीकि बस्ती, सर्वहारा नगर, उग्रसेन नगर, मैं मतदाताओं से मतदान किए जाने के लिए संकल्प भी करवाया ।

इस दौरान गीता पाल ,रेखा पोरवाल, मीनाक्षी वर्मा, रेखा रावत कांति यादव रीना जोशी, जिन्नत खान ,सरस्वती देवी भी उपस्थित थी।

 

ऋषिकेश तहसील में चोथे दिन किये भाजपा , उजपा अकाली दल सहित तीन प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल -ऋषिकेश विधानसभा 24 क्षेत्र में 06 नामांकन पत्रों की खरीद के साथ कुल 28 नामांकन पत्रों की खरीद हुई



ऋषिकेश, 25 जनवरी  । वर्ष 20 22 उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए मंगलवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भाजपा अकाली दल ,उजपा प्रत्याशीयों ने चोथे दिन नामांकन पत्र दाखिल किये।

जब की छह नामांकन पत्र खरीदे गए जिसके बाद कुल 28 नामांकन पत्रों की खरीद हुई ।

मंगलवार हरिद्वार को लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने आए भारतीय पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया चीन के प्रस्ताव के रूप में उनके बडे भाई ताराचंद बने।

वहीं उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी अनूप सिंह राणा और अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिस के प्रस्ताव अमरजीत सिंह बने नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है।

वही मंगलवार को 06 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ अभी तक कुल 28 नामांकन पत्र बिक चुके है । मिली जानकारी के अनुसार आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर राजे नेगी के लिए लालमणी, राजेश कुमार अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राजपाल खरोला के लिए चंद्र मोहन भट्ट ने मनमोहन सिह नेगी के लिए सुनील चंद्र रमोला ने कांग्रेश द्वारा घोषित प्रत्याशी जयेंद्र चंद्र रमोला , ऊषा रावत पुरुषोत्तम भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी,  के रूप में फार्म खरीदा।

हत्या कर आइडीपीएल के जंगल में फेंका था युवती का शव – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई गला घोट कर हत्या की पुष्टि



ऋषिकेश  25 जनवरी।ऋषिकेश कोतवाली के आइडीपीएल चौकी अंतर्गत नौ दिसंबर को जंगल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया था। एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या की पुष्टि हुई है, हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को युवती के पति संजय भारद्वाज की तलाश है।

नौ दिसंबर गुरुवार दोपहर आइडीपीएल गोल चक्कर के समीप स्थित जंगल में कुछ लोग लकड़ी मिलने गए थे। जहां उन्हें एक युवती का शव पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क्षेत्र में जांच की। युवती के शव के पास ही उसके चप्पल तथा कुछ दूरी पर एक लाल रंग का बैग पड़ा मिला था। पुलिस ने बैग की जांच की तो उसमें नौ नवम्बर का ट्रेन का टिकट और कुछ अन्य सामान मिला। एक कागज में मिले नाम पते के आधार पर मृतक की शिनाख्त आरती भोई (28 वर्ष) के रूप में की गई। उसके पास जो कागज मिला उसमें रेलवे टिकट बुकिंग की डिटेल लिखी हुई थी।

जिसमें पुरी एक्सप्रेस में हरिद्वार से कटक तक स्लीपर टिकट था। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह टिकट कैंसिल हो गया था। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं मिले थे। इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरती हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी शादी बलिया उत्तर प्रदेश निवासी संजय भारद्वाज के साथ हुई थी, जो उसे कुछ दिन पहले ही छोड़कर जा चुका था। आरती के पिता और परिवार वालों ने बेटी के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार कर दिया था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि संजय भारद्वाज की युवती से दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी कृष्णा नगर कालोनी आइडीपीएल निवासी है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। जिसकी रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा और जोड़ दी गई है। उन्होंने बताया कि आरती के पति संजय भारद्वाज का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद अब उसके पति व अन्य लोग से पूछताछ की जाएगी।

ऋषिकेश से जा रही यात्री बस ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी , पांच यात्री हुए घायल



ऋषिकेश, 24 जनवरी । ऋषिकेश से पौड़ी जा रही एक बस के देवप्रयाग के निकट ब्रेक फेल होने के कारण पलट जाने के परिणाम स्वरूप बस में सवार 5 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक यात्री बस संख्या UK12PB-0144 जो ऋषिकेश से पौड़ी जा रही थी, समय करीब 2:30 बजे जनपद टिहरी ‎गढ़वाल के देवप्रयाग के समीप पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी। बस में क़रीब 20-22 यात्री सवार थे जिनमे से 05 यात्रियों को हल्की फुलकी चोटें आयी हैं।

दुर्घटना में किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा संजय मिश्रा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सी0एच0सी0 सेंटर बागी अस्पताल ले जाया गया है।

बस में घायलों के नाम विनोद कुमार पुत्र मस्तराम 41 निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी हिमाचल, बंशीलाल पुत्र मायाराम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश,अंकुश पुत्र गोपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड,सवीना पुत्री दिलबर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला ,सुरजी देवी पत्नी स्व0 गजे सिंह उम्र 85 वर्ष निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला बताए गए हैं।