उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी -विजय सारस्वत



पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे

ऋषिकेश,0 7 अगस्त । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव के दौरान कांग्रेस राज्य की जनता के सहयोग से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ,जिसके लिए पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक पन्ना और बूथ प्रमुखों की तैनाती के साथ उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विजय सारस्वत ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन मंथन शिविर के बाद कांग्रेस ने चुनाव मैदान में पूरे लाव लश्कर के साथ जाने की तैयारी कर ली है । जिसके चलते प्रदेश में जन जागरण यात्राएं प्रारंभ किए जाने के साथ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री बदले जाने के साथ कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया है। यही सरकार की उपलब्धि रही है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए है ।

बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान है ,किसी को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उनका कहना था कि प्रदेश की जनता जहां उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में जानती है। परंतु बिजली के बिल अधिक आने के कारण बिजली जलाने से भी डर रहे हैं । जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा मंत्री के रूप में साबित हो रहे हैं ।जिन्होंने जनता को बुलाने के लिए एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने का झुनझुना पकड़ाने का प्रयास किया है लेकिन जनता पूरी तरह समझ चुकी है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।

जिससे कोई भी आमजन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिसकी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जांच कराई जाएगी, विजय सारस्वत का कहना था कि उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया है। कि अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी । पत्रकार वार्ता में उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र बिष्ट, मनोज गोसाई ,दीप शर्मा ,लल्लन राजभर ,दीनदयाल विवेक तिवारी, ललित सक्सेना, संजय भारद्वाज, विजयपाल रावत ,ललित मोहन मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे ।

मुंबई से आए तीन दोस्त गंगा की तेज बहाव में बहे, एक का शव बरामद



ऋषिकेश। 7 अगस्त । बीते बुधवार को मुनिकीरेती के तपोवन के गंगा घाट में मुंबई से आये तीन पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो गए थेे ।

प्राप्त समाचार के अनुसार मुनि की रेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।

तब से लेकर जल पुलिस और SDRF की एक्सपर्ट टीम गंगा में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चला रही है।घटना के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की देर रात रायवाला गौहरीमाफी, नदी में एक युवती  का शव बरामद कर लिया गया है।

इस पूरे रेस्क्यू में जुटे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी और SDRF की टीम ने बताया कि रेस्क्यू घटना के दिन से ही युद्ध स्तर पर मुनिकीरेती से लेकर हरिद्वार के भीम गौड़ा तक चलाया जा रहा है।जिसमे शुक्रवार की देर रात एक युवती की बॉडी मिल गई है,जबकि बाकी अन्य दो पर्यटकों  की ढूंढ के लिए रेस्क्यू जारी रहेगा।थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव का पंचायत नाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

आर. के. विश्नोई ने संभाला टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार



ऋषिकेश-06 अगस्त । आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया| बताते चलें कि विश्नोई इससे पहले 01.09.2019 से निदेशक (तकनीकी) की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालने के उपरांत विश्नोई ने की मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने रेखांकित किया कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाने के साथ-साथ इन-हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा। आर.के. विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है।

विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे| वर्ष 2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए। सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला । श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर एवं विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक विशेष उपलब्धियां हासिल की |

विश्नोई ने बिट्स पिलानी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की है | विश्नोई ने कई प्रतिष्ठित एवं विश्वविख्यात संस्थानों मे जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण से संबंधी व्याख्यान भी दिए|

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया क्षेत्र में छापेमारी अभियान



ऋषिकेश 07अगस्त । गंदगी करने, थूकने और पाॅलिथीन की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला का छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के तहत शुक्रवार को कर निरीक्षक सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ने शीशम झाड़ी और भजनगढ़, कैलाश गेट क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। अचानक हुई कार्रवाई से यहां दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस दौरान कूड़ा फेंकने और जलाने पर दो लोगों के चालान किए गए।

दोनों से एक हजार रुपए का राजस्व वसूला गया है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में सुपरवाईजर जितेंद्र सजवाण मौजूद थे।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट स्थित जूता घर को ध्वस्त कराने की चेतावनी को लेकर नगर निगम महापौर ओर क्षेत्रीय पार्षद के बीच बढ़ी तनातनी



त्रिवेणी घाट पर जूता घर को ध्वस्त कराने के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को नगर निगम महापौर द्वारा चेतावनी देने पर क्षेत्रीय पार्षद को याद आया जूता घर को लॉकर में परिवर्तित कराने का

ऋषिकेश 6 अगस्त। ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ समय पूर्व एक जूता घर का निर्माण कराया गया था। जोकि वहां पर स्थित एक माता के मंदिर के सामने और त्रिवेणी घाट आने वाले श्रद्धालु के प्रवेश द्वार पर पड़ता था। जो कि स्थानीय श्रद्धालुओं और जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था।

जिसको लेकर नगर निगम महापौर ने 5 अगस्त को त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए द्वारा निर्मित राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज अनावरण कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उक्त जूता घर के निर्माण को 2 दिन में ध्वस्त कर दिया जाए नहीं तो नगर निगम ऋषिकेश को मजबूरन कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।

जिसको लेकर आज क्षेत्रीय पार्षद रीना शर्मा ने देहरादून विकास प्राधिकरण को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने उक्त जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का सुझाव दिया है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि गंगा घाट पर गंगा स्नान, ध्यान और पूजा करने वाले श्रद्धालु अपना कीमती सामान लॉकर में रख कर पूजा अर्चना निश्चित होकर कर सके। और एमडीडीए द्वारा निर्मित जूता घर पर खर्च की गई धनराशि की भी बचत हो।
अब इन चीजों से है प्रतीत होता है कि क्या क्षेत्रीय पार्षद को पिछले इतने समय से जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का ध्यान नहीं आया था ?

क्या उनको यह ध्यान केवल नगर निगम महापौर द्वारा जूता घर को अगले 2दिन में ध्वस्त करने की चेतावनी के बाद ही आया है?

अतः इन बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि जूता घर को  नगर निगम महापौर द्वारा ध्वस्त करने की चेतावनी को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ओर महापौर के बीच तनातनी बढ़ सकती है।

 

लायंस क्लब रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा व उनकी टीम ने विधिवत रूप से ली शपथ



ऋषिकेश 06 अगस्त । – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा व उनकी टीम ने ली लायंनवाद की परम्परा को निभाते हुए विधिवत रूप से शपथ ली।

अधिष्ठापन समारोह  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-सी-1 एमजेएफ लीओ लायन गौरव गर्ग की मौजूदगी में इंस्टालेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
एमजेएफ लायन रजनीश गोयल ने बताया कि लायन हिमांशु अरोड़ा के साथ उनकी टीम में सेक्रेटरी लायन मयंक गुप्ता, ट्रेज़रर लायन सुमित चोपड़ा , एडिशनल ट्रेसरर लायन प्रतीक कलिया ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपद ली ।उनकी टीम में फ़र्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन पुनीत गर्ग, एवं सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन अंकुर अग्रवाल ने भी अपना चार्ज सम्भाला ।

इसी कार्यक्रम में मौजूद लीओ क्लब रॉयल के सदस्य जो
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की जूनियर विंग है, का भी
अधिष्ठापन किया गया । जिसमें एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान एवं डिस्ट्रिक्ट लीओ चैरपरसन लायन सुशील छाबरा ने अध्यक्ष लीओ निमित जैन एवं उनकी टीम को लायंवाद की परम्परा की शपद दिलाई गई।
उल्लेखनीय है की लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल शहर के एक विशेष तबके के उत्थान ओर उनका जीवन बेहतर
बनाने के लिय समय-समय पर कई कार्यक्रम करता रहता है ।जिसमें कई बच्चों के स्कूल की स्कूल फ़ीस, निर्धन कन्या के विवाह में समान, कुष्ठ आश्रम में राशन सामग्री, गौ सेवा, ऐसे कई कार्य है जो निरंतर क्लब द्वारा साल भर किए जाते है ।
पूर्व अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने बताया की पिछले वर्ष क्लब द्वारा 748 छोटे बढ़े कार्यक्रम किए गए । जो अपने आप में एक बहुत बढ़ा आँकड़ा है ।उन्होंने लायन हिमांशु अरोड़ा को इस वर्ष इससे भी कई गुना अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।
इग्ज़ेक्युटिव चेयरमेंन पब्लिक रिलेशन लायन धीरज मखीजा एवं जोन चेयरमेंन लायन लविश अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष अभिनव गोयल एवं उनकी टीम की सराहना की एवं नए अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा एवं टीम को शुभकामनाए दी ।
पीएमजेएफ लायन विनय मित्तल पास्ट मल्टिपल काउंसिल चेर्मन एवं एमजेएफ लायन विनोद शर्मा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ की । ओर आगे भी क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य कार्य करने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम संचालक लायन अरविंद किंगर एवं लायन अतुल जैन ने समय सीमा की अवधि के मद्देनज़र समय से कार्यक्रम को संचालित किया ।
समारोह में सभी लायन साथियों के साथ-साथ, लायन लेडी एवं लीओ किड्स भी मौजूद रहे ।

मेगा कोविड-19 नेशन अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश में लगेगीं 5000 वैक्सिन



ऋषिकेश 06 अगस्त ।उत्तराखंड सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शनिवार को आयोजित संपूर्ण उत्तराखंड में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 5000 से अधिक कोविड वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को लगाई जाएगी ।

यह जानकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन के कोऑर्डिनेटर संतोष पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय और राधा स्वामी सत्संग भवन में एक हजार वैकसीन लगाई जाएगी।

तो वहीं रायवाला में 700 हरिपुर कला में 1000 छिद्रवाला में 15 00 वैक्सीनेशन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है है जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 35000 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जानी है ।

आप ‘ की 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गांरटी कार्ड योजना से राष्ट्रीय दलों में खलबली-डॉ राजे सिंह नेगी



 

ऋषिकेश 06अगस्त ।  आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना राष्ट्रीय दलों के लिए गले की फांस बन गई है। योजना के जरिए लोगों के बीच पार्टी के मजबूत होती पकड़ के वजह से सत्तारूढ़ भाजपा व उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों में बेचैनी का आलम है।
आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का विश्वास जनता को दिला रही है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से निजी तौर पर मिलकर उन्हें मुफ्त बिजली देने का गारंटी कार्ड दे रहे है। आम आदमी पार्टी कि इस रणनीति से विपक्षी खेमे में हलचल मची हुई है।

‘आप ‘के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 5 हज़ार से अधिक गारंटी कार्ड लोगों को अब तक बांटे जा चुके हैं। इस कार्य में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कई कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं।

आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि हम लोग डोर टू डोर जाकर लोगों को गारंटी कार्ड दे रहें हैं। हर वर्ग के लोगों को यह गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है। ऐसे समय में राहत देने के बजाय उत्तराखंड सरकार ने बिजली के दामों को बढ़ा दिया है।नेगी ने कहा कि गारंटी कार्ड योजना के जरिए जनता आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रही है।

कांग्रेस मंथन शिविर में 2022 का चुनावी मंथन नहीं बल्कि कांग्रेस के गुटों में आपस मे कौन किसको निपटा सके उसका मंथन चला : विपिन कैंथोला



 

देहरादून 06 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष विजन की बात कर रहे है ,उन्हें पहले अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर भी नजर डालकर देखना चाहिए ।

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल मे उत्तराखंड में हर विभाग में होने वाली ट्रांसफर पोस्टिंग पर उद्योग बना कर रख दिया था,कांग्रेस काल मे प्रदेश में भ्र्ष्टाचार अपनी चरम पर था, प्रदेश के उनके नेता जैसे अभी लड़ रहे है तब भी उनके मंत्री व नेता आपस मे अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहते थे ।

कैंथोला ने कहा यहाँ तक कांग्रेस के विजन की पराकाष्ठा हो गई थी उनकी सरकार ने मां गंगा को नहर घोषित करने का पापकर्म भी किया, जिससे पूरे विश्व पटल में उत्तराखंड की शाख भी खराब करने का काम कांग्रेस ने किया।

उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो यहाँ तक कह दिया था कि मै अपनी आंखें बंद कर लूंगा जिसको जो करना हो वह कर ले मेरी सरकार बच जाए ,ऐसी विजन वाली कांग्रेस आज विजन की बात करे तो यह बड़ा हास्यास्पद करने वाला बयान है ।

कैंथोला ने कहा ऐसे लोग जो देव भूमि को शर्मसार करने का लगातार काम करते रहते हैं वह लोग विजन की बात कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में सड़क, रेल, ईयर कनेक्टविट, फ्लाईओवर से जोड़ने के कार्य अटल आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य की गारंटी की योजना पूरे प्रदेश को दी । साथ ही कई और जनकल्याणकारी योजनाओं पर तमाम विकास के कार्य हुए हैं ,जो कि कभी भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किए ।

कैंथोला ने कहा कि आज कांग्रेस के हालत यह हो गए है कि उनके पास केवल बयानबाजी करने के अलावा कोई भी काम नही बचा है । गंगा किनारे उनके मंथन शिविर में 2022 का चुनावी मंथन नहीं बल्कि कांग्रेस के गुटों में आपस मे कौन किसको निपटा सके उसका मंथन चल रहा है । लेकिन हमेशा की तरह शिविर खत्म होने के बाद सड़कों पर कांग्रेसी आपस में लड़ते मिलेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 35 आचार्यों को विवेकाधीन कोष से पांच-पॉच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक किए भेंट



 

ऋषिकेश 6 अगस्त।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 35 आचार्यों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पॉच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए।

इस अवसर पर विगत वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव को 11 हज़ार रुपये एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले रोहित झा को 5 हज़ार रुपये शिक्षा विभाग के माध्यम से पारितोषिक के रूप में दिए गए चेकों को भी भेंट किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्या मंदिर के आचार्य कम वेतन में भी विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उन्हें संस्करवान बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी आज प्रदेश के कोने-कोने में विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है वहीं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षाप्रद करने का कार्य किया गया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अग्रवाल ने कहा कि होनहार बच्चों को समय-समय पर सम्मान एवं पारितोषिक दिया जाना आवश्यक है जिससे वह भविष्य में स्कूल, प्रदेश का नाम रोशन करने में कड़ी लगन व मेहनत करते रहें।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, नंदकिशोर भट्ट,  रजनी गर्ग, रीना गुप्ता, नागेंद्र पोखरियाल, प्रवेश कुमार, राजेश कुमार, मनोरमा शर्मा, अनिल भट्ट, भारती बडोनी, आनंद मणि आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।