राज्य कर विभाग की 16 टीमों ने देहरादून ऋषिकेश समेत कई शहरों में की छापेमारी 12 फर्मों के 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर 12 करोड़ की पकड़ी गई जीएसटी चोरी  पिछले 4 वर्षों से आंखों में धूल झोंक कर रहे थे फर्जी तरीके से व्यापार



देहरादून 28 दिसम्बर 2023 ।उत्तराखण्ड राज्य  में बिटुमिन तथा फ्यूल ऑयल का व्यवसाय कर रही 12 फर्मों के 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयुक्त, राज्य कर के निर्देशों पर गठित राज्य कर विभाग की टीमों ने जीएसटी चोरी कर रही  देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, हल्द्वानी और रूद्रपुर स्थित फर्मों पर छापेमारी की बड़ी कार्यवाही की है। प्रथम दृष्ट्या इन फर्मों द्वारा कुल ₹ 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।

राज्य कर मुख्यालय, देहरादून की और से  विगत कुछ दिनों से इन 12 फर्मों के लेन-देन पर निगाह रखी जा रही थी तथा फर्मों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से बाहर स्थित फर्मों के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर अपनी जीएसटी देयता को समायोजित किया जा रहा था। इन फर्मों की और से  अपनेे व्यापार से संबंधित फर्जी संव्यवहारों को छिपाने के लिये बिल टू शिप टू का मोड्यूल का सहारा लिया जा रहा था।

इन फर्मों के ई-वे बिल में प्रयुक्त वाहनों की जांच में पाया गया कि वे ई-वे बिल बनाये जाने की तिथियों के दौरान ई-वे बिल में प्रदर्शित स्थलों के मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को पार नहीं कर रहे थे या ई-वे बिल बनाये जाने की तिथियों के दौरान किसी अन्य स्थल के टोल प्लाजा को पार कर रहे थे। इन फर्मों के सप्लायर फर्मों की बैकवॉड चैन की जांच करने पर यह पाया गया कि ये सप्लायर फर्में या तो अस्तित्वहीन अथवा विभाग की और से  पंजीयन निरस्त किया गया  हैं। इन में से कुछ फर्में ऐसे माल की ट्रेडिंग दिखा रही थी, जिनको उनकी और से कभी खरीदा ही नहीं गया था। इन फर्मों द्वारा ऐसा विगत 04 वर्षों (2020-21 से 2023-24 तक) से किया जा रहा था।

प्रथम दृष्ट्या इन फर्मों का कुल ₹ 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। छापेमारी की कार्यवाही देर रात तक चली तथा छापे के दौरान फर्मों के व्यापार स्थल से टीमों ने अभिलेख अपने कब्जे में लिए हैं, जिनका विश्लेषण का कार्य गतिमान है। इन फर्मों ने जांच के दौरान ही ₹ 1.13 करोड़ रुपये जीएसटी मौके पर ही जमा भी करा दिया है। विभाग की ओर से छापेमारी की इस बड़ी कार्यवाही में कुल 16 टीमें गठित करते हुये 60 अधिकारियों को शामिल  किया गया था। 

आयुक्त कर ने दिए हैं चोरी करने वाली फार्मो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश 

आयुक्त, राज्य कर डॉ अहमद इकबाल की और से  बोगस बिलिंग या फर्जी इनपुट का लाभ उठाकर कर चोरी करने वाली अन्य फर्मों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त कर द्वारा सभी करदाताओं से यह भी अपील की  गई हे कि वे समय से रिटर्न दाखिल करते हुए देय कर को जमा करें तथा यदि इस संबंध में कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नं.- 1800120122277 से सम्पर्क कर सकते हैं ।

दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास, पीड़ित महिला द्वारा गर्भपात के लिए कोर्ट में की थी प्रार्थना, परिजनों संग आईं पीड़िता ने कोर्ट परिसर में खाया जहरीला पदार्थ, महिला आयोग अध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश



ऋषिकेश/ देहरादून/ रुड़की 13 दिसंबर। महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर पीड़ित महिला द्वारा कोर्ट में गर्भपात के लिए चल रही सुनवाई के दौरान परिजनों के संग कोर्ट आई पीड़ित महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है।

जिस पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी दुष्कर्म के बाद महिला लगभग 5 माह पूर्व गर्भवती हो गई थी। जिससे पीड़ित महिला द्वारा गर्भपात के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसकी कोर्ट में तारीख चल रही थी, इसलिए आज वह अपने परिजनों के साथ कोर्ट परिसर में तारीख पर आई थी। जहाँ उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया था।

मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जानकारी ली और पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में डॉक्टर वंदना भारद्वाज से बात की जिन्होंने बताया है कि अब पीड़िता खतरे से बाहर है बहुत मुश्किल से नली डालकर उसका जहर बाहर निकाला है।

वहीं मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएचओ गंगनहर रुड़की से वार्ता करते हुए उक्त मामले जांच के आदेश दिए है .

जिस पर एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को बीते 9 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जो कि अभी जेल में है। वहीं पीड़िता का एक मुकदमा गर्भपात के लिए कोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें वह सुनवाई के लिए आई थी। इसी दौरान पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास कर लिया है।

उक्त मामले में महिला आयोग ने गंभीरता से जांच व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने पीड़िता की काउंसलिंग कराने के लिए भी निर्देशित किया है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से धर दबोचा 



ऋषिकेश 12 दिसंबर।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला के द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी जिसमें बताया गया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ नीरज कुमार पुत्र नामालूम निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म किया गया है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धारओ में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई। घटना की जानकारी उच्च अधिकारीगणों को प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई| गठित टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्च स्तरीय जांच शुरू कर सुरागरसी करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर आरोपी vके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी।

दिनांक 11 दिसंबर 2023 को गठित टीम के द्वारा नामजद आरोपी नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय बंधु निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश स्थाई निवासी ग्राम मटूरीलाल पोस्ट इंद्र जनपद मऊ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

तीर्थ नगरी को नशे के गर्त में झोंकने को तैयार आरोपी को पुलिस ने 1100 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार



ऋषिकेश ,08 दिसम्बर । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 1100 ग्राम गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स मुक्त देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए गए पुलिस द्वारा अभियान को सफल बनाने के तहत ऋषिकेश पुलिस ने काले की ढाल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जिसका नाम जान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी सपेरा बस्ती ओल्ड राजपुर रोड राजपुर देहरादून हाल निवासी काले की ढाल ऋषिकेश बताया गया है।

कंस्ट्रक्शन साइट से मशीनों सहित अन्य सामान की चोरी का हुआ खुलासा  ‌आरोपी हुए गिरफ्तार , माल बरामद



ऋषिकेश ,6 दिसंबर ‌। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर चौकी के निकट से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी गई कंस्ट्रक्शन मशीन एवं अन्य सामान को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद खुलासा करते हुए चोर को सामान सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रामगोपाल शर्मा निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में कहा कि 3 दिसंबर की रात्रि में उनकी श्यामपुर स्थित कंस्ट्रक्शन साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच कंस्ट्रक्शन मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है‌।जिसकी प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।

कंस्ट्रक्शन साइट से मशीन एवं अन्य सामान चोरी की घटना के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश के ने घटना का खुलासा किए जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर घटना से संबंधित आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर एक व्यक्ति को श्यामपुर हाट रोड के पास से गिरफ्तार कर घटना से संबंधित चोरी किया गया माल बरामद किया गया। आरोपी नाम अंकुश कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी गली नंबर 14 चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश बताया गया ।

जिससे पुलिस ने दो ड्रिल मशीन,एक हेमर ,एक कटर मशीन ,एक ग्राइंडर ,एक पेचकस , एक इंची टेप ,एक पनडुब्बी मोटर ,एक पानी की मोटर ,एक अपर सीवर बताया गया है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंद घरों में से ए सी सहित बिजली का सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी किया गया सभी सामान हुआ बरामद



ऋषिकेश 23 नवंबर ‌। ऋषिकेश कोतवाली से कुछ भी दूरी पर स्थित अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर के अंदर से ए सी, हीटर, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को चोरी गए सामान के साथ ‌गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 17 नवंबर को अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में बताया कि आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों के द्वारा ए सी, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना प्रारंभ की गई|, जिसके खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के ही तीन व्यक्ति जिनके द्वारा घर के अंदर से चोरी की गई थी, कि गिरफ्तारी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से की गई। जिनसे चोरी किया गया माल बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, बताया गया है । जिनसे पुलिस ने चोरी गया सभी सामान बरामद कर लिया है।

महिला को होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला ने अश्लील विडियो, फोटो लेने और उसके जेवर व  50,000 रुपये लेने का भी लगाया आरोप 



 ऋषिकेश 15नवम्बर । डोईवाला पुलिस ने कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिला महिला को होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर अश्लील विडियो और फोटो बनाये जाने के बाद उसके‌ सोने के जेवर व लगभग 50,000 रुपये लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हासिल की है।

कोतवाली डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को कोतवाली में ग्राम माधोवाला निवासी एक महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि शुभमपाल निवासी माघोवाला थाना डोईवाला देहरादून ने दिनाँक 06‌दिसम्बर‌ 2019 को हर्रावाला में कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसको होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर उसकी अश्लील विडियो और फोटो बनाये गये और उससे सोने के जेवर व नकद लगभग 50,000 रुपये ले लिए।

शुभम पाल ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिवार वालों से अश्लील चैटिंग भी की एवं उसके घर पर पथराव किया, जिससे उसके सास- ससुर को चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने आरोपी शुभमपाल पुत्र गोपालपाल निवासी ग्राम माधोवाला, थाना डोईवाला, जनपद- देहरादून को भानियावाला डोईवाला से गिरफ्तार किया है।

नाबालिग को बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोपी युवक हुआ फरार , महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने किए प्रयास तेज



ऋषिकेश 3 नवंबर। ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर  क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ एक युवक द्वारा बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म करने के आरोपी युवक के फरार हो जाने की जानकारी मिली है।

मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी पुलिस को शीघ्रता से कार्रवाई कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में नाबालिक बालिका को बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस कड़ाई से जुट गई है । आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 363, 366ए और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने  यह भी बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द ही आरोपी की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश एसओ खुशीराम पाण्डेय को दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने कहा की पुलिस को ऐसे प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आरोपी के विरुद्ध जल्द कड़ी कार्यवाही की जा सके।

 

नकली नोटों की गड्डी का लालच देकर महिलाओं से आभूषण ठगने वाले  दो शातिरों  को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार



ऋषिकेश ,02 अक्टूबर ।ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में ‌नकली नोटों की गड्डी का लालच देकर महिलाओं से आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को‌‌ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि 1 अभियुक्त फरार हो गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि पीड़िता  हेमवती पत्नी सूर्यनारायण निवासी 14 बीघा ऋषिकेश के ने एक लिखित तहरीर में कहा कि  वह त्रिवेणी घाट में किसी काम से गई थी, कि उनकी पहनी  हुई गले की चेन व अंगूठी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा साफ करने के लिए धोखाधड़ी से ले ली गई , जो उनके द्वारा मुझे वापस नहीं की गई तथा धोखाधड़ी कर मेरी चैन अंगूठी व कुछ पैसे लेकर मेरे सामान का गबन कर लिया है| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया| गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए,  सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर  जयराम आश्रम मोड हरिद्वार रोड के पास से दो अभियुक्तों को घटना से संबंधित माल सहित गिरफ्तार किया गया है।

       पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया  कि वह लोग  6 सितंबर 2023 को दिल्ली से हरिद्वार आए जिनका एक तीसरा साथी रोहित जो कि हमारे पास चंचल पार्क दिल्ली का रहने वाला है  तीनों हरिद्वार के झारखंड धर्मशाला भूपतवाला हरिद्वार में रुके है, अगले दिन वह तीनों त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आए एक महिला को उन्नहोंने नकली पैसों की गड्डी दिखाकर उस से एक चेन व एक अंगूठी तथा कुछ नगद रुपए लेकर धोखाधड़ी से उसके सामान को लेकर रख लिया था यह अंगूठी जो उनके पास से मिली है यह उस महिला की अंगूठी है इस घटना के अगले दिन हम तीनों देहरादून में घंटाघर से थोड़ा आगे चलकर एक महिला से इसी तरह हाथों की दो सोने की चूड़ियां ले ली थी जो यह चूड़ी आपको हमसे मिली है उसी महिला की चूड़ी है इसके बाद हम तीनों वापस दिल्ली चले गए थे|

       इसके पश्चात अभियुक्तों द्वारा बताई गई घंटाघर देहरादून की घटना के संबंध में कोतवाली नगर देहरादून से संपर्क कर जानकारी ली गई तो कोतवाली नगर देहरादून में उक्त घटना से संबंधित अभियोग पंजीकृत है|घटना  का खुलासा किया गया है। अभियुक्तों के अन्य साथी रोहित को  उपरोक्त मामले में  वांछित किया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहन पुत्र लक्ष्मण दास निवासी दयाबस्ती थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली हाल किराएदार चंचल पार्क थाना रनोला दिल्ली ,अजय राठौर पुत्र चेतिया राठौर निवासी सेक्टर 20 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली , जबकि फरार आरोपी का नामरोहित पुत्र अज्ञात निवासी चंचल पार्क थाना रनोला दिल्ली बताया गया है जिनसे पुलिस ने एक अंगूठी पीली धातु ,दो हाथ की चूड़ी पीली धातु भी बरामद की है।

ऋषिकेश एम्स के पी आर ओ ओर उनके परिवार को युवक ने  अभद्र भाषा का प्रयोग सोशल मीडिया पर जान से मारने की दी धमकी – मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश, 29 अक्टूबर। ऋषिकेश एम्स के जन संपर्क अधिकारी के साथ एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।

धमकी दिए जाने के बाद एम्स के जन संपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एम्स संबंधित खबर की एक पोस्ट पर संदीप शर्मा ने एक के बाद एक कमेंट करते हुए मुझे और मेरे परिवार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर एक कमेंट में उसने लिखा है, कि एम्स पीआरओ और उसके परिवार को हम मरवा देंगे।

हरीश थपलियाल ने बताया की इस मामले में संदीप शर्मा के नाम से पुलिस को लिखित शिकायत कर दी है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे ताकि मैं और मेरा परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पाण्डेय ने बताया कि एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने संदीप शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,मामले का स्क्रीनशॉट और यूआरएल की जांच की जा रही है,मामले की पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।