धर्म नगरी के गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का हुआ भंडाफोड़ छापेमारी में 03 महिलाएँ और 02 पुरुष दबोचे, मुख्य सरगना हुआ फरार, तलाश जारी


28 जून। सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर धर्म नगरी में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस द्वारा एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत दो पुरुष को गिरफ्तार किया है जबकि देह व्यापार का मुख्य सरगना फरार हो गया जिसकी पुलिस को तलाश जारी है।

शुक्रवार को धर्म नगरी हरिद्वार के सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर धर्म नगरी हरिद्वार के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार की सूचना को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार के निर्देश पर AHTU टीम द्वारा छापा मारा गया।

इस छापेमारी के दौरान मौके से 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जबकि मुख्य संचालक गौरव राजपूत निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में सामने आया कि गौरव राजपूत ही इस रैकेट का मुख्य सरगना है, जो विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलवाकर देह व्यापार कराता था। बताया गया कि ग्राहकों को भी वह स्वयं फोन के माध्यम से बुलाता था और दिल्ली गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर इसे देह व्यापार का अड्डा बना रखा था।

छापेमारी के दौरान मौके से नकद धनराशि व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

यह भी खुलासा हुआ कि गौरव का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय है।

इस संबंध में थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फरार आरोपी गौरव राजपूत की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *