ऋषिकेश 23 मई। बीती रात ऋषिकेश थाना की श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंर्तगत भट्टोवाला में कुछ लड़कों द्वारा दो स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि बीती गुरुवार की रात्रि
10:30 को चौकी श्यामपुर क्षेत्र के अंर्तगत भट्टोवाला में कुछ लड़कों द्वारा दो स्थानीय निवासी हरीश रावत पुत्र किरपाल सिंह व चंद्रशेखर राणा के साथ मारपीट की गई थी जिनका वीडियो सोसल मीडिया पर वाइरल हो रखा है।
उक्त घटनाक्रम में हरीश रावत द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जांच पडताल करने पर उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी श्यामपुर द्वारा टीम बनाकर CCTV कैमरों को चैक करते हुए संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए निम्नलिखित आरोपियों -1- राघव दिवाकर पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी मकान नंबर 566 आवास विकास कॉलोनी निकट रिलायंस टावर IDPL कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादू उम्र 19 वर्ष।
2- अंकुश कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी गली नंबर 5 स्टेडियम आवास विकास निकट LIC ऑफिस के सामने कोतवाली IDPL ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष।
3- संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी IDPL कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष।
4- साहिल रजा पुत्र मुशाहिद राजा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी IDPL कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 21 वर्ष।
5- हरीश थापा उर्फ हैरी पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गुलरानी रुषा फार्म श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेष जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको जल्द ही कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Leave a Reply