ऋषिकेश 17 मई । कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली, चोरी करने वाले 02 आरोपियों को चोरी की गयी ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि दि0-16.05.2025 भगत सिह प्याल S/0 मंगल सिह प्याल निवासी – गली न0 10 अमित ग्राम ऋषिकेश जनपद देहरादून M-9045475355 ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 15.05.2025 को उसके द्वारा अपना टैक्टर नम्बर UK14CA-1729 व ट्रोली नम्बर UK14CA1744 के साथ शाम को अपने घर के बाहर खडा किया जो कि दि0-16.05.2025 को देखा तो उसकी ट्रेक्टर ट्रॉली वहां से गायब थी
इसके संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में तहरीर दी गई जिसके आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस द्वारा जांच करने पर गठित पुलिस टीम द्वारा आईडीपीएल ग्राउन्ड के पास से 1- आदित्य गुंरग S/O मनबहादुर गुरूंग R/O चन्द्रभागा पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, 2- दीपक कुमार प्रजापति S/O राकेश प्रजापति R/O गली नं. 05 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष को चोरी की गयी ट्रैक्टर 01- टैक्टर(स्वराज) नम्बर UK14CA-1729 व ट्रोली नम्बर UK14CA1744 के साथ गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply