गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय टप्पेबाज 10 सदस्यों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 12 मई । ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय टप्पेबाज के 10 सदस्यों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी समेत सामान बरामद किया है 

उत्तराखंड में चारा धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने हेतु ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं, काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है, जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के घाट पर स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं ।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस दौरान कोतवाली ऋषिकेश में दो भिन्न-भिन्न तहरीर/सूचना प्राप्त हुई।
1- अमित कुमार जाटव पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गंगानगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने दोस्त विकी पुत्र अशोक कुमार निवासी कुमार बड़ा ऋषिकेश के साथ दिनांक 11 मई 2024 को त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए आये थे, उनके द्वारा अपने कपड़े उतार कर घाट की सीढ़ियों में रखकर स्नान करने के लिए गए और स्नान करके वापस आने पर उनकी पैंट के अंदर से ₹7000, उनका आधार कार्ड तथा उनके दोस्त विक्की की जींस पैंट के अंदर से उसका आधार कार्ड व काले रंग की नॉइस कंपनी की स्मार्ट वॉच को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया था।
2- अंकुर बिश्नोई पुत्र वाई के बिश्नोई निवासी मधु विहार जमालपुर कला हरिद्वार के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह दिनांक 11 मई 2024 को त्रिवेणी घाट स्नान करने के लिए आये थे, इस दौरान त्रिवेणी घाट शिव मूर्ति के पास गंगा जी में स्नान करने के दौरान उन्होंने अपने कपड़े व सामान घाट पर बनी सीढ़ियों पर उतरकर रख दिए, इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका काले रंग का पिट्ठू बैग किपलिंग कंपनी, जिसमें एक मोबाइल फोन विवो कंपनी, एक नीले रंग की जींस की पेंट, जिसमें ₹6000 नगद, उनका आधार कार्ड व एक हाथ की घड़ी थी, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। 

प्राप्त दोनो लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई  जांच के दौरान एवं 12 मई 2024 को उक्त घटनाओं से संबंधित 05 अभियुक्तो को नाव घाट के पास से तथा अन्य 05 अभियुक्त

1-लालचंद पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष
2-राम शंकर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 49 वर्ष
3-रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी ग्राम दुल्हापुर वनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष
4-घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम वनकरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
5-कैलाश नाथ पुत्र चतुर्गुण निवासी ग्राम वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष
6-राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय ननकू प्रसाद निवासी ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष
7-रघु लाल पुत्र स्वर्गीय रामसाल निवासी ग्राम मनचैदपुरवा जिगना बाजार थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 51 वर्ष
8-श्रवण कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम गायत्री नगर मनकापुर थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 62 वर्ष
9-सत्रोहन पुत्र जीवधर निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 47 वर्ष
10-कोल्ही पुत्र राम ब्रिज निवासी ग्राम मनचैदपुरवा थाना मानपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश

को रेलवे रोड गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से दोनो घटनाओं से संबंधित

1-कुल ₹13000 नकद (दोनों घटनाओं से संबंधित धनराशि)
2-एक मोबाइल फोन विवो कंपनी
3-एक आधार कार्ड (धारक वादी अंकुल बिश्नोई)
4-एक आधार कार्ड (धारक वादी अमित कुमार जाटव)
5-एक आधार कार्ड (धारक विक्की)
6-एक घड़ी
7-एक पर्स
8-दो जींस की पैंट,  माल बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे सभी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, देश के अलग- अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर वे सभी गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुँच जाते है तथा आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं, इस दौरान वे लोग घाटों तथा भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं तथा मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट लेते हैं और अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।

अपने मरीजो का उपचार करने आए तीमारदारों के सामान ओर ‌हजारों की नकदी की हुई चोरी के बाद राजकीय अस्पताल में मचा हड़कप्प, महिला चिकित्सक का भी हुआ ₹10000 की नगदी के साथ पर्स चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की फुटेज को पुलिस रही है खंगाल



ऋषिकेश ,09 सितम्बर।अपने मरीज का उपचार करवाने आए दो तीमारदारों के राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में सामान के साथ ‌हजारों की नकदी की हुई चोरी के बाद अस्पताल में हड़कप्प मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय में दो लोगों के सामान और नगदी पर उस समय अज्ञात चोरों‌ ने हाथ साफ कर दिया, जब वह अपने मरीज का उपचार करने आए थे, पहली घटना जगमोहन भंडारी निवासी तीमली अपनी गर्भवती पत्नी का उपचार करवाने के लिए आया था, जिसे भर्ती करने के बाद वह लेवर रुम के बाहर सो गया। इस बीच उनका पर्स चोरी हो गया, जब उनकी आंख खुली तो पर्स उनके निकट पड़ा था और उसमें से साढ़े आठ हजार रुपए गायब मिले, दूसरी घटना आशा सुषमा शर्मा के साथ आई एक महिला के साथ घटी जिसका कैरी‌बैग एक युवक द्वारा लेने के बाद दूसरा बैग उसके हाथ में थमा कर फरार हो गया, जिसमें एटीएम कार्ड के साथ लगभग ₹2000 थे, जो बैग महिला को थमाया गया था, महिला ने उसे अपना होने से इनकार करते हुए जब उसे खोला तो उसमें एक मोबाइल नंबर था, जब उस नंबर पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उनका यह बैग 3 दिन पहले अस्पताल से चोरी हो गया था, इससे पूर्व भी महिला चिकित्सक शोभा श्रीवास्तव का भी पर्स चोरी हो‌ गया था,जिसमें लगभग ₹10000 थे । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीनों घटनाओं के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा है, सभी घटनाएं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है पुलिस फुटेज निकालने के बाद जांच में जुटी है।

सेंध लगाकर घर में लाखों के सोने और हीरे के जेवरात और नगदी पर हाथ सफा करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब 12 लाख के जेवरात भी हुए बरामद, हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पर जमानत काट रहा अभियुक्त भी था चोरी में शामिल, दोनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में ऋषिकेश एवं हरिद्वार से जा चुके है जेल



ऋषिकेश 12 जुलाई एसओजी देहात ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा बीती 24 जून को ऋषिकेश स्थित विस्थापित कॉलोनी में हुई लाखों रुपए के सोने व हीरे के जेवरात व नगदी की चोरी करने वाले दो चोरों को 12,00,000 रुपए के सोने के जेवरात सहित गिरफ्तार किया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि सुप्रिया भ्रष्ट पुत्री  विजय सिंह बिष्ट निवासी 77 बी टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 24 जून को वह अपने परिवार सहित गंगोत्री उत्तरकाशी घूमने के लिए गई थी।  अगले दिन 25 जून को उनकी सहेली सोनिया ने फोन कर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं, शायद चोरी हो गई है। फिर वह लोग गंगोत्री से ऋषिकेश वापस आये, देखा तो घर के ताले टूटे हैं समान बिखरा पडा है। चैक किया तो उनकी बहन व उनके सोने और हीरे के सभी जेवरात व लगभग ₹5000 रूपये गायब हैं। जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उक्त मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई कि कैमरे में दिखाई देने वाली विक्रान्ता बाईक पूर्व में पकड़े अभियुक्त के पास भी है जो बहादराबाद जनपद हरिद्वार मे कही रहता है। जिस पर टीम द्वारा हरिद्वार मे फोकस कर वहा के मुखबीर को सुचना दी गयी।
जिसपर मुखबिर की सूचना से सायं दिनांक 11 जुलाई 2023 को ग्राम बौग्लां (बहादराबाद) जनपद हरिद्वार के पास से दो अभियुक्तों किरनपाल उर्फ रिकूं पुत्र घसीटाराम निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार हाल किरायेदार रामकुमार, निवासी निकट रविदास मन्दिर, थाना बहादराबाद हरिद्वार और विजेन्द्र पुत्र जातिराम निवासी ग्राम सलोनीपीर माजरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम बहादराबाद, जनपद हरिद्वार को घटना उपरोक्त से संबंधित करीब 1200000 रुपए के सोने के जेवरात एवम् घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन विक्रांता मोटरसाइकिल नंबर UK08-AP- 4053 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर बरामद सामान के बारे में पूछा तो किरनपाल ने बताया कि साहब हमे नशा करने की आदत है व कोई काम धन्धा न होने के कारण हमें नशे व अन्य जरूरतों की पूर्ति करने में परेशानी होती है, जिसके लिये हम चोरी चकारी कर अपने नशे व अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं।मेरी ससुराल ऋषिकेश में है इसलिये मेरा वहां पर आना जाना लगा रहता है, जिसके चलते मैं आते व जाते समय बन्द मकान देख लेता हॅूं, फिर अपने साथी के साथ आर रात्रि के समय वहां पर चोरी कर माल को औने पौने दाम में बेचकर ठिकाने लगा देते हैं। बीती 24 जून की शाम के समय हम दोनो अपनी इसी मोटर साईकिल से बहादराबाद से ऋषिकेश गये थे।

सांय के समय विस्थापित ऋषिकेश में जाकर हमारे द्वारा देखा कि एक घर पर बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था हमे दिख गया कि घर पर कोई नही है व हम दोनो ने रात्रि का इन्तजार किया व देर रात्रि अंधेरा होने पर हम दोनो ने अपने पास पहले से ही रखे सरिये के टुकड़े से दरवाजों के लॉक तोड़कर अन्दर जाकर ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर वहां से वापस बहादराबाद आ गये थे। सरिये के टुकड़े को हमने रास्ते में ही फेंक दिया था। चोरी की कुछ ज्वैलरी व नगदी को हमने बाजार में मिले अनजान लोगो को औने पौने दाम में बेचकर अपने नशे पत्ते के शौक को पूरा कर दिया था। अब यह ज्वैलरी व पैसे हमारे पास बचे है। सर इससे पहले भी हमने वर्ष 2019 में विस्थापित क्षेत्र में चोरी की थी व पकड़े गये थे।

अभियुक्त विजेंद्र द्वारा बताया गया कि वही पूर्व में कोतवाली हरिद्वार से हत्या के मामले में जेल गया था जिसमें मुझे उम्र कैद की सजा हुई है तथा हाल में जमानत पर बाहर आया हुआ हूं।

ऋषिकेश: धार्मिक स्थलों में टप्पे बाजी करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने किया‌‌ गिरफ्तार



ऋषिकेश ,08 मई । मुनी की रेती पुलिस ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में सक्रिय उठाईगिर(टप्पेबाज) गैंग के 8 सक्रिय सदस्यों को‌‌ साडे 14 हजार रुपए ‌के‌ साथ गिरफ्तार कर‌ लिया है।

यह जानकारी थाना मुनिकीरेती प्रभारी रितेश शाह ने देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की धटनायें धटित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिनका गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को चोरी की धटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश निर्गत किये गये ।

जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से विश्लेषण किया गया। उसके बाद4 पुलिस टीमें सादे वस्त्रों में विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गयी। जिसने सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण एवं 1 टीम सर्विलांस हेतु नियुक्त की गयी। गठित टीमों ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर डाटा से प्राप्त 500 मोबाइल नम्बरों के सीडीआर का विश्लेषण किया जिसके आधार पर पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई गैंग चार धाम के तीर्थ स्थलों पर चोरी आदि की धटनाओं के लिये टोली बनाकर आये हुये है।

सूचना पर दयानन्द घाट मुनिकीरेती पर चोरी की योजना बनाते हुये आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे नाजायज चाकू व धटनाओं में प्रयोग वाले उपकरण बरामद हुये।

जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह लोग गोण्डा के निवासी है। जो कि यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है, तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। इस काम के लिए अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है उसे आपस में बांट देते है।

जिन्होंने बताया कि उनके गैंग द्वारा वर्ष 2008 व वर्ष 2017 में भी थाना ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार की धटनाओं को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपियों ने मनोज कुमार पुत्र स्व0 खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा उ0प्र0 ,बाबूराम पुत्र रामअच्छेवर निवासी‌‌ नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,राधेश्याम पुत्र वासुदेव निवासी बस्तीपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,अमृत लाल पुत्र भगवती प्रसाद निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा ,रविन्द्र कुमार पुत्र सदल निवासी- भिटोरा थाना मनकापुर जिला गोण्डा ,अमरजीत पुत्र रामचन्द्र निवासी- वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा , अशोक कुमार पुत्र रामयश निवासी- दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा ,सरोज कुमार पुत्र खेदू प्रसाद निवासी- नकछेदपुरवा थाना मनकापुर जिला गोण्डा बताए गए हैं। जिसे पुलिस ने चाकू और 14500/-रूपये नगद चोरी बरामद की है।