नशे की लत ने अपराधी बनाकर पहुंचाया जेल, चार गिरफ्तार ऋषिकेश में हुयी नकबजनी/वाहन चोरी की 06 अलग-अलग घटनाओं खुलासा चोरी की गयी नगदी, स्कूटी व अन्य सामान हुआ बरामद


ऋषिकेश 20 जनवरी। थाना ऋषिकेश क्षेत्र अतर्गत पिछले कुछ दिनों पूर्व हुई नकबजनी/वाहन चोरी की 06 अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है साथ ही उनसे कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी नगदी, स्कूटी व अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार चारों अभियुक्त नशे के आदी हैं , जो कि नशे की पूर्ति के लिये उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। 

ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 01.01.25 को  प्रदीप कुमार पुत्र भगवान दास नि0 रविदास धाम बापूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर का ताला तोडकर दानपात्र से पैसे चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

वहीं दूसरी घटना दिनांक 17.01.25 को  सरोज मंमगाई नि0 पशुलोक विस्थापित निर्मल ब्लाक ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा घऱ का ताला तोडकर घर के अन्दर आलमारी से पैसे चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

जबकि तीसरी घटना17.01.25 को  अजय मौर्य नि0 नन्दूफोर्म प्रेम प्लाजा मिश्रा काम्पलेक्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर अज्ञात चोरो द्वारा उनकी दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सामान व पैसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

इसी कड़ी में चौथी घटना- दिनांक 18.01.25 को शिकातकर्ता सत्यपाल सिंह नि0 मालवीय नगर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सिगरेट व पैसे चोरी कर लिये है तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

पांचवीं घटना दिनांक 18.01.25 को  ऋषिराम जोशी पुत्र स्व0 गिरधारी लाल नि0 गली न0 10, 20 बीघा ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर से चोरी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

और छठी घटना  दि0 18.01.25 को शिकातकर्ता अभिषेक शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा नि0 गली न0 29 शिवाजीनगर ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी स्कूटी संख्या UK 14 E 0129 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

सभी घटनाओं पर तत्काल कदम उठाते हुए पुलिस की द्वारा गठित की गई टीमों ने दिनांक 19.01.25 को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र से उक्त घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तो 1- आयुष पुत्र लक्ष्मण निवासी नियर आईडीपीएल गेस्ट हाऊस, आईडीपीएल कालोनी, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-23 वर्ष ।
2- लोकेश जाटव पुत्र श्री देवकी प्रसाद निवासी गली न0 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-23 वर्ष,
3- मोहित कुमार पुत्र श्री पृथ्वी सिह निवासी गली न0-5 शान्तिनगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-19 वर्ष
4- राहुल कुमार पुत्र श्री शत्रुघन मण्डल निवासी परशुराम चौक के पास झुग्गी-झोपडी, ऋषिकेश, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वह सभी आपस में दोस्त है तथा नशे के आदि है, अपनी नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं में प्राप्त नगदी में से कुछ पैसे अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये खर्च कर दिये। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जी रही है।

 इन सभी के पास से 

1- 500 रु0 के 04 नोट, कुल 2000 रूपये व एक पैन कार्ड *(मु0अ0सं0 27/25 से सम्बन्धित)*

2- 129 सिक्के 02 रुपये, पचास नोट 10 रु0 कुल 758 रूपये *(मु0अ0सं0 31/25 से सम्बन्धित)*
3- 119 सिक्के 2 रु0, 10 रु0 के 24 नोट , 20 रु0 के 13 नोट कुल 738 रूपये व 02 रसीद मन्दिर परिषद बुकिंग की *(मु0अ0स0-03/25 से सम्बन्धित)*
4- 500 रु0 के 03 नोट व 100 रु0 के 5 नोट कुल 2000 रूपये *( मु0अ0स0-30/25 से सम्बन्धित)*
5- PORTRONICS कम्पनी का ब्लूटुथ स्पीकर रंग काला,एक UBON कम्पनी का ब्लुटूथ स्पीकर रंग काला,एक CYOMI कम्पनी का ब्लूटुथ स्पीकर रंग पीला,एक HITAGE कम्पनी का ब्लुटूथ स्पीकर रंग काला, ERD कम्पनी का पावर बैक माडल न0-PB-10KE 10000mah रंग सफेद,एक EVM कम्पनी का पावर बैक माडल न0-EVM P0208 10000mah रंग नीला *(मु0अ0सं0- 28/25 से सम्बन्धित)*
6- स्कूटी संख्या UK 14 E 0129 (मु0अ0स0-34/25 से सम्बन्धित)

बरामद किया गया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *