Advertisement

ऋषिकेश में हुई चोरी और रायवाला थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी की घटना का हुआ खुलासा, दोनों घटनाओं में कुल चार आरोपी गिरफ्तार


ऋषिकेश 20 जुलाई। ऋषिकेश में हुई चोरी और रायवाला थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी को बरामद करते हुए पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो आरोपी युवक नशे के आदी हैं,जिसके चलते वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। 

रायवाला पुलिस के मुताबिक रायवाला थाना क्षेत्र निवासी महिला बीना रांगड पत्नी युद्धवीर रांगड ने रायवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खैरी कलां में उसका ब्यूटी पार्लर है, जहां से की किसी ने उसकी स्कूटी UK07VX2190 चोरी कर ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी युवकों रोहन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी बद्रीपुर बाजावाला नेहरूकालोनी व राहुल नेगी पुत्र चन्द्र नेगी निवासी ग्राम ब्यासी थाना थैलीसैण जिला पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है जिसके खर्च के लिए वह घर व दुकानों के बाहर खड़े वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।

वही ऋषिकेश पुलिस द्वारा भी शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी किये सामान को बरामद कर चोरी की घटना का खुलासा किया गया है 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दिवाकर सिह रावत S/O  पान सिह रावत निवासी भरत विहार ऋषि गैस एजेन्सी रोड ऋषिकेश जिला देहरादून थाना ऋषिकेश पर तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके कमरे ताला का तोडकर कमरे के अन्दर से सामान चोरी कर लिया है । उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

 ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 19.07.24 को गोलचक्कर आईडीपीएल के पास से दो अभियुक्तो-शैलेन्द्र पुत्र रामकुमार हाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम डूमका जिला शाहजहांपुर ( उ0 प्र0) उम्र 25 वर्ष । और 
सनी कुमार पुत्र अशोक कुमार हाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम दाबकी थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष,  को चोरी किये गये सामान व घटना में प्रयुक्त वाहन जुपिटर स्कूटी सं0 DL55AM-9533 के साथ  नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अकिनभियुक्त काफी शातिर है, जो घटना को अंजाम देकर चुराये हुये सामान को बेचकर फरार होने की फिराक मे थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!