सिंगापुर-कतर-इस्राइल ने बढ़ाए मदद के हाथ, भारत पहुंचे हजारों ऑक्सीजन सिलिंडर-कंसंट्रेटर



पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख खुराकें कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूके से 1350 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे

नई दिल्ली 10 मई । देश में कोरोना वायरस की दूसरी ने कोहराम तो मचाया लेकिन इसी बीच ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी चुनौती रही। पिछले चार दिन से दैनिक मामलों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन रविवार को इनमें हल्की राहत देखी गई है। रविवार को 3.66 लाख दैनिक मामले सामने आए और मौत का आंकड़ा भी गिरा। वहीं आज इस्राइल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भारत पहुंचे। इधर तमिलनाडु में दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूके से 1350 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे।

पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख खुराकें कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंची। सिंगापुर से चला आईएनएस एरावत आज सुबह विशाखापत्तनम पहुंचा। इसमें आठ ऑक्सीजन टैंक और 3,898 ऑक्सीजन सिलिंडर शामिल हैं। गुजरात के अहमदाबाद में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। आज से उत्तर प्रदेश में 11 और जिलों में 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी बीच नोएडा और गाजियाबाद में लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े दिखाई दिए।

तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मंत्रिमंडल में 33 सदस्य शामिल हुए



अनुभवी और वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगम के अलावा करीब 12 नए सदस्य पहली बार मंत्री बने


स्टालिन द्वारा सौंपी गई मंत्रियों और उनके विभागों की सूची को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी थी

 दिल्ली/ चेन्नई(7 मई )। तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने आज चेन्नई में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा मंत्रिमंडल में 33 सदस्य शामिल हुए। इनमें अनुभवी और वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगम के अलावा करीब 12 नए सदस्य पहली बार मंत्री बने। राजभवन की ओर से बताया गया कि स्टालिन द्वारा सौंपी गई मंत्रियों और उनके विभागों की सूची को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी थी।

देश में लगातार दूसरे दिन 4 लाख से अधिक मामले, 3915 लोगों ने तोड़ा दम



पिछले 10 दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है
इस तरह कसे 10 दिन में कुल 36,110 लोगों की मौत हुईं
यानी हर घंटे में 150 लोगों ने अपनी जान गंवाई है

नई दिल्ली 7 मई । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। गुरुवार को भी संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया। गुरुवार को देशभर में कुल 4,14,188 नए मामले सामने आए और 3915 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं, जिनमें 1,76,12,351 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 2,34,083 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है।

वहीं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 36,45,164 है। देश में अब तक 16,49,73,058 लोगों को टीका लग चुका है। पिछले 10 दिनों से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इस तरह कसे 10 दिन में कुल 36,110 लोगों की मौत हुई है। यानी हर घंटे में 150 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 10 दिनों की अवधि में किसी भी देश में मौत का ये सर्वाधिक आंकड़ा है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अमेरिका में 10 दिनों में 34,798 लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील में 10 दिनों में 32,692 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। देश में पिछले 24 घंटे में कुल 4,14554 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बुधवार को 4,12,784 लोग संक्रमित पाए गए थे। 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक की सबसे अधिक मौतें हुईं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला तीखा हमला, कहा जनता का फैसला मानें और हमें काम करने दें



केंद्रीय मंत्री बंगाल आकर सांप्रदायिक दंगो को और आग दे रहे हैं: ममता बनर्जी

दिल्ली/कोलकाता  7 मई  । पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद को संभालते ही ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के फैसले को स्वीकार करें और हमें कोविड के प्रति काम करने दें।

गुरुवार को ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री बंगाल आकर सांप्रदायिक दंगो को और आग दे रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि हम आपसे अब झगड़ा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को सुबह 10.45 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और शाम सात बजे तक केंद्र की ओर से एक पत्र मिल गया। उसमें लिखा गया था कि गुरुवार सुबह केंद्रीय टीम बंगाल पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि क्या कभी केंद्रीय टीम ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी के बारे में जानकारी लेने आई? ममता बनर्जी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि केंद्रीय टीम हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के मामले और दिल्ली, उत्तर-प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में भी इतनी तेजी दिखाती।

ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के बाद हिंसा में मारे गए 16 लोगों के परिवारों को दो लाख रुपये देने का एलान किया है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि इन पैसों से उनका अपना वापस नहीं आ सकता लेकिन इससे परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मृतकों में एक संयुक्ता मोर्चा से थे और बाकी भाजपा और टीएमसी के समर्थक थे। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से अपील की कि अच्छे विचारों को साझा करें। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बहुत सारे फर्जी वीडियोज सर्कुलेशन में है। ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम के भाजपा नेताओं का कहना है कि बंगाल से त्रस्त होकर लोग असम में आते हैं। हालांकि इस पर ममता बनर्जी का कहना है कि जब भी असम में कुछ बवाल मचता है तो वहां के लोग बंगाल की तरफ दौड़ते हैं। ममत बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि जहां भाजपा जीती है, वहीं सबसे ज्यादा हिंसा हुई है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा ‘मन की बात’ नहीं, ‘काम की बात’ करें मोदी



सोरेन नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई

रांची 07 मई । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की। सोरेन ने कहा, ‘बेहतर होता कि प्रधानमंत्री काम की बात करते और काम की बात सुनते।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई, जब मोदी ने सोरेन के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते। सूत्रों ने बताया कि सोरेन नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई। प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई चैनलों के मालिक रहे मतंग सिंह का कोरोना से निधन



नई दिल्ली 06 मई । कोरोना के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता मतंग सिंह का निधन हो गया है। मतंग सिंह की मृत्यु के समय उनकी आयु 58 वर्ष थी। मतंग सिंह ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।मतंग सिंह ने 22 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव का परीक्षण किया था। मतंग सिन्ह पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के करीबी सहयोगी थे, और उनकी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया था।

मतंग सिंह को असम में एक टीवी लेखक के रूप में जाना जाता था। मतंग सिन्ह ने 2000 में इस क्षेत्र पूर्वोत्तर टेलीविजन (लोकप्रिय रूप से NETV के रूप में जाना जाता है) में पहले उपग्रह चैनल की सराहना करते हुए असम और पूर्वोत्तर की शुरुआत की थी। वे 1992 में असम से राज्यसभा के लिए चुने गए और 1994 से 1998 तक संसदीय मामलों में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।
मतंग सिन्ह का जन्म 1962 में असम के तिनसुकिया में एसपी सिन्ह और रानी रुक्मिणी सिन्ह के घर हुआ था। सारदा चिट फंड योजना में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और 28 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी के आरोप में सिंह को 31 जनवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमित के चलते हुआ निधन



देहरादून /दिल्ली 5 मई ।राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमित होने के चलते दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है ।ज्ञात रहे कि चौधरी अजीत सिंह का स्वास्थ्य मंगलवार की रात को बिगड़ गया था ।जिसके चलते उन्हें गुरु ग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था ।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। चौधरी अजीत सिंह लोकसभा के चार बार सांसद रहे हैं ।जिन्होंने केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्री पद संभाले है ।जिनके निधन से उनके समर्थकों में शोक व्याप्त हो गया है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ धरना देते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की



देहरादून/ दिल्ली 05 मई ।पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने धरना दिया । बंसल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर जो प्रहार हो रहा है हम सभी इस विपत्ति काल में बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर प्रजातात्रिंक तरीके से लड़ने के लिए कृतसंकल्प है।बंगाल मे क्यो हिन्दू परिवारो को निशाना बनाया जा रहा है ।उनकी हत्या हो रही है मां बहनों के साथ दुष्कर्म व दुर्व्यवहार हो रहा है।सैकड़ों कार्यकर्ताओं को घर से बाहर रहना पड़ रहा है ।

उन्होंने  सुप्रिम कोर्ट  ओर चुनाव आयोग का संज्ञान लेते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी चुनावी जश्न को मनाने से मना किया है तो पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने पर जश्न के दौरान इस तरह की हिंसा करने पर टीएमसी के कार्यकर्ता क्यों उतारू हो गए हैं। ऐसी स्थिति में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने  राष्ट्रपतिं से बंगाल मे राष्ट्रपति शासन की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ है  राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नडडा के बंगाल पहुंचने पर उनके धरने का मंच तोड़ दिया गया यह बहुत चिंता जनक है ।
सासंद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आराजकता चरम पर है  वहां पर तुरंत लोकतंत्र स्थापित हो।।कार्यकर्ताओं की शहादत को शत-शत नमन करते हुए कहा कि वह व्यर्थ नहीं जाएगी, हम उनकी विचारधारा की लड़ाई निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएंगे।

सासंद ने कहा कि गृह मंत्री माननीय अमित शाह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्यपाल  व चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है । माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सरकार देश मे कही भी आराजकता नही फैलाने देगी।कोरोना संकट काल मे टीएमसी कार्यकर्ताओं का यह व्यवहार घोर निन्दनीय है,ममता बनर्जी  को तुरंत इस पर लगाम लगा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करना होगा। 

 

उत्तराखंड प्रदेश के समस्त शमशान घाटो हेतु पर्याप्त मात्रा मे मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री व वन मंत्री को राज्यसभा सांसद ने फोन कर भेजा पत्र



देहरादून /दिल्ली  05 मई । राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने राज्य के विभिन्न शमशान घाटो पर कोरोना काल मे लकड़ी की भारी मात्रा मे आवश्यकता को देखते हुए कल प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व वन मंत्री हरक सिंह रावत  से अनुरोध किया कि प्रदेश के समस्त शमशान घाटो हेतु पर्याप्त मात्रा में मुफ्त्त् लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।

सासंद नरेश बंसल ने फोन व पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री व वन मंत्री दोनों से संवाद किया ।वन मंत्री हरक सिंह रावत ने समस्या  के समाधान का आश्वासन दिया की प्रदेश के किसी भी शमशान घाट पर लकड़ी कम नही पड़ने दी जाएगी व वन विभाग इसे मुफ्त व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएगा ।

 

कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान, केंद्र की ढील से मर रहे लोग, बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी



राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं

नई दिल्ली 04 मई । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई राज्यों में टीकाकरण अभियान पर वैक्सीन की कमी से ग्रहण लगता नजर आ रहा है।