सिंगापुर-कतर-इस्राइल ने बढ़ाए मदद के हाथ, भारत पहुंचे हजारों ऑक्सीजन सिलिंडर-कंसंट्रेटर

पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख खुराकें कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूके से 1350 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे

नई दिल्ली 10 मई । देश में कोरोना वायरस की दूसरी ने कोहराम तो मचाया लेकिन इसी बीच ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी चुनौती रही। पिछले चार दिन से दैनिक मामलों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन रविवार को इनमें हल्की राहत देखी गई है। रविवार को 3.66 लाख दैनिक मामले सामने आए और मौत का आंकड़ा भी गिरा। वहीं आज इस्राइल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भारत पहुंचे। इधर तमिलनाडु में दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यूके से 1350 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे।

पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख खुराकें कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंची। सिंगापुर से चला आईएनएस एरावत आज सुबह विशाखापत्तनम पहुंचा। इसमें आठ ऑक्सीजन टैंक और 3,898 ऑक्सीजन सिलिंडर शामिल हैं। गुजरात के अहमदाबाद में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। आज से उत्तर प्रदेश में 11 और जिलों में 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी बीच नोएडा और गाजियाबाद में लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!