ऋषिकेश: भाजपा प्रत्याशी की जीत के जश्न का जुलूस के दौरान सभासद ने स्वर्गआश्रम ट्रस्ट के प्रबंधक को जड़ा थप्पड़, प्रबंधक ने कराई एफ आई आर दर्ज



ऋषिकेश-11 मार्च। सत्ता का नशा किस हद तक चढ़कर बोलता है इसकी मिसाल भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद देखने को मिला । ऋषिकेश  से सटे स्वर्गाश्रम क्षेत्र में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर स्वर्गाश्रम क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक जुलूस निकाला गया।

जुलूस के दौरान स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के उप्रबंधक जयेश कुमार झा से सभासद नवीन राणा की कहासुनी हो गई। उस दौरान नवीन राणा ने झा को थप्पड़ जड़ दिया।

मामला बढ़ता देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की तरफ से लक्ष्मण झूला थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई और शीघ्र ही इस विषय को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।

6 वर्षों से सरकारी आवास को ऋषिकेश पार्षद के अवैध कब्जे से विभाग ने कराया खाली -बिना बिजली पानी के कनेक्शन कर रहा था सरकारी सुविधाओं का उपभोग



विधवा के साथ मारपीट के आरोप में पिछले आठ माह से चल रहा है फरार पार्षद-

ऋषिकेश,08 मार्च ।  पिछले 6 वर्षों से सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे, नगर निगम पार्षद का आवास उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम ने पुलिस की मदद से खाली करा दिया है।

सेवा निवृत्त होने के बाद भी नगर निगम पार्षद शौकत अली सरकारी आवास पर छह साल से काबिज था। जो कि फिलहाल विधवा के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में नामजद आठ माह से फरार है। मंगलवार को विभागीय कार्रवाई के दौरान 8 जुलाई 2021 से बैराज कालोनी ऋषिकेश निवासी विधवा बबीता देवी ने उसके घर में घुसकर मारपीट और उसकी पुत्री की गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में भाजपा पार्षद शौकत अली सहित पांच लोगों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा किया गया था।

घटना के बाद से सभी लोग फरार थे। बाद में पार्षद को छोड़कर अन्य सभी लोग ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। आठ दिसंबर को न्यायालय के आदेश पर बैराज कालोनी स्थित पार्षद के सरकारी आवास सी- 24 पुलिस ने कुर्की की थी। इस घटना के बाद भाजपा संगठन की ओर से शौकत अली को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।

जल विद्युत निगम के सहायक अभियंता अतुल यादव ने बताया कि वर्ष 2016 विभाग में कार्यरत लाइनमैन शौकत अली जल विद्युत निगम से सेवानिवृत्त हो गया था। जिसके बाद सी – 24 बैराज कालोनी स्थित आवास मनोज कश्यप के नाम अलाट हो गया था।

लेकिन शौकत अली ने सरकारी आवास से अपना कब्जा नहीं छोड़ा था। बता दे कि जिस मकान में कब जाकर शौकत अली रह रहा है उसमें ना तो बिजली का और ना ही पानी का कनेक्शन है। जिस पर आज तक विजिलेंस की टीम ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि शौकत अली ने बैराज स्थित नेहरू ग्राम में अपना नया मकान बना लिया था।

विभाग को इस बात की जानकारी मिली की शौकत अली की ओर से फिर से सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया गया था आवाज को कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के यहां विभाग ने आवेदन किया था। पर उन्होंने पुलिस को विभागीय कार्रवाई में प्रयोग करने के निर्देश जारी किए थे।

सहायक अभियंता अतुल यादव एवं पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम सहित पुलिस फोर्स को लेकर बैराज कालोनी स्थित उक्त सरकारी आवास पर पहुंचे। जहां पर घर के भीतर रखा सारा सामान निकाल कर बाहर कर दिया गया। सामान की सुपुर्दगी के लिए पार्षद की पत्नी को मौके पर बुलाया गया।

लक्ष्मण झूला पुल से विदेशी युवक ने लगाई गंगा में छलांग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो –पुलिस घटना से अनभिज्ञ, 



ऋषिकेश,0 6 मार्च ।दो जिलों टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल से एक विदेशी युवक के लक्ष्मण झूला पुल से गंगा में छलांग लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला थाना मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है।

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण झूला पुल के निकट जर्मन बेकरी के सामने पर नशे की हालत में एक युवक पुल के रसों पर उतर गया, और उसके बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी ।इस मामले को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ,और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।

जिस के संबंध में जब दोनों थानों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने इस तरह की कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया है ।जबकि यह मामला शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है।

यूक्रेन- रूस जंग के बीच महफूज ऋषिकेश लौटी छात्रा निशा ग्रेवाल ने महापौर के माध्यम से पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए 25 हजार रूपये, छात्राओं का मुंबई से स्वयं के खर्चे पर ऋषिकेश आने का सोशल मीडिया पर हुआ था ट्रॉल



ऋषिकेश 3 मार्च।  रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भारत के तमाम स्टूडेंट्स भी वहां फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित वतन वापसी के लिए मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है।

गढी श्यामपुर ऋषिकेश में रहने वाली निशा ग्रेवाल , आवास विकास ऋषिकेश में रहने वाली आयुषी राय  और तमन्ना त्यागी यूक्रेन से महफूज लौट आई हैं। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए गये प्रयासों से बची जान के बाद भावुक छात्रा निशा ग्रेवाल के पिता राजकुमार ,माता गीता देवी व भाई पियूष के साथ निशा आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से उनके कैम्प कार्यालय में मिली ओर उनके माध्यम से पीएम राहत कोष में 25 हजार रुपये डोनेट किए ।

बताते चलें यूक्रेन से भारत सरकार द्वारा इन सभी छात्राओं को मुंबई तक सुरक्षित भारत सरकार के खर्चे पर ही ऑपरेशन गंगा के तहत पहुंचाया गया था। और मुंबई से ऋषिकेश तक वह सभी अपने स्वयं के खर्चे पर घर लौटी थी। इस बात पर इन सभी छात्राओं को सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया गया।

आज इस अवसर पर निशा ग्रेवाल व उनके पिता राजकुमार का कहना यही था कि मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा का वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। जिसके तहत इन सभी छात्रों को यूक्रेन से अपने वतन सुरक्षित निकाला जा रहा है।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय स्टूूडेंट्स को सुरक्षित निकालने के लिए शिद्दत के साथ जुटी हुई है। तमन्ना त्यागी के बाद ऋषिकेश की एक और बेटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते सुरक्षित घर लौटी है। यह लम्हा ना सिर्फ उसके परिवार बल्कि हम सबके लिए भावुक करने वाला है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतवासी देश-विदेश हर जगह सुरक्षित है।

इस दौरान चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विपिन पंत,संदीप शास्त्री,रोमा सहगल,विवेक गोस्वामी, मनीष मनवाल,सुजीत यादव,राजीव गुप्ता, राजू शर्मा, गौरव कैंथोला, महेंद्र बर्मा आदि मोजूद रहे।

आखिरकार भारत सरकार को यूक्रेन से उत्तराखंड लौटने पर छात्रों को उनके गंतव्य स्थान तक निशुल्क पहुंचाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी, मुंबई से अपने खर्च पर पहुंची ऋषिकेश की छात्राओं का सोशल मीडिया पर हुआ था ट्रोल, प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ली उच्च अधिकारियों की बैठक



ऋषिकेश 2 मार्च। यूक्रेन से आने वाले भारतीय छात्रों को  उत्तराखंड पहुंचने पर केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को उनके उत्तराखंड में गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए ट्रेन, बस, टैक्सी जिस माध्यम से भी उनकी इच्छा हो निशुल्क राज्य सरकार द्वारा उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था  उत्तराखंड राज्य सरकार को सौंप दी गई है। जिसका सभी खर्च उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा।

बताते चलें उत्तराखंड  ऋषिकेश में कुछ छात्रों द्वारा और उनके परिवार जनों द्वारा शिकायत रही है कि उनको भारत में मुंबई तक तो पहुंचा दिया गया लेकिन उसके बाद का उनके घर तक गंतव्य स्थान का सारा खर्चा उनको खुद उठाना पड़ा था।  

इन्हीं सब बातों का संज्ञान लेते हुए भारत सरकार द्वारा अपने वतन  वापस लौटे उत्तराखण्ड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ई–मेल आई०डी०–[email protected] के साथ-साथ आधिकारिक रूप से सृजित किये गये व्हाट्सअप ग्रुपों पर प्रेषित किये जाने तथा भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के सम्बन्ध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट की जाय, की निःशुल्क व्यवस्था आपके कार्यालय द्वारा की जायेगी। इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वहन किया जायेगा।

इस संबंध में आज प्रभारी मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूक्रेन में उत्तराखण्ड के जो छात्र एवं अन्य नागरिक हैं, उनके परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाय। यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों एवं छात्रों की वर्तमान लोकेशन की जानकारी शासन एवं दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को भी समय-समय पर दी जाय, ताकि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान एम.ई.ए को शीघ्रता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यूक्रेन सीमा से लगे देशों में इंडियन एम्बेसी से भी जानकारी ली जा रही है।

अभी तक उत्तराखण्ड के 282 लोगों की सूचना प्राप्त हो चुकी है, जो यूक्रेन और उसके आस-पास के देशों में फंसे हैं, जिनमें से 33 सकुशल घर वापस लौट चुके हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखण्ड में निवासरत उनके परिवारजनों के मोबाईल नम्बर को जोड़ते हुए 03 व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिला स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरन्तर सम्पर्क बनाये हुए हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से सभी को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रभारी मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने कहा कि दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है।

सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है। यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड के नागरिकों की वर्तमान लोकेशन की जो भी सूचना प्राप्त हो रही है, उन सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाय, ताकि सूचना समय पर स्थानिक आयुक्त कार्यालय एवं एम.ई.ए को भेजी जा सके। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूक्रेन एवं उसके आस-पास के देशों में फंसे उत्तराखण्ड के जिन नागरिकों या उनके परिजनों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है, प्राप्त डाटा के आधार पर उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए टीम भेजी जाय। यूक्रेन से उत्तराखण्ड के सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाने एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जनपद एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

शासन, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उत्तराखण्ड शासन की ओर से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सचिव श्री विनोद कुमार सुमन को नई दिल्ली में नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है।

प्रभारी मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को सकुशल वापस लाने एवं उनकी वर्तमान लोकेशन की जानकारी के लिए राज्य स्तर पर राज्य आपदा परिचालन केन्द्र को सक्रिय किया गया है। इस केन्द्र में सभी जनपदों एवं अभिसूचना विभाग से प्राप्त सूचनाएं आरसी ऑफिस एवं एम.ई.ए को दी जायेगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन, एडीजी इंटेलीजेंस  संजय गुंज्याल, सचिव  एस. ए. मुरूगेशन,  विनोद कुमार सुमन, डीआईजी इंटेलीजेंस श्रीमती निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव सोनकर, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं ए.आरसी  अजय मिश्रा मौजूद थे।

 

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की थे एक जाने-माने कॉमेडियन, जानिए यूक्रेन के राष्ट्रपति के बारे में



ऋषिकेश/दिल्ली 25 फरवरी।  पूरे विश्व में इस समय रूस और यूक्रेन के मध्य हो रही युद्ध की चर्चा हो रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर अभी तक 137 लोगों को अपना निशाना बना दिया गया है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है।  जहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने  अपने सभी नागरिकों को रूस के खिलाफ हथियार उठाने के लिए कह दिया और देश में से सभी तरह के प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

इसी बीच आपको यह बताते चलें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अपने राष्ट्र के एक जाने-माने चर्चित कॉमेडियन थे। जब वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति के तौर पर टीवी स्क्रीन पर दिखे, तब वो एक चर्चित कॉमेडी सिरीज़ में किरदार निभा रहे थे.

लेकिन फिर जीवन ने कला की नकल की और वो अप्रैल 2019 में वास्तव में यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए.

अब वो साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले यूक्रेन के नेता हैं और रूस के आक्रमण का सामना कर रहे हैं.

सर्वेंट ऑफ़ द पीपुल सिरीज़ में उन्होंने इतिहास के एक शिक्षक की भूमिका निभाई थी जो क़िस्मत से देश का राष्ट्रपति बन जाता है. उस विनम्र शिक्षक का भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दिया गया बयान ऑनलाइन वायरल हो गया था।

उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए पारंपरिक रास्ता नहीं अपनाया.

यूक्रेन के मध्य शहर किरीवयी रीह में यहूदी परिवार में पैदा हुए वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से क़ानून की डिग्री हासिल की. लेकिन, वास्तव में वो सफल कॉमेडी के क्षेत्र में सफल हुए.

युवावस्था के दौरान वो रूसी टीवी पर कॉमेडी शो में नियमित तौर पर शामिल हुए. साल 2003 में उन्होंने एक टीवी प्रोडक्शन कंपनी बनाई जो उनकी कॉमेडी टीम केवार्ताल-95 के नाम पर थी. ये कामयाब रही.

उनकी कंपनी ने यूक्रेन के 1+1 नेटवर्क के लिए शो प्रोड्यूस किए. इस कंपनी के विवादित अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की ने बाद में राष्ट्रपति पद के लिए ज़ेलेंस्की की उम्मीदवारी का समर्थन किया.

हालांकि, साल 2010 के दशक में टीवी और फ़िल्मों में उनका करियर बढ़िया चल रहा था. साल 2009 में उन्होंने ‘लव इन द बिग सिटी’ और 2012 में ‘ज़ेवेस्की बनाम नेपोलियन’ फ़िल्में बनाईं।

2014 यूक्रेन के लिए उथल-पुथल का साल था. कई महीनों चले प्रदर्शनों के बाद यूक्रेन के रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से हटा दिया गया. इसके बाद रूस ने क्राइमिया पर क़ब्ज़ा कर लिया और देश के पूर्वी हिस्से में अलगाववादी लड़ाकों का समर्थन किया. यहां अब भी लड़ाई चल रही है.

इन घटनाओं के एक साल बाद ‘सर्वेंट ऑफ़ द पीपुल’ धारावाहिक 1+1 नेटवर्क पर प्रदर्शित हुआ. इसमें वासीली गोलोबोरोडको का एक किरदार दिखाया गया जिसने एक इतिहास टीचर से देश के राष्ट्रपति बनने तक का सफ़र तय किया. किरदार निभा रहे ज़ेलेंस्की ने असल ज़िंदगी में ये कारनामा कर दिखाया.

ज़ेलेंस्की ने अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको को चुनाव में हरा दिया. पोरोशेंको उन्हें अनुभवहीन प्रतिद्वंदी मान रहे थे, बाद में ये अनुभवहीनता ही ज़ेलेंस्की की ताक़त साबित हुई.

ज़ेलेंस्की ने चुनावों में 73.2 प्रतिशत मत हासिल किए और 20 मई 2019 को उन्होंने यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च



ऋषिकेश ,10 फरवरी ।आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च ।गुरुवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के चलते थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए ।

इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक रविकुमार सैनी कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस एवं पैरामिल्ट्री फोर्स बीएसएफ की कम्पनी को साथ लेकर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के ऋषिकेश शहर के मेन बाजार, हरिद्वार रोड, मंडी तिराहा, आवास विकास कॉलोनी, शिवाजी नगर, काले की ढाल आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखना तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना है।

इंडिगो गेट स्मार्ट बस के माध्यम से 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड में चुनाव के लिए मतदाताओं को किया गया जागरुक



ऋषिकेश 9 फ़रवरी। आर एस फाउंडेशन के द्वारा इंडिगो गेट स्मार्ट बस के अंतर्गत और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के अंतर्गत विधानसभा चुनाव के चलते मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत इंडिगो गेट स्मार्ट बस के माध्यम से लोगों को 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को एकत्रित करके उनको रैली ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  इंडिगो गेट स्मार्ट बस में वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिसमे ऋषिकेश क्षेत्र, भोगपुर क्षेत्र के लोगो से मतदान के प्रति शपथ ग्रहण भी करायी गयी। और घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एस आर एफ फाउंडेशन के कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर  विकास द्वारा, ऋषिकेश क्षेत्र की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर , ब्राह्मी तोमर  द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मतदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना जोशी ,गीता पाल ,प्रतिभा गुप्ता, मंजू अग्रवाल ,अंजू देवी, रेखा पोरवाल ,कुसुम, पुंडीर ,लक्खी देवी ,अरे अंजू समल्टी, सीमा आदि थे

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दृष्टिगत पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स ने श्यामपुर क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च



ऋषिकेश 8 फरवरी। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस के द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ  ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है ।

इसी क्रम मे  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण मे  निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश  के नेतृत्व में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस एवं पैरामिल्ट्री फोर्स बीएसएफ की कम्पनी को साथ लेकर  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में खदरी, भल्ला फार्म, चोपड़ा फार्म, लक्कड़ घाट, गुमानीवाला, रूसा फार्म, मनसा देवी आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखना तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना है।

कोटद्वार से भटक कर ऋषिकेश आए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को पुलिस ने परिजनों को सौंपा



ऋषिकेश ,07 फरवरी  ।ऋषिकेश पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व कोटद्वार से भटक कर ऋषिकेश पहुंचे युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि5 फरवरी को श्यामपुर फाटक पर रात्रि चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी श्यामपुर ने एक युवक जो कि संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।

उक्त युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है ,तथा कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से भटक कर ऋषिकेश पहुंच गया है। पूछताछ करने पर पता चला, कि उक्त युवक का नाम पता राहुल नेगी पुत्र जगबीर नेगी निवासी शिवराजपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल है।

उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को चौकी पर सकुशल बिठाकर कोटद्वार पुलिस से संपर्क साध उक्त युवक के परिजनों से संपर्क किया गया| जिसके पश्चात युवक के परिजन चौकी पर आए ,जिन्होंने बताया कि राहुल मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

जो कि बिना बताए घर से निकल गया था ।जिसकी काफी तलाश किया जा रहा था। जो कि भटक कर यहां पहुंच गया है| जिसके बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उसके पिता जगबीर नेगी के सुपुर्द किया गया।