ऋषिकेश,0 6 मार्च ।दो जिलों टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल से एक विदेशी युवक के लक्ष्मण झूला पुल से गंगा में छलांग लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला थाना मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण झूला पुल के निकट जर्मन बेकरी के सामने पर नशे की हालत में एक युवक पुल के रसों पर उतर गया, और उसके बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी ।इस मामले को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ,और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।
जिस के संबंध में जब दोनों थानों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने इस तरह की कोई भी घटना होने से इनकार कर दिया है ।जबकि यह मामला शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है।
Leave a Reply