ऋषिकेश ,22 अक्टूबर । जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्रामलोरसी दोगी पट्टी में एक छात्र ने अपने घर में उस समय पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जब उसके परिजन खेत में काम करने गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:30 बजे थाना मुनि की रेती अंतर्गत ग्राम लोरसी दोगी पट्टी निवासी निवासी, अनुज 17 वर्ष पुत्र गोविंद राम जोकि 11वीं का छात्र था ,ने उस समय अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घर के सभी परिवारजन खेत में काम करने गए थे। जब गोविंद राम खेत से घर लौटे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद देखा तो कमरा अंदर से बंद था, लेकिन घर के दरवाजे में अंदर से कुंडी नहीं लगी थी, तो उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो फांसी के फंदे पर लटका था।
इसके बाद उन्होंने खेत में सभी परिजनों को इसकी सूचना दी और उसके बाद फिर सभी परिजन घर लौटे और उन्होंने उसे फांसी के फंदे से उतार कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार के लिए लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है।
जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दी है । जो कि मामले की जांच कर रही है।