ऋषिकेश 11 अप्रैल। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल मालवीय नगर निवासी एक किशोरी अपने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर आठ मालवीय नगर दुर्गा मंदिर आईडीपीएल ऋषिकेश में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रितू राजभर उम्र 17 वर्ष मूल निवासी ग्राम विकसुकिया, रतनपुरा, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में मालवीय नगर ऋषिकेश में रह रही थी। बृहस्पतिवार की शाम को वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
Leave a Reply