डेढ़ महीने से लापता नाबालिक बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने महिला आयोग अध्यक्ष से लगाई गुहार, पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परीजन परिजनों द्वारा पड़ोस में रहने वाले युवकों पर बहला फुसला कर ले जाने का लगाया आरोप, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान ले पुलिस से अपडेट लेते हुए परिजनों को दिया आश्वासन



ऋषिकेश 21 सितंबर। बीती अगस्त के प्रथम सप्ताह से लापता नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उत्तराखण्ड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से मुलाकात कर गुहार लगाई ।

जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डीआईजी पी रेणुका, सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश को फोन कर इस मामले में तुरंत जानकारी मांगी जिस पर डी आई जी पी रेणुका,  सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश द्वारा उनको नाबालिक लड़की के लापता मामले में अपडेट करते हुए उनको पुलिस की आगे की कार्रवाई के बारे में बताया।

शिवाजी नगर निवासी राम श्रवण द्वारा बताया कि उनकी नाबालिक बेटी बीती 7 अगस्त को लापता हो गई थी उन्हे शक है कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों द्वारा उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गए हैं जिस पर बालिका के परिजनों द्वारा एम्स पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

परंतु डेढ़ महीना बीत जाने के पश्चात भी उनकी बेटी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है जबकि लड़की के पिता का यह भी कहना है कि उन्होंने जिन युवकों पर आरोप लगाया है उनके दुसरे शहर का पता और फोन नंबर भी उनके द्वारा पुलिस को दे दिया गया है लेकिन पुलिस इस पर अभी तक सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है।

जिस पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से भी बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई।

महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तुरंत इस मामले पर सीओ सिटी संदीप नेगी और कोतवाल ऋषिकेश से इस मामले में जानकारी मांगी।जिस पर सीओ सिटी संदीप नेगी व पुलिस उप निरीक्षक दर्शन काला ने बताया कि उक्त मामले में नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार एसओजी की टीमों को रवाना किया जा रहा है। जल्द ही नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी कर ली जाएगी।

महिला आयोग अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं तथा लगातार पुलिस के संपर्क में रहकर इस मामले में अपडेट लेती रहेगी आशा करती है कि बालिका की जल्द ही सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।