23 मई। रोड़ीबेलवाला की झुग्गी झोपड़ी में रह रही 04 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर लाश को रेलवे पटरी के पास फेंकने की घटना से पिछले कई दिनों से हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
उपरोक्त घटनाक्रम के विषय में हरिद्वार पुलिस ने आखिरकार आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज उ0प्र0, हाल पता- गड्डा पार्किंग झुग्गी झोंपडी रोड़ीबेलवाला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को बसेडी रोड लक्सर के पास एक खण्डर से दबोच लिया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि सूरज उर्फ सूरजभान से की गई पूछताछ में वारदात और वारदात की वजह साफ हुई। वर्तमान में गड्डा पार्किंग झुग्गी झोंपडी रोडीबेलवाला में रह रहे आरोपी ने बताया कि वह कुछ समय पहले ही कबाड़ बिनते-बिनते मृतक बच्ची के पिता और मां के संपर्क में आया था। दोस्ती गहराने पर आरोपी अक्सर कबाड़ बेचकर हुई कमाई से राशन व पैसे देता था जिस वजह से उसकी मृतका की मां के साथ नजदीकियां बढ गयी। गांजे की पुड़िया व सलोचन पीकर मदहोश बच्ची के पिता को इस बात से बिल्कुल बेखबर था लेकिन एक दिन अचानक उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और गाली-गलौच मारपीट करते हुए हत्यारोपी को झोपड़ी से बाहर निकाल दिया।
बेइज्जती का बदला लेने के लिए मन में पल रहे गुस्से को छिपाकर आरोपी ने माफी मांगी और रिश्ते सुधार लिये। तैयार प्लान के तहत आरोपी पहले पति-पत्नी को राशन खरीदने के बहाने झोपड़ी से दूर लेकर गया और फिर मौका पाकर अपने पिता की लाड़ली 04 वर्षीय बच्ची को अपने साथ ले गया। रेलवे सुंरग के अन्दर पहुंच जब आरोपी को सही मौका मिला तो उसने बच्ची के गले में बंधे धागे को खींचकर उसे जान से मार डाला।
हत्यारोपी ने इसके बाद अपनी बिग आसपास ही फेंक दी और पहचान छुपाने के लिए टोपी को अपना हथियार बना लिया।
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के पश्चात आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Leave a Reply