मंहत सीता रामदास हिमालय जूनियर हाई स्कूल में आयोजित हुए भाषा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम , बच्चों को उनकी रुचि के हिसाब से ढालकर ही उनको सफल बनाया जा सकता है : डॉ राजे सिंह नेगी



ऋषिकेश ,26 फरवरी‌। ऋषिकेश गंगानगर स्थित मंहत सीताराम दास हिमालय जूनियर हाई स्कूल‌‌ में आयोजित लैंग्वेज कंपटीशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागी बच्चों को ‌पारितोषित भी वितरित किए गए।

सोमवार को विधालय के संस्थापक संचालक मंहत निर्मल दास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी ‌डा राजे नेगी, दिनेश सुंदरियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, एवं लाइफ कोच प्रशांत सिंह, राजीव थपलियाल,ने संयुक्त रूप से दीप‌‌ प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर गढ़वाली, पंजाबी ,कुंमाऊनी सहित अन्य भाषाओं में नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति भी दी गई , जिसने उपस्थिति को मंत्र मुग्ध करते हुए तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

इस दौरान कार्यक्रम में ‌प्रशांत सिंह ने ‌मुख्य‌ वक्ता के रूप में उपस्थित को‌ सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए ‌मन को स्थिर रखना होगा,तभी बच्चे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर राजे सिंह नेगी ने कहा कि बच्चे एक कुम्हार की मिटटी के‌ समान‌ होते है ,जिसे‌‌ उसकी‌ रुची‌ के‌ हिसाब से ढालना होता है‌ तभी‌‌ बच्चों को‌ सफलता तक पहुंचाया जा सकता है।

भाषा प्रतियोगिता में ऋषि, अश्विका , शुभांगम, दीप्ति, सालवी ,अवनी, कविश, परी, अनिरुद्ध  ने प्रतिभाग किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शगुन, सौम्या, शिवांश, दीप्ति आदि ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षाएं दीपिका कोठियाल, प्रियंका त्यागी ,शिवानी, रिंपी ,तुषारिका ,श्वेता ,अंशिका रंजना बिष्ट  भिस्तनीलम नेगी पूजा देवी सहित  विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि काला उपस्थित रहीं ।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश इंटक अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, विनोद सकलानी पार्षद, आशीष रणकोटी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, सहित काफी संख्या में अभिभावक और अतिथि मौजूद थे।