महिला को होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला ने अश्लील विडियो, फोटो लेने और उसके जेवर व  50,000 रुपये लेने का भी लगाया आरोप 



 ऋषिकेश 15नवम्बर । डोईवाला पुलिस ने कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिला महिला को होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर अश्लील विडियो और फोटो बनाये जाने के बाद उसके‌ सोने के जेवर व लगभग 50,000 रुपये लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हासिल की है।

कोतवाली डोईवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को कोतवाली में ग्राम माधोवाला निवासी एक महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि शुभमपाल निवासी माघोवाला थाना डोईवाला देहरादून ने दिनाँक 06‌दिसम्बर‌ 2019 को हर्रावाला में कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसको होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर उसकी अश्लील विडियो और फोटो बनाये गये और उससे सोने के जेवर व नकद लगभग 50,000 रुपये ले लिए।

शुभम पाल ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिवार वालों से अश्लील चैटिंग भी की एवं उसके घर पर पथराव किया, जिससे उसके सास- ससुर को चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने आरोपी शुभमपाल पुत्र गोपालपाल निवासी ग्राम माधोवाला, थाना डोईवाला, जनपद- देहरादून को भानियावाला डोईवाला से गिरफ्तार किया है।

ऋषिकेश: युवती से लगातार शादी का झूठा वादा देकर कर रहा था दुष्कर्म, जबरदस्ती दो बार कराया गर्भपात और युवती की अश्लील फोटो को कर रहा था वायरल, साथ ही जान से मारने की भी दी धमकी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 

ऋषिकेश 28 जून। ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज एक युवक को एक युवती से लगातार शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने,  व दो बार उसका जबरन गर्भपात करने और सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो का वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

थाना ऋषिकेश प्रभारी ने बताया कि पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर आरोपी विनोद राणा पुत्र  जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग के द्वारा पूजा को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारीयो के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा  27 जून 2022 को मुखबिर तंत्र की सहायता से विनोद सिंह राणा पुत्र अजीत पाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई पट्टी तल्लानागपुर थाना माईकोर्ट रुद्रप्रयाग को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने किया बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार



ऋषिकेश, 28 मई  । लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र मैं डेढ़ माह पूर्व एक युवती से दुष्कर्म किए जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक संतोष‌‌ सिंह कुंवर ने बताया कि विगत 30 मार्च को एक महिला निवासी किरमोला थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज छेड़खानी तथा बलात्कार करने के संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर अभियोग पंजीकृत कराया था ,अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था ।

अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था ,अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ‌‌‌‌‌‌‌ पुलिस टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नामजद अभियुक्त किशन चौधरी पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी चंद्र निवासी ग्राम किरमोला थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को क्वालिटी स्टोर नजीबाबाद चौक कोटद्वार के पास से समय प्रातः 8:40 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

ऋषिकेश में बेटी द्वारा अपने पिता पर लगाए गए महीनों तक लगातार दुष्कर्म करने के आरोपों की कोर्ट में सबूतों और बयानों के चलते पिता को किया आरोपों से बरी, इससे पूर्व लड़की के पिता ने लड़की के ही दो दोस्तों पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप, लड़की ने अपने ही दोस्त के साथ शादी कर उल्टा पिता पर ही जड़ दिया था दुष्कर्म का आरोप



ऋषिकेश21मई।  दो वर्ष पूर्व हुई ऋषिकेश में बेटी के द्वारा अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप की घटना के संबंध में सुनवाई करते हुए पॉक्सो कोर्ट ने पिता को बरी कर दिया है, सबूतों के अभाव और बयानों में विरोधाभास के चलते कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।यह मामला ऋषिकेश कोतवाली में 2020 को दर्ज हुआ था।

ऋषिकेश कोतवाली में एक बेटी ने अपने दोस्त को बचाने और चोरी-छिपे शादी भी करने पर, उसी के लिए अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया था, इस मामले में पुलिस ने साल 2020 में लड़की की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और इस मामले का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था, करीब 2 साल तक देहरादून कोर्ट विशेष न्यायाधीश मीना देउबा की अदालत में चला, कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के अनुसार पूरे मामले में 7 गवाह पेश किए गए इसके विपक्ष के दलील को भी कोर्ट ने प्रमुखता से सुना,

वही कोर्ट प्रक्रिया के दौरान इस मामले में आरोप लगाने वाली बेटी के बयानों में कई तरह के विरोधाभासी बातें सामने आई, इस केस में यह भी सामने आया कि कोर्ट ट्रायल के दौरान लड़की ने अपने दोस्त से चोरी छिपे शादी भी कर ली थी,लड़की ने जिस युवक से शादी की है उस पर लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था,इसके बाबजूद भी लड़की शादी के बाद उसी के साथ रह रही है।

यह पूरा मामला जुलाई 2020 का है, ऋषिकेश कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी जिसमें व्यक्ति ने कहा था कि दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, पुलिस ने जब पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो वह अपने बयानों से पलट गई और कहा कि जिन दो युवकों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है उसमें से एक उसका दोस्त और दूसरा प्रेमी है साथ ही लड़की ने प्रेमी से शादी करने की इच्छा भी कोर्ट के सामने जताई थी, इस मामले में हैरान करने वाली बात तब आया जब पीड़िता ने अपने बयान में यह कहा कि उसका रेप उसके दोस्तों ने नहीं बल्कि खुद उसके पिता ने किया है,पीड़िता ने बयानों मे कहा कि उसका पिता कई महीनों से उसके साथ गलत काम कर रहा है, लड़की ने कोर्ट में यहां तक कहा कि उसके पिता उसके दोनों दोस्तों से नफरत करते हैं और उसे फंसाने के लिए उसके पिता ने दोनों युवकों पर आरोप लगाया है,पिता के इन बयानों के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी,

पिछले 2 साल से पूरे केस का ट्रायल देहरादून में चल रहा था,दोनों पक्षों की बहस और सबूतों के आधार पर कोर्ट ने माना कि आरोप लगाने वाली बेटी के बयानों में विरोधाभास है, लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी इसी के चलते उसने अपने पिता के खिलाफ आरोप लगाए, कोर्ट ने सबूतों और बयानों को देखते हुए पिता को संदेश लाभ देते हुए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।

तमंचे की नोक पर पहले किया दुष्कर्म, फिर पंचायत के फैसले के बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक से ही कराई शादी, बाद में युवक के परिजनों द्वारा दहेज की मांग के चलते दोनों पक्षों में हुई मारपीट



20 मई। युवती के साथ तमंचे की नोक पर पहले दुष्कर्म किया गया बाद में पंचायत के फैसले के बाद निकाह और फिर दहेज की मांग के चलते दोनों पक्ष में  मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचा है। दोनों पक्ष की तहरीर पर युवक पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली में एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि बीती 13 अप्रैल को उसके माता पिता उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में गए थे। वो लोग देर रात तक वापस नहीं लौटे। युवती ने बताया कि गर्मी के कारण वह अपने भाई और बहनों के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी। रात में गांव का ही एक युवक घर में घुस आया।आरोप है कि युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुराचार किया। जब युवती के परिजन घर पहुंचे तो युवती ने यह बात उनको बताई। इस पर परिजनों ने युवक के घर जाकर विरोध किया।

बाद में गांव के रसूखदार लोगों की मध्यस्थता में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों का निकाह कर दिया जाएगा। तारीख तय होने के बाद 16 मई को दोनों का निकाह कर दिया गया। 17 मई को निकाह को रजिस्टर्ड करवाने की तैयारी होने लगी। युवती के अनुसार इस दौरान युवक के परिजनों ने निकाह पंजीकृत करवाने से पहले पांच लाख रुपये की नकदी और बाइक की मांग कर डाली। पीडि़ता के अनुसार उसके परिजनों ने युवक व उसके परिजनों से इस संबंध में बात करनी चाही। इस पर युवक और उसके परिजनों ने उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। मारपीट में युवती के परिजनों को चोटें भी आई हैं।

पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर नामजद 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में दानिश, राफा, इदरीस, पप्पू, फारूक, नाजिम, प्रमोद तथा अशोक के नाम शामिल हैं। मामले में मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि 8 नामजद आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी को सौंपी गई है।