ऋषिकेश, 28 मई । लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र मैं डेढ़ माह पूर्व एक युवती से दुष्कर्म किए जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि विगत 30 मार्च को एक महिला निवासी किरमोला थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज छेड़खानी तथा बलात्कार करने के संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर अभियोग पंजीकृत कराया था ,अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था ।
अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था ,अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नामजद अभियुक्त किशन चौधरी पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी चंद्र निवासी ग्राम किरमोला थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को क्वालिटी स्टोर नजीबाबाद चौक कोटद्वार के पास से समय प्रातः 8:40 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
Leave a Reply