ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे का सामान लेकर जा रहा ट्रॉला खाई में गिरा,  ट्राले‌ में तेज विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत



ऋषिकेश,20अक्टूबर। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवप्रयाग के निकट सड़क दुर्घटना में रेलवे का सामान लेकर जा रहे एक ट्रॉले के भागीरथी पुल से पहले खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

खाई में गिरते ही ट्राला में भी तेज विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई ।

देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात नंबर का ट्रॉला जनपद टिहरी के मलेथा से रेलवे के सामान लेकर सौड़ पौड़ी जा रहा था। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत अचानक ट्रॉला भागीरथी पुल से पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

जिसमें ट्रॉले का चालक छिटककर वाहन से दूर जा गिरा। जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ट्रॉले के खाई में गिरते ही उसमें भी तेज विस्फोट के साथ आग लग गई।

सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने के इंस्पेक्टर देवराज शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी देकर क्षेत्र में निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के अधिकारियों और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया।

अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने खाई में उतरकर ट्रॉले के चालक का शव खाई से बाहर निकाला।

इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश भरतपुर निवासी प्रमोद के रूप में हुई है।

जिसका शव पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है

। घटना की जांच की जा रही है। रेलवे और एलएनटी कंपनी के अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं।

ऋषिकेश स्थित कोयल घाटी में रोडवेज की बस ने 24 वर्षीय युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत, मुकदमा हुआ दर्ज



ऋषिकेश 10 अगस्त। ऋषिकेश स्थित कोयल घाटी में अज्ञात रोडवेज की बस द्वारा एक 24 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके संबंध में मृतक के छोटे भाई द्वारा आज कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना ऋषिकेश में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 रोशन लाल पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम अदीन अनरिया कोट जिला अल्मोड़ा ने कोतवाली ऋषिकेश में आकर आज एक लिखित तहरीर  दी कि कल 9 अगस्त 2022 को कोयल घाटी पर रोशन लाल के छोटे भाई 24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम अदीन अनरिया कोट जिला अल्मोड़ा को अज्ञात रोडवेज बस द्वारा तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

ऋषिकेश : ट्रक की चपेट में आकर चंद्रेश्वर नगर निवासी बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत ,ट्रक चालक हुआ फरार



ऋषिकेश, 27 जुलाई ।  एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने ट्रक चालक की खोज प्रारंभ कर दी है। रायवाला थाना प्रभारी पुजारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायवाला पर सूचना दी गयी कि रायवाला थाना क्षेत्र मे एस.वी.आई. बैंक के पास एक ट्रक ने वाईक सवार को एक्सीडेन्ट कर हरिद्वार की तरफ भाग गया है।

सूचना पर संबंधित क्षेत्र की चीता व बीट अधिकारी घटनास्थल पर पंहुचे, और ट्रक की चैकिंग हेतू जरीये कन्ट्रोल के माध्यम से जनपद हरिद्वार को सूचित किया गया ।घटनास्थल पर पंहुचने पर पाया कि बाइक सवार की एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गयी है ।

मृतक के पास से बरामद पहचान पत्र मे मृतक का नाम दिवाकर पांडे पुत्र दशरथ पांडे निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र -28 वर्ष अंकित है ।

मृतक के परिजनों को घटना के संवध में अवगत करा दिया गया है।पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु हरमिलाप हास्पिटल हरिद्वार भिजवाया गया है । मृतक के परिजन अस्पताल में मौजूद हैं ।पुलिस एक्सीडेंट करने वाले ट्रक की चैकिंग कर रही है 

ऋषिकेश आ रही बस चीला बैराज रोड पर हुई हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर पलटी , बस के शीशे तोड़कर गंभीर रूप से 24 घायलों को निकाला गया, कुल 35 लोग थे सवार



ऋषिकेश 21जुलाई।  ऋषिकेश आ रही रोडवेज की एक बस आज सुबह हादसे का शिकार हो गई, चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस टनकपुर से ऋषिकेश आ रही थी,  बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिसमें से 24 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला, और हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

बस में  कुल 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 24 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 24 यात्रियों को बाहर निकाला। बताते चलें आजकल हाईवे की जगह चंडी घाट से चीला बैराज होते हुए रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं।

केदारनाथ से ऋषिकेश आ रही बस ऋषिकेश के नजदीक अनियंत्रित होकर पलटी , एक की मौत 13 घायल -बस में महाराष्ट्र के 31 लोग सवार थे



 

ऋषिकेश 18 जुलाई ।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना देवप्रयाग क्षेत्र के ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ कोडियाला मैं रविवार की देर शाम ‌बस के सड़क पर पलट ‌जाने के परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई, और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस में कुल 31 लोग‌ सवार थे।सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है जिसमें राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है थाना देवप्रयाग प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार एक बार केदारनाथ से दर्शन कर वापस ऋषिकेश लौट रही थी जिसमें सभी 31 यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे अचानक देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ियाला मैं बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

जिसमें सवार न्यू मुंबई निवासी 25 वर्षीय संदेश काशी नाथ पुत्र भगत नाथ की मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची, आपदा प्रबंधन की टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें से 13 लोगों को ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया जिसमें 5 लोगों को एक निजी अस्पताल में उतारे को भर्ती कराया गया तो वही 8 लोगों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।

जिनके नाम मृतक संदेश भगत 25 वर्ष पुत्र काशीराम निवासी रायगढ़ पनवेल, नबी मुंबई महाराष्ट्र शिवनाथ पाटिल (53 वर्ष) पुत्र बसंत, रसीता देवी (50 वर्ष) पत्नी अमृत, अश्वनी (36 वर्ष) पत्नी शिवनाथ पाटिल, तनय पाटिल (17 वर्ष) पुत्र वंदन, ऋतिक (32 वर्ष) पुत्र शरद, संजना पाटिल (40 वर्ष) पत्नी वंदन पाटिल, पंकज (24 वर्ष) पुत्र अनिरुद्ध, रतिक (22 वर्ष) पुत्र शरद सभी निवासी पनवेल, रायगढ़, नबी मुंबई महाराष्ट्र को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि पंकज मातरे (24 वर्ष) पुत्र अमृत, ओछला (63 वर्ष) पत्नी आत्माराम, नीतू (36 वर्ष) पत्नी हरीश, श्रीकांत पाटिल (36 वर्ष) पुत्र सीताराम, सचिव (33 वर्ष) पुत्र सीताराम व बादल (26 वर्ष) पुत्र सुनील पाटिल सभी निवासी पनवेल, रायगढ़, नबी मुंबई महाराष्ट्र को देहरादून मार्ग स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में घायल अन्य लोग को मौके पर ही उपचार दिया गया।

ऋषिकेश: घर की छत पर सो रहे युवक की नींद में गिरने से हुई मौत



ऋषिकेश, 01जुलाई‌। घर की छत पर सो रहे एक युवक की छत से नीचे गिर जाने के बाद उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई है। रायवाला थाना प्रभारी हरीश पुजारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह‌7:30 बजे थाना रायवाला पर एम्स चौकी पर तैनात‌‌ विकास के माध्यम से सूचना दी गयी कि रायवाला खरोला प्लाट पर एक व्यक्ति रमेश सिंह खरोला पुत्र कुशाल सिंह खरोला निवासी खरोला प्लाट सैनिक कालोनी रायवाला अपने घर की छत से नींद में नीचे गिर‌कर घायल हो गया है।

जिसको घायल अवस्था में परिजनों ने 108एम्बुलैन्स के माध्यम से एम्स हास्पिटल ऋषिकेश पंहुचाया गय़ा है जिसको उपचार के दौरान मृत्यु हो गई ओर चिकित्सकों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया है।
सूचना पर उप निरीक्षक नीरज त्यागी ने उक्त मृत शरीर का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा दिया ‌‌‌‌है । जिसकी जांच की जा रही है।

उत्तराखंड दुखद समाचार: यमुनोत्री मार्ग पर यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में, दुर्घटना में 15 यात्रियों के मौत: सूत्र, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से लगातार संपर्क में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 5 जून। उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम मार्ग में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर जाने की खबर मिली है । सूत्रों की माने तो जिसमें करीब 15 यात्रियों के दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिला है। 

बताते चलें  यमुनोत्री मार्ग में आज शाम एक बस दुर्घटना में कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस जो की यमुना नदी की ओर खाई में गिरी है उसमें करीब 27 यात्री होने बताये जा रहे हैं। बस करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरी, सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार दुर्घटना में 15 यात्रियों की मृत्यु बताई जा रही है।

आपदा प्रबंधन के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बस में सभी मध्य प्रदेश के यात्री हैं। बस संख्या यूके-04 1541 बताई जा रही है जो कि नौगावँ वे रिखाऊ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना स्थल पर एसडीआरफ की टीम का रेस्क्यू जारी है।

देश के गृहमंत्री ने अमित शाह ने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दुर्घटना के संबंध में बातचीत की है जिसमें उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए दुख प्रकट किया है।