ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे का सामान लेकर जा रहा ट्रॉला खाई में गिरा,  ट्राले‌ में तेज विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत


ऋषिकेश,20अक्टूबर। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवप्रयाग के निकट सड़क दुर्घटना में रेलवे का सामान लेकर जा रहे एक ट्रॉले के भागीरथी पुल से पहले खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

खाई में गिरते ही ट्राला में भी तेज विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई ।

देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात नंबर का ट्रॉला जनपद टिहरी के मलेथा से रेलवे के सामान लेकर सौड़ पौड़ी जा रहा था। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत अचानक ट्रॉला भागीरथी पुल से पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

जिसमें ट्रॉले का चालक छिटककर वाहन से दूर जा गिरा। जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ट्रॉले के खाई में गिरते ही उसमें भी तेज विस्फोट के साथ आग लग गई।

सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने के इंस्पेक्टर देवराज शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी देकर क्षेत्र में निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के अधिकारियों और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया।

अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने खाई में उतरकर ट्रॉले के चालक का शव खाई से बाहर निकाला।

इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश भरतपुर निवासी प्रमोद के रूप में हुई है।

जिसका शव पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है

। घटना की जांच की जा रही है। रेलवे और एलएनटी कंपनी के अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *