यात्री वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत, एक युवती गंभीर रूप से घायल, मृतक एक ही कॉलेज के स्टूडेंट्स



4 मई। शनिवार की सुबह एक यात्री वाहन के  गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह बड़ा हादसा मसूरी के पास हुआ है।  मृतक दून के ही एक कॉलेज के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी-देहरादून रोड स्थित चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन घायल हुए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक आईएमएस कॉलेज देहरादून के छात्र छात्रा थे जो रात मसूरी में ही रुके थे और सुबह लौटते वक्त ये हादसा हो गया। वहीं हादसे में घायल हुई युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जांच की जा रही है।

चीला बैराज रोड पर हुई दर्दनाक दुर्घटना  जीप का टायर फटने से वन विभाग रेंजर दरोगा सहित 4 लोगों की मौत, महिला वार्डन सहित दो लापता, जीप में कुल 10 लोग थे सवार, अन्य 4 लोगों का एम्स में उपचार जारी



ऋषिकेश ,08 जनवरी। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फट जाने के परिणाम स्वरूप जीप के पेड़ से टकरा जाने पर चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित  4लोगों की घटना स्थल पर मौत हो जाने का सनसनीखेज समाचार मिला है।

जीप में 10 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें एक महिला वार्डन सहित दो लापता बताए जा रहे हैं जबकि चार अन्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जिन्होंने जीप के अंदर से ‌ चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्ड़ियाल, ‌वन दरोगा‌, सैफ अली डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानि,कुलराज सिंह को बाहर निकाला जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

जबकि एक महिला वार्डन अलोकी सहित दो लोग लापता हैं आशंका जताई जा रही है की टक्कर लगने के बाद महिला वार्डन आलोकी  और अन्य एक गंगा नदी में गिर गए हैं जबकि अन्य चार को घायल अवस्था में उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

। जिनकी शिनाख्त की जा रही है। जीप में कुल 10 लोग सवाल बताए जा रहे हैं।

ऋषिकेश स्थित अखंड आश्रम के सामने स्कूटी सवार वाहनो की हुई भीषण भिड़ंत, 1 युवती समेत 2 की हुई मौत, दुर्घटना में अन्य 4 लोगों की स्थिति गंभीर 



ऋषिकेश ,12 नवम्बर । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अखंड आश्रम के सामने दो स्कूटीयों सहित तीन वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो जाने के उपरांत एक युवती की घटना स्थल पर व 1 अन्य युवक की एम्स में मौत हो गई।

और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अखंड आश्रम के सामने तीन  वाहनो में ‌से तेज गति से आ रही एक स्कूटी सवार कि सामने से आ रही स्कूटी पर सवार  आवास विकास कॉलोनी निवासी अंजली की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें अंजली की घटना स्थल पर मौत हो गई , जबकि काले  की ढाल निवासी‌ ऋतिक‌ की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृत के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे का सामान लेकर जा रहा ट्रॉला खाई में गिरा,  ट्राले‌ में तेज विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत



ऋषिकेश,20अक्टूबर। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवप्रयाग के निकट सड़क दुर्घटना में रेलवे का सामान लेकर जा रहे एक ट्रॉले के भागीरथी पुल से पहले खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

खाई में गिरते ही ट्राला में भी तेज विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई ।

देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात नंबर का ट्रॉला जनपद टिहरी के मलेथा से रेलवे के सामान लेकर सौड़ पौड़ी जा रहा था। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत अचानक ट्रॉला भागीरथी पुल से पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

जिसमें ट्रॉले का चालक छिटककर वाहन से दूर जा गिरा। जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ट्रॉले के खाई में गिरते ही उसमें भी तेज विस्फोट के साथ आग लग गई।

सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने के इंस्पेक्टर देवराज शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी देकर क्षेत्र में निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के अधिकारियों और एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया।

अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने खाई में उतरकर ट्रॉले के चालक का शव खाई से बाहर निकाला।

इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश भरतपुर निवासी प्रमोद के रूप में हुई है।

जिसका शव पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है

। घटना की जांच की जा रही है। रेलवे और एलएनटी कंपनी के अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं।

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास और बस और बोलेरो कार की हुई भीषण टक्कर, 2 लोगों की हुई मृत्यु , 7 लोग हुए घायल



ऋषिकेश 01अक्टूबर। : ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रम्हपुरी के पास तपोवन से तीन किमी आगे एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

जिसमें बोलेरो में सवार दो लोगों की मृत्यु का समाचार मिला है वही सात लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय अस्पताल ले जाया गया है।

मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि प्रातः 6:00 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15PA0236 जो हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी तथा एक बोलेरो संख्या UK13TA0583 जो ऋषिकेश की तरफ आ रही थी की आपस में टक्कर हो गई। बोलेरो में कुल 09 लोग सवार थे। जिम दो लोगों की मौत हो गई है।

जो की पिंकी दास पुत्री सोतु दास निवासी1/2C दुर्गापुर प्लेन थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता उम्र 22 वर्ष (मृतक) , तथा दूसरे सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल (मृतक)  है। बाकी अन्य सात लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया है।  घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घायल लोगों के नाम और पते निम्न प्रकार हैं- सिया दास पुत्री सोतु दास निवासी उपरोक्त उम्र 15 वर्ष,सोतु दास पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष,सोमदास पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष ,शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल,शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल,अभिषेक पांडे निवासी मध्य प्रदेश बाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव,लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (ड्राइवर)

आर्टिगा कार नदी के ऊपर बने रपटे से नीचे नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर पलटी, 8 लोगों की मौत की ख़बर



 

उत्तराखंड 8 जुलाई। –  उत्तराखंड में शुक्रवार की सुबह एक दुखद खबर आई है। बता दें कि रामनगर में सुबह भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत होने की खबर है। 8 लोगों के शव बरामद हो गए है। मौके पर रेस्क्यू का काम चल रहा है। घटना रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर ढेला नदी में हुई है, जहां एक आरटिगा गाड़ी जिसमें 9 से 10 सवारी होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह 5 बजे ढेला नदी के ऊपर बने रपटे से नीचे नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर पलट गई। जिसमें से ग्रामीणों और पुलिस टीम द्वारा रेस्कयू कर अभी तक 8 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। जिसमें 1 महिला ज़िंदा निकाला गया तथा 2 पुरूष व 2 महिलाओं के शव भी निकाले गए हैं। अभी भी 1 या दो लोगों के फँसे होने की आशंका है।

ऋषिकेश: कार खाई में गिरी टेलीकॉम कर्मचारी हुआ घायल



 

ऋषिकेश ,05 जुलाई । नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर सोनगढ़ी खाले के निकट एक कार के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप टेलीकॉम में कार्यरत कर्मचारी घायल हो गया। नरेंद्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी ।

कि सोनगढी खाले के निकट एक आल्टो कार यूके जीरो 7 डीएच 9414 अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी,जिसमें एक ही व्यक्ति शीशपाल पुत्र मेवाराम उम्र 38 वर्ष जोकि गजा से देहरादून जा रहा था,बुरी तरह घायल हो गया, सूचना के मिलते ही पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे ।

और रेस्क्यू कर घायल को ‌सड़क पर लाने के बाद सुमन अस्पताल नरेनद्रनगर पहुंचाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति मूल रूप से इटावा का रहने वाला है जो कि गजा में टेलिकाम में कार्यरत है।

ऋषिकेश: सड़क दुर्घटना में घायल युवती की मौत हो जाने के बाद लोगों ने कोतवाली का किया घेराव -पुलिस पर हल्की धाराएं लगाए जाने का लगाया आरोप



ऋषिकेश 12 जून। सड़क दुर्घटना में 17वर्षीय घायल युवती की एक दिन बाद मौत हो जाने के उपरांत स्कार्पियो चालक की न्यायालय से जमानत हो जाने के बाद लोगों ने पुलिस पर मामले में ढिलाई बरते जाने का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह कोतवाली का घेराव किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीती 10 जून को एआरटीओ ऑफिस के समीप स्कार्पियो की टक्कर से टेंपो सवार ईशा (17 वर्ष) पुत्री बृजेश डोभाल निवासी सोमेश्वरनगर और टेंपो चालक निवासी हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। ईशा की बीते शनिवार की सुबह मौत हो गई।

स्कॉर्पियो वाहन चालक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जिसे पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। आरोप है कि पुलिस ने बिना कार्रवाई उसे छोड़ दिया। ईशा की मौत से गुस्साए लोग आज 10:30 बजे कोतवाली का घेराव करने पहुंचे । जहां पुलिस ने उन्हें बताया कि लड़की की मौत हो जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर लिखी गई धाराओं में परिवर्तन कर दिया गया है।

लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को हल्के में लेते हुए धाराएं कम लगाई थी जिसके कारण स्कार्पियो चालक की न्यायालय से जमानत हो गई है।

कोतवाली का घेराव करने वालों में नगर निगम पार्षद राकेश मियां, वेद प्रकाश शर्मा, नगर निगम पार्षद विजय बडोनी , राजेंद्र बिष्ट, राधा रमोला,विक्रम भंडारी, पीडीएस गोसाई विक्रम पोखरियाल, बिना गोसाई, सरोजिनी थपलियाल, लीना घोड़ा मंजू भट, बृजपाल राना ,मनोज संभाल,सरला भट्ट, सुमन देवी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।