खाली सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ढालवाला से आगे भद्रकाली के पास सड़क पर पलटा 


 ऋषिकेश 6 सितंबर। टिहरी गढ़वाल से खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश लौट रहे एक ट्रक के ढाल वाला से आगे भद्रकाली की तरफ मोड़ पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप परिचालक  घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व थाना मुनि की रेती पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल परिचालक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम के समय ट्रक गढ़वाल से  खाली सिलेंडर लेकर वापिस ऋषिकेश आ रहा था, ट्रक ‌खाली सिलेंडर भरा था, जो कि रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिरा, जिसका चालक ठीक है, परिचालक  को हल्की चोट आई है जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है, एस डी आर एफ, व जिला पुलिस मौके पर‌ पहुंची।  जिसमें चालक यशपाल सिंह रावत  निवासी ढाल वाला,ओर परिचालक व मालिक , रणजीत सिंह बिष्ट जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *