ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन गिरा गहरी खाई में , वाहन में सवार एक व्यक्ति ने सड़क पर कूद कर जान बचाई तथा दूसरा खाई में गिरा, खोज शुरू 



ऋषिकेश,0 4 अप्रैल । ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकनीधार देवप्रयाग के पास सब्जी ले जा रहा एक वाहन पिक अप खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 2 व्यक्ति में सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति सड़क पर कूद कर जान बचाई जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ 200 मीटर खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी श्रीनगर सब्जी लेकर जा रहा एक वाहन साकणी धार के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा है।

जिसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत अभियान प्रारंभ कर दिया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वहान में कुल दो सवार थे। जिसमें से एक में सड़क पर कूद कर अपनी जान बचा ली है जबकि दूसरा वहां के साथ ही गहरी खाई में गिर गया है।

जिसकी खोज में एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान प्रारंभ कर दिया है।

मिट्टी पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरा डंपर , चालक हुआ गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश, 0 7 अगस्त‌ । ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर नरेंद्र नगर के निकट ‌‌‌‌‌‌‌‌ मिट्टी पलटते हुए‌ एक डंपर के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप डंपर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक डंपर नरेंद्र नगर स्थित चाचा भतीजा‌ ढाबे के पास डंपिंग ‌‌‌‌‌जोन में एक डंपर मिट्टी पलटते हुए खाई में गिर गया है।जिसकी सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला घटनास्थल पर पहुंचा, जहां उसने डंपर के चालक मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह उम्र 40 वर्ष मूलनिवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल अपने वाहन डंपर UA 07CC 1331 खाई में गिर कर घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि वाहन मालिक का नाम अजय धमांदा बताया गया हैं। घायल चालक को ‌एंबुलेंस से श्री देव सुमन राजकीय अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।

बाइक के सड़क पर रपट जाने से बाइक सवार की हुई मौत , जबकि दूसरा हुआ गंभीर रुप से घायल



ऋषिकेश,13 जून‌ । हरिद्वार मार्ग पर एक बाइक सवार के सड़क पर रपट जाने के परिणामस्वरूप बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को सूचना प्राप्त हुयी कि हरिद्वार छिद्दरवाला मार्ग पर छिद्दरवाला चैक पोस्ट से पहले एक बाईक का एक्सिडेन्ट हो गया है, जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची, तो वाहन UK17L-6867 बुलेट मे सवार दो व्यक्ति पुष्पेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा थाना लक्सर हरिद्वार,अमित पुत्र विजेन्द्र नि0 ढाढेकी अकबरपुर थाना मंगलौर हरिद्वार जिनको घायल अवस्था मे 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया ,जहाँ डाक्टरों ने पुष्पेन्द्र पुत्र बाबूराम को मृत्य घोषित कर दिया , तथा अमित पुत्र विजेन्द्र की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध कारणो की जाँच की जा रही है।

ऋषिकेश: ट्रक में सामान भर रहे व्यक्ति को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, एम्स में हुई मौत



ऋषिकेश,08जुलाई ।  रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी खुर्द क्षेत्र मे एक स्कूटी चालक द्वारा ट्रक मे सामान भर रहे मजदूर को टक्कर मार दिए जाने के बाद घटना मे घायल मजदूर की एम्स में मौत हो गई है।

रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि गुरुवार की देर रात थाना रायवाला की चीता खैरीखुर्द ने फोन के माध्यम से थाने पर सूचना दी गयी कि खैरीखुर्द 20 फुटी रायवाला मे स्कूटी सं0 UK14D-8778 के चालक ने सड़क के किनारे ट्रक मे सामान भर रहे, मजदूर को टक्कर मार कर घायल कर दिया गया है।

घायल मजदूर का नाम समीर पुत्र खुर्शीद निवासी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र—26 वर्ष बताया गया है ।घटना में घायल स्कूटी चालक व मजदूर को चीता मोबाइल द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया । जहां घायल मजदूर की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।

ऋषिकेश: सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के विरूद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ कार चालक भी हुआ घायल 



ऋषिकेश,08 जुलाई ।रायवाला क्षेत्र मे एक ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से सडक किनारे खडी कार को टक्कर मार कर चालक को घायल व कार को क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार को प्रमोद कुमार फतेहलाल फेस 2 शिवलोक कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार ने दी गई एक तहरीर ने कहा कि प्रातः5.40 सुबह वह पर अपनी कार नम्बर UK07DM-5899 से हरिद्वार से ऋषिकेश जाते हुए मोतिचूर फ्लाई ओवर रायवाला की ओर कुछ देर के लिये सडक किनारे अपनी कार खडी कर खड़ा था

कि तभी पीछे से हरिद्वार की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर DL1LW-2294 द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरी कार पर पिछे से जोरदार टक्कर मार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया , जिसमें उसे भी चोट आयी है । जिसकी शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषिकेश: बिजली के करंट से झुलसा मजदूर, हालत हुई गंभीर



ऋषिकेश,0 8 जुलाई। एक मजदूर के निर्माण कार्य के दौरान सरिया उठाते हुए सरिये के बिजली के तार से छू जाने के कारण मजदूर बिजली के करंट से से झुलस गया।

राजकीय चिकित्सालय चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह चंद्रभागा निवासी विक्रम समोदर 32 वर्ष पुत्र अशोक समोदर चंद्रभागा में चल रहे ,निर्माण कार्य के दौरान सरिया उठाकर निर्माण कार्य स्थल पर रख रहा था। कि अचानक सरिया बिजली के तार से छू गयाा, जिससे विक्रम बिजली का करंट लगने से झुलस गया।

जिसे उसके साथी उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है।

ऋषिकेश: विद्युत पोल से टकराया ट्रक विद्युत व्यवस्था हुई ठप्प



ऋषिकेश,0 5 जुलाई ।  ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित कारपोरेशन बैैंक के निकट एक ट्रक के बिजली के पोल से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप नगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

 उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार की सुबह बिजली के पोल से एक ट्रक से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण विद्युत सुरक्षा भी ठप्प हो गई है।

जिसे ठीक करने के लिए विद्युत विभाग को सूचित कर दिया गया है जो कि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था को सुचारू कर सकेंगे उक्त हादसे में किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है।

ऋषिकेश: बेटी के घर आई मां के अचानक गायब हो जाने के बाद का मां का शव हुआ बैराज से बरामद 



 

ऋषिकेश ,19 जून। बेटी के घर आई मां के अचानक गायब हो जाने के बाद थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत एस डीआर एफ ने रविवार को पशुलोक बैराज से बुजुर्ग मां का शव बरामद कर लिया है। बुजुर्ग मां कल शाम से गायब बताई जा रही थी।

बताते चलें एसडीआरएफ को सूचना मिली कि बैराज में एक शव तैर रहा हैजिस पर ढालवाला से  एसडीआरएफ से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने  डीप डाइविंग टीम को मौके पर रवाना किया जहां‌‌ बैराज पहुंचकर तुरंत डीप डाइविंग टीम ने बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस एम्स पुलिस चौकी इंचार्ज के हवाले किया गया.। इसी बीच थोड़ी देर में महिला के परिजन भी वहा पहुँच गए उन्होंने उसकी शिनाख्त सारा देवी पत्नी कुलानन्द, उम्र 75 वर्ष के रूप में की है।  महिला ‌किमसार अमोला पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है।  बताया जा रहा है कि महिला कल शाम से  घर से गायब   है. जो कि‌ अपनी बेटी के यहाँ आयी हुई थी। पुलिस मामले में महिला के परिजन से पूछताछ कर रही है. महिला को निकालने वाली एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम में ओम प्रकाश,रविन्द्र, शिवम, प्रकाश दानु,और डबास शामिल रहे।

ऋषिकेश: सड़क दुर्घटना में अल्टो कार व मोटरसाइकिल मे हुई भीषण भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत



ऋषिकेश 31मई। एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल व अल्टो कार के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको 108 की मदद से एम्स चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा युवक की प्राथमिक जांच कर मृत घोषित कर दिया गया है। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को कर दी गई है।

थाना रायवाला के प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला को सूचना दी गयी कि कॉलर नंबर 99976 44283 द्वारा बताया गया कि पेट्रोल पंप रायवाला के पास एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है| उक्त सूचना पर तत्काल चीता रायवाला पुलिस  को मौके पर भेजा गया व कॉलर का नंबर दिया गया चीता पुलिस द्वारा कॉलर से संपर्क कर मौके पर गए तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि एक मोटरसाइकिल व अल्टो कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को 108 के माध्यम से एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा घायल व्यक्ति का नाम प्रीतम सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी मकान नंबर 123 नजदीक सरकारी स्कूल कल्लर भीनी 119 हिसार हरियाणा उम्र 52 वर्ष लगभग बताया गया चीता पुलिस द्वारा मौके पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों मोटरसाइकिल सं0 PB64A-3245 व अल्टो 800 कार HR42C-1780 को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया है।

घायल प्रीतम सिंह की को इनसे चिकित्सालय ऋषिकेश में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया है मृतक के पंचायत नामा पोस्टमार्टम कार्रवाई ना वक्त होने के कारण कल समय से करवाई जाएगी , परिजनों से संपर्क कर सूचना दी जा रही है।

 

श्रीनगर से ऋषिकेश बाइक से आ रहे दो युवकों के गहरी खाई में गिरे, एक युवक की हुई घटनास्थल पर ही मौत , जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से हुआ घायल



ऋषिकेश: 18 मई । श्रीनगर से ऋषिकेश बाइक से आ रहे दो युवकों के देवप्रयाग के निकट गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। देवप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12:15 पर एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे 02 युवक सवार थे। देवप्रयाग से 02 किमी0 पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।