मिट्टी पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरा डंपर , चालक हुआ गंभीर रूप से घायल


ऋषिकेश, 0 7 अगस्त‌ । ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर नरेंद्र नगर के निकट ‌‌‌‌‌‌‌‌ मिट्टी पलटते हुए‌ एक डंपर के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप डंपर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक डंपर नरेंद्र नगर स्थित चाचा भतीजा‌ ढाबे के पास डंपिंग ‌‌‌‌‌जोन में एक डंपर मिट्टी पलटते हुए खाई में गिर गया है।जिसकी सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला घटनास्थल पर पहुंचा, जहां उसने डंपर के चालक मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह उम्र 40 वर्ष मूलनिवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल अपने वाहन डंपर UA 07CC 1331 खाई में गिर कर घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि वाहन मालिक का नाम अजय धमांदा बताया गया हैं। घायल चालक को ‌एंबुलेंस से श्री देव सुमन राजकीय अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *