Advertisement

तालाब में युवक के डूबने से घर का चिराग बुझा, साथियों द्वारा बचाने के प्रयास भी रहे असफल, गांव में पसरा मातम


ऋषिकेश, 20 मार्च। बीती देर शाम गदेरे में नहाते हुए तलाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। शनिवार देर सांय गोपेश्वर के अकतोली गौण्डार गाँव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय तालाब में डूबे युवक का शव तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ व ग्रामीणों के सहयोग से बामुश्किल रविवार को निकाला गया। तहसील प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

युवक की मौत से काण्डा गाँव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बता दे कि शनिवार को काण्डा गाँव के ग्रामीण पूजा के लिए गौण्डार गाँव गये थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद वापसी मे देर शाम काण्डा निवासी 29 वर्षीय सन्तोष सिंह अकतोली – गौण्डार गाँव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय अचानक डूब गया। सन्तोष सिंह के डूबने के बाद साथियों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो पाए।

काण्डा गाँव के ग्रामीणों ने सूचना तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा मयफोर्स और गौण्डार के ग्रामीणों घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन रात्रि को सफलता हाथ न लगने के कारण सभी को बैरंग लौटना पड़ा। रविवार को तहसील प्रशासन व दोनों गांवों के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से युवक का शव तालाब से निकाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रधान महावीर सिंह नेगी ने बताया कि सन्तोष सिंह परिवार में अकेला पुत्र था। सन्तोष सिंह के अचानक चले जाने से क्षेत्र व गाँव में मातम पसरा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *