ऋषिकेश, 21 मार्च । ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से अनजान बेटा उसे जगाने के लिए लाश के पास बैठकर सारा दिन रोता रहा, परंतु मां नहीं उठी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भट्टोवाला क्षेत्र में घर के अंदर एक महिला की मौत हो गई हैै, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अपनी माँ के पास बैठा उसका मासूम बेटा आयूष (9) उठाने का प्रयास कर रहा है।
यह प्रयास वर्ष सुबह से कर रहा था। लेकिन माँ नहीं उठी. देर शाम जब बच्चा भूख लगने के कारण रोने लगा , तब पड़ोसियों ने उसकी रोने की आवाज सुनी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर एम्स भेज दिया है. जिसका नाम सीमा थापा 35 वर्ष बताया गया है। पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है. मासूम आयूष से पूछा तो उसने बताया माँ कल सुबह तक ठीक थी दिन से ऐसे ही पड़ी है, मिली जानकारी के अनुसार इस महिला ने पहले भी 21 जनवरी को भी सुसाइड करने की कोशिश की थी. महिला किराए के कमरे में रहती थी, पुलिस मामले में उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
. महिला का पूर्व में पति से तलाक हो रखा था, जानकारी के मुताबिक महिला के पहले पति भी घटना के बाद मौके पर आया था. वर्तमान में पति कहाँ है कौन है इसकी पुलिस जांच कर रही है।
Leave a Reply