Advertisement

चोरी की घटना के अभियुक्त को पुलिस ने चोरी मॆ प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर) के साथ किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 30 मार्च।  2 दिन पूर्व 28 मार्च को आवेदिका वन्दना शर्मा (रमेश तन्दुर वाला) निवासी स्थान हरिपुरकला द्वारा एक लिखित तहरीर थाना रायवाला पर दी गयी थी कि दिनांक 10.02.22 उनके द्वारा वृंदावन जाने के लिये वाहन स्विफ्ट डिजायर (HR 55 न0 )जिसके चालक का नाम शिव था,की बुकिंग की गयी । जिसे उनके द्वारा रात को अपने घर पर ही रोका गया था ।लेकिन चालक सुबह जल्दी उठकर आवेदिका के घर से उसका सामान चोरी कर भाग गया। जिस संबध मे आवेदिका द्वारा 100 न0 पर भी काल कर शिकायत की गयी थी।

 उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष  द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए टीमों को उचित हिदायत देकर क्षेत्र मे रवाना किया गया ।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.03.22 को मोतीचूर फ्लाई ओवर रायवाला पर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान एक स्विफ्ट कार सफेद रंग, जो रायवाला की तरफ से आ रही थी।पुलिस को चैकिंग करता देख कार चालक द्वारा कार को पीछे करने लगा।शक होने पर पुलिस टीम द्वारा भाग दौडकर,घेर घोटकर गाडी को रुकवा लिया । चूंकि उक्त गाडी का नम्बर HR55AA-5518 था ,जो कि थाना रायवाला पर पंजीकृत चोरी के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त की गाडी से मेल खाती थी ।वाहन को रोककर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शिवकान्त कटियार पुत्र रामसेवक कटियार निवासी-185 A न्यू सरपंच कालोनी, सेहतपुर पल्ला,फरीदाबाद , हरियाणा,उम्र-26 वर्ष बताया। जो कि थाना रायवाला पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त है ।

जब  शिवकांत से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा वताया गया कि कुछ दिन पहले जब मैं सवारी छोडकर देहरादून से वापस दिल्ली जा रहा था, तो डोईवाला टोल प्लाजा से पूर्व एक महिला ने मुझे हाथ देकर रोका था, तथा उक्त महिला ने मुझे गाडी ले जाते हुये मथुरा के ले लिये बुक किया था, चूंकि मैं हरियाणा का निवासी हूँ, जिस कारण मेरी मजबूरी को देखते हुये तथा नावक्त होने के कारण उक्त महिला ने मुझे अपने घर पर ही रुकवा लिया था ताकि हम सुबह जल्दी ही मथुरा के लिये निकल सकें । लेकिन जब मैं जल्दी उठा तो इनके घर से मैं एक मोबाइल उठाकर अपनी गाडी लेकर वापस अपने घर हरियाणा चला गया था ।

उपरोक्त अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 मोबाइल OPPO कम्पनी की बरामद हुआ जो कि मुकदमे से संबंधित चोरी का सामान है । जिस पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *